The Kerala Story

अदा शर्मा स्टारर ‘द केरल स्टोरी’ को पश्चिम बंगाल सरकार ने बैन कर दिया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस बैन को हटाने का आदेश दिया। इसके बावजूद राज्य में ज्यादातर थिएटर मालिक इस फिल्म को चलाने से हिचक रहे थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के करीब एक हफ्ते बाद फाइनली सिंगल स्क्रीन पर फिल्म प्रदर्शित की जा रही है और इसे ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। थिएटर और मल्टीप्लेक्स मालिक कह रहे हैं कि कई हॉल में ‘अगले दो हफ्तों के लिए स्लॉट भर दिए गए हैं’।

थिएटर के अधिकारियों ने कहा है कि वे पहले से बुक किए गए स्लॉट को रद्द नहीं कर पाएंगे और दो या तीन हफ्ते के बाद सुदीप्तो सेन निर्देशित फिल्म की स्क्रीनिंग की संभावना है। हालांकि, बंगाल के अधिकांश हॉल ने ‘द केरल स्टोरी’ को प्रदर्शित करने से इनकार कर दिया है, लेकिन 24 परगना के बनगांव में एक सिंगल स्क्रीन ने फिल्म दिखाना शुरू कर दिया है। उस थिएटर में उनके लगभग हाउसफुल शो हो रहे हैं और दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। दिलचस्प बात यह है कि The Kerala Story के म्यूजिक डायरेक्टर बिशाख ज्योति बोनगांव के रहने वाले हैं और वो ये जानकर बहुत एक्साइटेड हैं कि तमाम विवादों और कथित धमकी भरे कॉल के बावजूद श्रीमा हॉल आखिरकार ‘द केरल स्टोरी’ दिखा रहा है।

बिशाख ज्योति ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मेरे शहर का एक सिनेमा हॉल हमारी फिल्म दिखा रहा है, जबकि बंगाल के ज्यादातर हॉल अभी भी ‘द केरल स्टोरी’ को जगह देने से हिचक रहे हैं। मैंने सुना है कि डिस्ट्रीब्यूटर्स और हॉल मालिकों के फोन आ रहे हैं और कहा जा रहा है कि फिल्म को प्रदर्शित नहीं करें। मुझे लगता है कि केवल श्रीमा ही नहीं बल्कि शायद कुछ अन्य थिएटरों, खासकर सिंगल-स्क्रीन थिएटरों ने भी फिल्म दिखाना शुरू कर दिया है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही इसे पश्चिम बंगाल के कई और हॉल में दिखाया जाएगा।’

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने दावा किया कि उन्हें कई हॉल मालिकों ने जानकारी दी है कि उन्हें धमकी दी जा रही है। उन्हें फिल्म प्रदर्शित नहीं करने के लिए कहा गया है।
लेकिन साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर रोक लगाने के बंगाल सरकार के फैसले पर रोक लगाए हुए करीब सात दिन हो चुके हैं, लेकिन बंगाल के किसी भी हॉल या मल्टीप्लेक्स में यह फिल्म नहीं दिखाई जा रही है.

कोई आधिकारिक प्रतिबंध नहीं होने के बावजूद, ‘द केरल स्टोरी’ राज्य में कहीं भी देखने के लिए उपलब्ध नहीं है। पूछे जाने पर, हॉल मालिक अन्य फिल्मों के लिए पहले से मौजूद स्लॉट बुकिंग को इसका कारण बताते हैं, जबकि मल्टीप्लेक्स मालिकों ने कोई विशेष स्पष्टीकरण नहीं दिया है।

बंगाल में ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर सतदीप साहा फिल्म की रिलीज के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सभी प्रयास व्यर्थ गए हैं। क्योंकि फिल्म दिखाने पर थिएटर मालिकों को खतरा महसूस होता है.थिएटर मालिक अपनी संपत्ति को संभावित नुकसान को लेकर आशंकित हैं, यही वजह है कि वे फिल्म दिखाने से परहेज कर रहे हैं. वे कोई सीधा कारण नहीं बता रहे हैं, लेकिन वे कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। हॉल के मालिक चुप हैं, हालांकि वे फिल्म दिखाना चाहते हैं लेकिन इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। पिछले हफ्ते, फिल्म के निर्माता ने मीडिया से कहा कि वे एक बार फिर अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे क्योंकि फिल्म को कहीं भी नहीं दिखाया गया है।

साथ ही केरल स्टोरी’ बैन पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अब सामने आ गए है जिसमें. उन्होंने कहा कि अगर किसी फिल्म में लोगों और सामाजिक सद्भाव को तोड़ने की ताकत है तो यह बेहद गलत है’
उनका कहना है कि वो अनुराग कश्यप से सहमत है, लेकिन अगर कोई फिल्म या उपन्यास किसी को ठेस पहुंचा रहा है तो यह गलत है। हम दर्शकों या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए फिल्में नहीं बनाते हैं।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘हम लोगों के बीच सामाजिक सद्भाव और प्रेम को बढ़ावा देने के लिए फिल्में बनाते हैं।इसका प्रचार-प्रसार करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस दुनिया में कुछ भी प्रतिबंधित करने लायक नहीं है। लेकिन अगर किसी फिल्म में लोगों और सामाजिक समरसता को तोड़ने की ताकत है तो यह बेहद गलत है।हमें इस दुनिया को जोड़ना है, तोड़ना नहीं है।’ इससे पहले, अनुराग कश्यप ने एक गुप्त ट्वीट में लिखा था, ‘आप फिल्म से सहमत हैं या नहीं, यह प्रोपेगैंडा हो, काउंटर प्रोपेगेंडा, आपत्तिजनक हो या नहीं, लेकिन इस पर प्रतिबंध लगाना गलत है।’ 

आप इस पर क्या कहना चाहेंगे कि क्यों बंगाल में फिल्म ban हटने के बावजूद भी फिल्म को नहीं दिखाया जा रहा है. हमे comment में Jarur बताये, हम फिर मिलेंगे एक नई वीडियो के साथ, तब तक खुश रहें और सेफ रहें. Bye

Manisha Jain

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Dhoom 4 ,Abhishek Bachchan, By Trupti bollygradstudioz.com

Dhoom 4

धूम 4 की हमारी कहानी एक अलग ही मोड ले चुकी है। रणविजय(रणवीर सिंह)-पूर्वी(कृति सेनन) एक साथ काम तो करने लगे हैं, पर दूसरी ओर

Read More »
War 2

War 2

वॉर 2 फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी फिल्म के कुछ सीन को क्रिएट कर चुके है, और अंदर से ये खबर आई थी कि अयान

Read More »

Hera pheri 3

Criminals बने Comedian!   हमेशा ये समझा जाता है कि हर criminal एक मास्टरमाइंड होता है, और हमें लगता है कि कोई criminal जब भी

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​

Get Connected