Ganapath

Content:-
Film Ganpath में Tiger shroff और Kriti Sanon दोनों ही shaolin के गुण audience के सामने दिखाने वाले हैं. वही आज हम आपको ऐसे ही एक shaolin Master की कहानी बताने जा रहे है जो India के पहले shaolin Master है, जो अब नए दौर के लोगों को भी shaolin के गुण सीखा रहे है. Shaolin असल में एक martial arts फॉर्म है, जिसे China की सारी martial आर्ट्स को मिलाकर बनाया गया है. shaolin को China के Shoalin monastery में monks द्वारा सिखाया जाता है, जिन्हे shifu भी कहते है.
करीब 15 साल पहले Kanishk Sharma ने अपना रुख चीन की ओर किया था ताकि वह खुद को एक ऐसी ज़िन्दगी दे सके, जैसा उन्होंने सिर्फ फिल्मों में देखा था. Kanishk ने चीन पहुंच कर अपना admission चीन के ही एक famous shaolin school में करवाया. ऐसा करना Kanishk का अपने सपने की ओर पहला कदम था. जब Kanishk चीन, एक shaolin मास्टर बनने गए थे, तब हमारे देश में sholin के बारे में लोग नहीं जानते थे. Kanishk के अनुसार वह हर दिन 8 घंटे physical, Mental और spiritual training एक ऐसे जगह करते थे, जहां का माहौल और भाषा के बारे में वह अनजान थे. Kanishk tough training करते इतने ज्यादा थक चुके थे, कि वह एक वक्त पे हार मानना चाहते थे. Kanishk के अनुसार वह काफी रो रहे थे जब उन्होंने अपनी माँ को फ़ोन किया. Kanishk के लिए वह experience काफी ज्यादा मुश्किल था. वह दूसरी बार घर से दूर, दूसरे देश अकेले आये थे. Kanishk की पूरी बॉडी training के कारण दर्द से गुजर रही थी. पर इन सब में Kanishk की माँ ने उनका हौसला बढ़ाया. Kanishk की माँ ने उन्हें फ़ोन पे कहा, “खबरदार जो तुमने वापस आने की बात मुझसे कही‌ तो. तुम वही रहो और वहीं करो जो तुम हमेशा से करना चाहते थे.”
Kanishk की माँ की बात कुछ सालों के बाद रंग लायी, जब Kanishk चीन से अपनी shaolin की training पूरी कर भारत एक shaolin shifu के रूप में वापसी करने जा रहे थे. जब Kanishk अपनी shaolin की training पूरी कर अपने देश वापस लौटे, तब उन्होंने world tour किया और जगह-जगह shaolin के महत्व के बारे में लोगों को बताया. इतना ही नहीं Kanishk ने shaolin Master बनने के बाद दूसरे martial arts जैसे Kung fu, karate और Kalaripayattu( कलारिपयात्तु) भी सीखा. Kanishk का यही सपना था जो उन्होंने सात साल की उम्र में martial arts की फिल्मों से inspired होकर देखा था और उसी सपने की वजह से आज Kanishk और भी लोगों को shaolin के गुण सीखा रहे है. Kanishk का आज अपना एक school भी है, जहा पे वह अपने students को shaolin सिखाते है. Kanishk का यह school उत्तराखंड के नैनीताल में स्तिथ है, जहा पे हिमालय की पहाड़ और हरी भरी वादियां एक असली shaolin school का एहसास कराती है. Kanishk ने इस school को 2015 में खोला था, तब से लेकर उन्होनें कई लोगों को special training दी है. कनिष्क के स्कूल में ना सिर्फ fighting techniques सिखाई जाती है, बल्कि shaolin का असली मतलब भी बताया जाता है जो है meditation और discipline. Kanishk के स्कूल में अलग अलग courses है, जो सारे students camp में रह कर सीखते है. ना सिर्फ भारत में बल्कि Kanishk के स्टूडेंट्स दूसरे देश से भी आते है.
Kanishk अपने गुरुकुल में train करने के अलावा उन Bollywood actors को भी training देते है जिन्हें action फिल्मों में अपना दबदबा दिखाना है. Kanishk की सबसे अच्छी बात यह है कि, वह कभी सीखना नहीं छोड़ते. यहाँ तक की वह आज भी खुद को टफ ट्रेनिंग देते है.
Video पसंद आए तोह like and share करे और channel को subscribe करना ना भूले.
~khyati

Cast:-
Kanishk:- Bijou Thaangjam
Ganpath:- Tiger Shroff
Jassi:- Kriti Sanon

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Ganpath , Tiger Shroff, Kriti Sanon , Amitabh Bachchan ,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Ganapath

Duniya ke mahaan boxer ke naam se famous Roberto Duràn( रॉबर्टो डुरान), boxing ke 4 weight division ke champion hai. Durán Lightweight, Middleweight, light middleweight

Read More »
Singham 3 ,Directed by Rohit Shetty. , Ajay Devgn, Akshay Kumar, Deepika Padukone,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Singham 3

Police alag alag tarike se gunhegaaron se confession lene ki koshish karti hai. Aisa hi kiya tha 2007 mein People v. Smith ke case mein.

Read More »
JUDWAA 3

Judwaa 3

जुड़वा फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही मीडिया वालों ने मूवी के डायरेक्टर डेविड धवन से गुजारिश की, कि वो उन्हें एक इंटरव्यू दे सके।

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​