karan-arjun2

पुनर्जन्म की बातें और ऐसे कई मामले हम बरसों से सुनते चले आ रहे हैं, लेकिन आज तक मेडिकल साइंस के पास इन सवालों का कोई जवाब नहीं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान (Rajasthan) के झालावाड़ (Jhalawar) जिले के मनोहरथाना क्षेत्र में सामने आया है. यहां क्षेत्र के खजूरी गांव का एक 3 वर्षीय मोहित नाम का बच्चा अपना नाम तोरण बताने लगा. साथ ही उसने खुद अपनी मौत का कारण भी बताया. पहले कुछ दिन परिवार के सदस्यों ने उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन बाद में जब उन्हें बच्चे की बातें असामान्य लगी, तब उन्होंने उसकी पूर्व जन्म की कहानी सुनी. फिर उसके पूर्व जन्म के माता-पिता सहित अन्य रिश्तेदारों से उसे मिलाया. अब बच्चे को लेकर पूरे गांव में चर्चा हो रही है.

बच्चे मोहित के पिता ओंकार लाल मेहर ने बताया कि मोहित जन्म के कुछ समय बाद से ही tractor की आवाज सुनकर डरता था ओर रोने लग जाता था. उस समय वह बोल नहीं पाता था. जब वह बोलने लगा तो अपना नाम तोरण बताया. बाद में उसने बताया कि 16 साल पहले कोलूखेड़ी कलां गांव में रोड़ निर्माण कार्य में मजदूरी करने गए 25 वर्षीय युवक तोरण निवासी खजूरी गांव की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई थी. इसके बाद उसके माता-पिता मकान बेचकर मध्य प्रदेश के जामनेर थाना क्षेत्र के शंकरपुरा गांव में रहने लग गए थे. तोरण की एक बुआ नथिया बाई धाकड़ झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में ही रहती है.

इस सारे मामले की सूचना मिलने पर जब नथिया बाई बच्चे मोहित से मिलने पहुंची तो उसने उसे पहचान लिया और अपनी बुआ से रोते हुए लिपट गया. इस घटनाक्रम के बाद उसके पूर्वजन्म के माता-पिता को भी सूचना दी गई, इस पर वो भी मोहित के गांव आए जहां बच्चे ने अपने पूर्व जन्म के माता-पिता को भी पहचान लिया. साथ ही उसने अपनी मौत की घटना को भी बताया है. कल्याण सिंह धाकड़ ने दावा कियया कि उनके पुत्र की मृत्यु के बाद अभी 3 साल पहले ही उसका श्राद्ध व तर्पण किया था. अपने बेटे के पुनर्जन्म की सूचना मिलने पर उन्होंने झालावाड़ के खजूरी गांव आकर बच्चे मोहित से मिले तो उसने उन्हें पहचान लिया. बच्चे से मिलकर वे भी बहुत खुश हुए. आज भी बच्चा मोहित अपने आप को मोहित नहीं बल्कि तोरण ही बताता है. बच्चे की पूर्वजन्म की बुआ नथिया बाई धाकड़ ने बताया कि वो खजुरी गांव में ही रहती है. उनका दवा है कि पूर्व जन्म में भी बच्चा उससे बहुत लगाव रखता था और अब भी वो जब उससे मिलने जाती है तो वो उनकी गोदी में आकर बैठ जाता है.

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

DHOOM 4 , Facts,Shahrukh Khan,Salman Khan ,Katrina Kaif ,Abhishek Bachchan Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Dhoom-4

Doris Marie Payne ek aisi aurat hai, jise duniya ke notorious चोरों ki list me, shaamil kiya jaata hai. Doris ka janam 10 October 1930

Read More »
Jawan

Jawan

South actress Nayanthara, अब जल्द ही Bollywood के बादशाह, यानी की SRK के साथ film Jawaan में नज़र आएँगी. हाल ही में Nayanthara की एक

Read More »
War 2

War 2

अयान मुखर्जी एक बेहतरीन डायरेक्टर हैं।‌ उन्होंने आज तक जितने भी फिल्मो को डायरेक्ट कि है उन सभी फिल्मों ने audience को जिंदगी की एक

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​