शराब पीते -पीते Jaswant का दिमाग़ पूरी तरह ख़राब हो चुका था और ऐसे में उसको कोई रास्ता सूझ नहीं रहा था और सोचते सोचते इसलिए अचानक अपने तीसरे दोस्त baldev की याद आयी और उसने झट से उसको फ़ोन लगाया,”hello baldev..baldev..मेरे दोस्त कहा है तू”,Jaswant ने फ़ोन पर चिल्लाते हुए अपने दोस्त को जब बुलाया। “ जी आप कौन?साहब तो बाहर गये है”,baldev के यहाँ से किसी नौकर ने फ़ोन उठाते हुए jaswant की बात का जवाब दिया । “ बाहर गया है ? कोई बात नहीं तुम इसका mobile नंबर दो अभी ,और नौकर ने उसका नंबर Jaswant को दे दिया । इसके बाद mobile पर उन दोनों दोस्तों की बात हुई तो jaswant ने baldev को सारी बात बताई ,”baldev मेरे दोस्त मुझे बचाले आकर ,पता नहीं किस fraud ने मेरी और virender दोनों की सारी property हड़प ली और हमे पता तक नही चला और कल तो मेरे बंगले और office की नीलामी होने वाली है और मैं चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहा” jaswant ने एक साँस में सारी बात कह डाली ।”रुक रुक रुक एक बार..पहले मुझे सारी बात समझने का मौक़ा तो दे ,और baldev ने उससे हर बात और हर घटना की deeply जानकारी ली ,”लेकिन यार एक बात बता आख़िर ही Vicky कौन है ?”baldev ने suddenly उसके बारे में पूछा तो jaswant ने बताया कैसे Virender ने उससे मिलवाया था ause कैसे उसने papers पर sign लिए थे और इतनी बात कहते ही baldev सब समझ गया कि ये चाल सिर्फ़ उस vicky की हो सकती है ।”Jaswant तू tension मत ले,मैं कल सुबह की पहली flight पकड़के तेरे पास आता हूँ”।
उधर Virender को मारने के बाद pratap अपने बेटे Vicky के पास जाता है और वो दोनों आगे की planning करने लगते है ,”vicky बेटा ,मैं नहीं चाहता तुम्हारा नाम किसी भी गुनाह में आगे आये इसीलिए अब जो भी होगा सामने आकर मैं ही करूँगा।” “ नहीं पापा,अपने आज तक एक गुमनाम ज़िंदगी जीं है और मैं नही चाहता आप पर आगे फिर कोई मुसीबत आये “। Vicky ने अपनी पापा की चिंता करते हुए कहा।और ऐसा कहते हुए उसने jaswant के बेटे जोज़ो को अपने plan में शामिल करने का सोचा और है वक़्त उसने अपने किसी आदमी को जोज़ो से मिलने को कहा और उसको अपने पास लाने को कहा ।और कुछ देर बाद ज़ोजो को एक आदमी Vicky के ऑफिस लेकर आया और vicky ने उससे दोस्ती कि नाटक करते हुए एक offer दिया ,”look buddy, मुझे पता है तुम्हारे पापा bank corrupt हो चुके है लेकिन मुझे तुम बहुत अच्छे लगे और जो हो रहा है उसमें तुम्हारी क्या गलती So इसीलिए मैंने सोचा है कि क्यों ना तुम मेरे साथ रहने लग जाओ और तुम अपने बाप के साथ कहाँ भटकते फिरोगे टू मेरे घर में shift हो जाओ”। cool जोज़ो को ये plan काफ़ी पसंद आया और उसने मन ही मन सोचा और कहा ,” cool bro वैसे भी मेरे बाप का कोई ठिकाना नहीं है और हो सकता है वो अपने friend के साथ रहने लग जाये पर मैं तुम्हारे साथ रहने को ready हूँ “। “friend? कौन friend”? ,Vicky ने suspense भरी नज़रों से ज़ोजो को देखते hue पूछा ।”baldev uncle bro.. he is coming today from london”, और ये बात सुनके vicky हैरान भी हुआ और खुश भी कि किसी ना किसी तरीक़े से मुझे information तो मिली और उसने ज़ोज़ो को कहा ,”buddy तुम बहुत cool हो और तुम्हारे पास तो अब कोई गाड़ी भी नहीं है तो ऐसा करो तुम्हें माई एक car gift करना चाहता हूँ पर बस तुम मेरा एक काम कर देना ,अपने वो london वाले uncle के बारे में सारी information मुझे लाकर देना। और बदले में तुम्हें जो चाहिए मैं तुझे दूँगा”। जोजो को deal काफ़ी interesting लगी और उसने हा कर दी।
धीरे धीरे जोज़ो उस baldev के बारे में सारी information लाकर देने लगा कि कैसे उसने सकता jaswant की property नीलाम होने से बचाली और अब वो दोनों मिलकर अपना नया empire खड़ा करने में लगे है और जल्दी ही वो दोनों out of india जाने की सोच रहे है ।vicky हर दिन उन दोनों पर ख़ुद भी नज़र रखता था और एक दिन अचानक उसने baldev की गाड़ी को चलाकर टक्कर मारी ताकि वो उससे fighting कर सके और ठीक ऐसा ही हुआ ,”you bloody idiot,are you blind?”baldev ने अपने अंग्रेज़ी style में vicky को डाँटा और Vicky ने बाहर निकलकर सीधा baldev का collar पकड़ा और बोला ,”तेरे जैसे टट्टुओ को बहुत देखा है और सीधा भी किया है अब निकल यहाँ से “,सुनकर baldev को ग़ुस्सा आया और उसने vicky के एक थप्पड़ मारी और बदले में vicky ने उसकी जमकर धुलाई की और कहा ,”अगली बार औक़ात में रहकर मुझसे पंगा लेना और ये रख पैसे जाकर किसी हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा लेना”।
Soldier-2 JYOTI ARORA
Star cast-
bobby Deol- Vicky
preeti Zinta -Preeti
suresh Oberoi- pratap Malhotra
dilip tahil- Virender Sinha
Pankaj Dheer- Baldev
Note – this is the fifth part of soldier-2 and this would be continued as well. https://docs.google.com/file/d/1_Jpghc_c5ynAPI4SBslRgK3odSi5iwDQ/edit?usp=docslist_api&filetype=msword
.