Krrish 4

जून 2021 में, US Government ने UFO यानी Unidentified flying objects पर एक काफी नक्त से इंतजार की जा रही रिपोर्ट को publish किया।  हालांकि रिपोर्ट ने, जैसा कि कई लोगों ने उम्मीद की थी, little green men यानी aliens की existence को admit नहीं किया।

यूएफओ और Aliens की existence को झुठा साबित करने और उन मामलो में कम interest जताने के बावजूद, aliens के साथ close encounters की रिपोर्ट्स पिछले कई दशकों से बनती आ रही है। 

 

Vermont, USA में एक retired assistant attorney General और ‘Devil’s Den’ book के author टेरी लवलेस ( Terry lovelace) ने अपनी नौकरी खोने के डर से 40 साल तक अपने अपहरण होने के incident को छुपा कर रखा। 1977 में US air force में काम करते हुए उनका UFO के साथ एक close encounter हुआ था।

और उनकी book devil’s den में इस close encounter के बीरे मं लिखा गया है।

 

Terry Lovelace, Northern Arkansas (अर्कांसस) में डेविल्स डेन स्टेट पार्क में Toby नाम के एक दोस्त और colleague के साथ कैंपिंग ट्रिप पर गए थे, जहाँ उन्होंने कई चीजें अजीब महसूस की।  

उस वक्त वो दोनो एक आग के पास बैठे थे, और चषउ के कानों में झींगुरो की भनभनाने की आनाज तो कभी मेंढको के शोर की आवाज आ रही थी। लेकिन तभी अचानक सब कुछ शांत हो गया।  ये सुनने में एक तरह से किसी फिल्म का घिसा-पिटा scene लगता है, लेकिन lovelace का कहना है कि बिल्कुल ऐसा ही उनके साथ हुई था।

उपर आसमान से तीन चमकती हुई lights दिखाई दी।  जब रोशनी ऊपर की ओर थी, तब वो देख सकते थे कि वो lights एक काले Triangular प्रिज्म से निकल रहे थे, जो दो city blocks के जितना चौड़ा था।

 

तभी उनके ऊपर एक नीली लेज़र light उपर से नीचे की तरफ चली, जिसके बारे में लवलेस ने सोचा कि हो सकता है कि वो उन्हे Scan कर रही है।  जब blue laser light बंद हो गई, तभी उन्हें नींद आने लगी। और ना जाने कब उनकी आंखे बंद हो गई।

इसके बाद, जब lovelace उठा तो देखा कि Toby उनके tent से बाहर झाँक कर देख रहा था। एक Triangle shape की कोई चीज़ ऊपर मँडरा रही थी और उनके नीचे एक घास के मैदान में खड़े एक दर्जन बच्चे दिख रहे थे। उन्हे देखकर lovelace ने कहा कि “ये बच्चे आधी रात को यहाँ क्या कर रहे हैं?”

 

तो Toby ने जवाब दिया कि “वो छोटे बच्चे नहीं हैं।  क्या तुम्हें याद नहीं कि वो हमें ले गए थे और उन्होंने हमें चोट पहुँचाई थी ?” 

जैसे ही Toby की कही बात Lovelace को समझ आई तो उसे यूएफओ के अंदर होने की कुछ टूटी-फूटी यादें उसके दिमाग में वापस आने लगी।  सालों बाद, सम्मोहन यानी Hypnosis ने उनकी यादों के blanks  को भरने में मदद की और उन्होंने यूएफओ के अंदर वास्तव में कुछ creatures का सामना करते हुए याद किया।

 डेविल्स डेन में लवलेस की उस रात ने उसके और उसके दोस्त टोबी के जीवन को बदल दिया था।  अमेरिकी Air force को उनके इस incident के बारे में पता लगा तो, military protocols के अनुसार, उन्हें अलग कर दिया गया और उन्हें reassign किया गया।  

लवलेस ने उनके orders को ignore किया और वो goodbye कहने के लिए Toby से मिलने गए।

Toby की हालत incident ऐर Military के decision सुनकर खराब हो रही थी।  lovelace ने उसे गले लगाया तो टोबी ने कहा “ये सब सच में हुआ था, है ना?” तो lovelace ने कहा,” हाँ, मेरे भाई, ये सब वास्तव में हुआ था। हम लोग पागल नही हो रहे है।”

 

लेकिन उस रात के बाद से लवलेस को भी काफी नुकसान हुआ था।

Lovelaceने बताया कि, उसके 40 साल लगातार बुरे सपनो से भरे हुए है। उसे अभी भी खुले मैदान को पार करने से डर लगता है। और वो अभी भी रात को lights on और अपने बिस्तर के बगल में एक बंदूक के साथ सोता है। 

लेकिन वो US Government, Military और Obama से मिली acknowledgements से सही महसूस करते हैं। हालांकी lovelace का कहना है कि उनके पास अभी भी ऐसे लोगों की एक लंबी list है, जिन्हें वो ईमेल कर के बचाएंगे, कि वो झुठ नही बोल रहा था।

कुछ लोगों के लिए, fact ये है कि पेंटागन, जो कि US department of defense का Headquarter है, ने Finally ये admit किया है कि वो ये वस्तुओं के behaviour की clear explanation नहीं दे सकते है, लेकिन 73 साल के पीसी एलन गॉडफ्रे (PC Alan Godfrey) के साथ जो हुआ उससे उनका विश्वास UFO पर पक्का हो गया।

 

नवंबर 1980 में वेस्ट यॉर्कशायर (West Yorkshire) की एक शाम में, गॉडफ्रे Todmorden housing Estate में भागी हुई गायों के झुंड का पीछा कर रहे थे।  लेकिन उस शाम को उन्हे गायों के बजाय, एक बडा उड़ता हुआ हीरा मिल गया, जिसने उसके जीवन की दिशा बदल दी।  इस यूएफओ के साथ गॉडफ्रे का close encounter दुनिया भर में वायरल हो गया। 

 

ओल्डहैम (Oldham)  में जन्मे और पले-बढ़े गॉडफ्रे, जो सेना से लंबे समय से retired हैं, लेकिन अभी भी उस रात की घटनाएं उन्हे अच्छे से याद है। उस रात जब वो एक अजीबोगरीब वस्तु के साथ आमने-सामने आए थे। एक Daimond shaped aircraft, जो जमीन से 5 फीट ऊपर उड़ रहा था और साथ में लगातार spin भी कर रहा था।

Godfrey के पास बेहोश होने से पहले अपने नोटपैड पर यूएफओ को स्केच बनाने का ही समय था।

जैसे ही वो होश में आया, तो उसने देखा कि वो अपनी same car में बैठा था। और वो यूएफओ चला गया था। 

Godfrey कार से बाहर निकला, सड़क के Surface को देखा, जिसपर UFO के निशान छपे हुए थे। यूएफओ के तेज spinning ने सूखी पत्तियों, टहनियों से पतझड मौसम जैसी scenery बना दी थी। 

 

अपने इस encounter के बाद, उनके पास Defence ministry, एक Russian scientist की तरफ से letter और दुनिया की media मिसने आई थी।

उन्होंने इस encounter की यादों को उजागर करने के लिए hypnosis का भी इस्तेमाल किया। 

 

गोडफ्रे का सालों से मजाक बनाया गया था। और जिन लोगो का यूएफओ के साथ कभी encounter हुआ होता है, वो भी अपना मजाक बनने से बचने के लिए उन बातो को बाहर नही लाते है।

लेकिन अब चीजें बदल रही हैं।

Defence in Intelligence के Former US Secretary क्रिस्टोफर मेलॉन (Christopher Mellon) जैसे high ranking officer ने जोर देकर कहा कि हमारे आसमान में aircrafts हैं जो Laws of Physics का पालन नहीं करते हैं। यहां तक कि बराक ओबामा ने सीबीएस से बात करते हुए बताया कि  “आसमान में objects कि फुटेज और रिकॉर्ड हैं, और हम नहीं जानते कि वो वास्तव में क्या हैं, हम समझा नहीं सकते कि वो कैसेmove करते है।

उनका pattern easily explainable नही है।” 

और जब abduction की इस तरह की कहानियों की बात आती है, तो लोग कहेंगे कि ये encounters या तो धोखाधड़ी या फिर कोई सपना या फिर मन का वहम है।

क्रिस्टोफर फ्रेंच (Christopher French), लंदन University, में गोल्डस्मिथ्स में Psychology के प्रोफेसर ने इस पर सालो से पढाई और research करते हुए बताया है कि इन कहानियो में से कई का कारण Sleep paralysis हो सकता है। 

 

Professor explain करते हुए कहते है कि कुछ मामलों में, हमें Same symptoms मिलते हैं, जैसे आस पास किसी की presence को feel करना, कई बार strong feeling आती है कि आपके साथ कमरे में कुछ है। इसमें आगे Hallucianation को Add करते हुए कहा कि कई बार कमरे के चारों ओर घूमते हुई अजीब रोशनी या अजीब figures या लोगों की परछाई भी देख सकते हैं।

 

लेकिन ये सब symptoms गोडफ्रे की कहानी के लिए fit नहीं बैठते है।  वो उस समय गाड़ी चला रहा था और duty पर था। 

इस पर professor कहते है कि एलन गॉडफ्रे के मामले में, वो sleep deprived यानी काफी लंबे समय से सोए ना हो, ये हो सकता है, क्योकी वो duty पर थे, तो हो सकता है कि इसी नजह से वो सो ना पाए हो।

किसी भी ऐसे experience की possible explanation थकावट ङी हो सकती है।

 

लेकिन फिर बात आती है कि godfrey ने Hypnosis कराके भी नही कहानी बताई थी, तो क्या hypnosis में भी उसने अपने मन के वहम तो बताया था?

इस पर Professor ने कहा कि hypnotism एक ऐसी चीज है जो झूठी यादों को generate करने वाले best तरीकों में से एक है।

तो अगर आप Hypnotic regression करते है ऐरइस उम्मीद में करते है कि आप alien encounter का सच जान सके, तो most probably hypnotic आपको नही memories create करके देगा, जो आप चाहते है। 

लेकिन Defence Ministry के एक former यूएफओ investigator निक पोप (Nick Pope), इन बातो पर विश्वास नही करते है और मानते है कि गॉडफ्रे ने जो देखा वो सच था।

 

Nick को लगता है कि लोग hallucinate करते है, लेकिन वो या तो मानसिक बीमारी की वजह से होते हैं, और Godfrey उस वक्त duty पर था तो obviously mentaly stable था। 

और इसलिए वो सारी explantions यहां लागू नहीं हो सकती हैं।

और दुनिया में सब लोग काम करते है, थकते भी है, लेकिन रुतने ऐसे लोग है जो कहते है कि उन्होने aliens या UFo या saoceshifts को देखा है।

 

Nick आगे कहते है कि वो ये नहीं कह रहे है कि वो मानते है कि ये सचमुच सच है कि ये विदेशी स्पेसशिप हैं। वो सिर्फ इतना कहना चाहते है कि कम से कम, इन लोगों को जिन्हे पहले झुठा बताया जाता था, उन्हें सुनवाई दी जानी चाहिए।

हर किसी के लिए जो आपको बताते हैं कि ये लोग Attention और fame के लिए ये कहानिया बना रहे है। लेकिव मैं इतना कहूंगा, ‘क्या fame? क्या popularity? ‘यूएफओ community के बाहर कौन एलन गॉडफ्रे या टेरी लवेलस के बारे में जानता है?”

 

Aliens encounter की कहानी, जो हमें Krrish 4 मे भी देखने को मिल सकती है।

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Singhan 3 , Ajay Devgan, Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Singham 3

Ashok Kumar ka janam saal 1964 mein 9 November ko haryana ke panipat jiley ke kurana gaaon mein late Rambhaj Garg aur Late Savitri Devi

Read More »
Rambo, tiger shroff,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Rambo

कौन है पहली female BSF Officer?   बीकानेर की एक बडी Joint family में एक लडकी का जन्म हुआ, जिसने बडे होकर अपने परिवार और

Read More »
Gadar 2: The Katha Continues is an upcoming Indian Hindi-language romantic period action drama film directed by Anil Sharma. It is a direct sequel to the 2001 film, Gadar.

Gadar 2

Pakistani लडकी से love at first sight!   North India के रामपुर शहर में बड़े होने के नाते, मोहम्मद जावेद ने कभी नहीं सोचा था

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​