Karan Arjun 2 की कहानी में karan, जो Don firoz dada के Attack से अपने boss Rajnath Thakur को बचा कर लाता है, लेकिन फिर भी उन पर हो रहे Attack की कुछ photos, news channels और social media पर viral हो रही है।
पर जो बात Karan को खटक रही थी, वो थी जिस तरह से सब news channels पर इस खबर को present किया जा रहा था। रातो रात एक successful और Respected businessman, public के लिए एक मसीहा बन गया था। खबर में कहानी बताई जा रही है, जिसमें कैसे एक नेक businessman पर Mafia boss ने drugs की deal accept ना करने की वजह से खुलेआम हमला किया। Public के सामने Rajnath Thakur भगवान बन गया था। Rajnath और Secretary जो हमेशा एक दुसरे से चिपके रहते है जैसे पूरी दुनिया के important decisions इन्हे ही लेने हो, दोनो Tv पर news और लोगो के opinion देखकर खुश होते है।
Karan को जिस बात का शक attack के वक्त हुआ था, जो सच होता नजर आ रहा है। Karan बाहर जाकर Arjun से मिलता है, जो एक business card को हाथ में घुमाए जा रहा है।
Arjun अपने Sunglasses को नीचे करके Karan की तरफ देखकर कहता है,” अंदर तो दोनो बुढ्ढो की party चल रही होगी। ये होते है किस्मत वाले लोग, Mafia से connection मिला, और media ने उन्हे भगवान बना दिया। वैसे तुझे क्या लगता है करण! ये Attack, सच में attack था?”
Karan के doubts, Arjun words में convert कर रहा था। और तब karan उसे बताता है कि अगर attack असली होता तो वो अकेला इतने सारे गुंडो से इतनी आसानी से बचकर नही निकल सकता था, वो भी तब जब उसे किसी को protect करना था। अगर वो लोग वहां से बिना किसी scratch के निकले है तो मतलब Firoz का intention हमें चोट पहुचाने का था ही नही।
Arjun उसकी मन की बात एक बार फिर कहता है,” जिसका मतलब हुआ कि Rajnath Thakur पर हुआ Attack एक bluff यानी धोखा था।”
Karan अपनी pocket मे हाथ डालकर कहता है,” तु तो ऐसे कह रहा है जैसे तुझे पहले से ही इस बारे में पता है!”
Arjun वापस sunglasses को आँखों पर लगाकर कहता है,” अब क्या करूँ मैं हू ही इतना genius. अगर मैने किसी secret investigation agency में Apply किया ना, तो यूँ चुटकीयो में मुझे hire कर लेंगे।”
Karan उसके topic change को ignore करके बुए कहता है,” Arjun, मैं जानता हूँ तु रुछ छुपा रहा है। इसलिए अगर सच नही बाताना तो झुठ भी मत बोल। Pooja doesn’t deserve that.”
Arjun के सामने वो चेहरा आता है, जिसके लिए वो ये सब कर रहा है, जिसका राज़ उसने सबसे छुपा कर रखा है। पूजा भी इस बारे में नही जानती, क्योकी शायद Arjun की कभी हिम्मत ही नही हुई कि वो अपना darkest Secret उसे बता सके।
Arjun और Karan को एक आवाज interrupt करती है। करण Alert मे गाडी के अंदर देखता है कि बुरी हालत में Veeram Thakur पडा है।
तो Arjun मुस्कुरा कर कहता है,” लगता है, जहाँपनाह उठ गए है।”
Veeram दरवाजा खोलता है, उसका पूरे सर से लेकर गर्दन तक पट्टी बंधी होती है। और जिस तरह से वो चल रहा था, उससे जाहिर था की उसकी lower body की हालत भी खराब ही है।
Veeram बाहर खडे होकर Arjun को गुस्से में कहता है,” You!! You are fired!! जब वहां मेरा कचुमर निकल रहा था, तु आराम से खडे होकर देख रहा था।”
तो Arjun कहता है,” छोटे Thakur Sahab ji, मैं तो बस एक driver हूँ, गाडी चलाने के अलावा मुझे कुछ नही आता। और मैने उस वक्त आपकी मदद की होती तो वो लोग मेरी भी पिटाई करती। तो आपको घर वापस कौन लेकर आता, बताओ!! मैने आपके लिए ही तो ये सब किया और आप मुझे ही fire कर रहे है। अगर मैं इतना ही बुरा होता, तो बताओ मैं क्यो तुम्हे hospital ले जाता!”
और Arjun वहां dramatically जोर जोर से रोने लग जाता है। Veeram awkwardly उसे चुप कराने की कोशिश करता है, ताकी उसे पिता ना सुन ले। और कह देता है कि वो अगर चुप होगा तो, उसे fire नही करेगा।
तो Arjun झटके से उसके गले लग जाता है और जहाँ जहाँ उसे चोट लगी है वहा वहा pressure डालता है।
Veeram बडी मुश्किल से Arjun से पिछा छुडाकर जाता है। और उसके जाते ही Arjun चुप हो जाता है।
Karan के चेहरे पर smile होती जो Arjun के चेहरे पर भी आ जाती है।
तो कैसे karan Arjun करेंगे Rajnath का पर्दाफाश?
जानिए हमारी next post में!
Happy reading!!