Baaghi 4

2016 batch की IPS Officer लिपि सिंह (Lipi Singh) का नाम तो सबने सुना ही होगा। क्योकी कुछ समय पहले वो बिहार के Independent MLA अनंत सिंह के खिलाफ अपनी कार्यवाही कि वजह से चर्चा में रही हैं।

 

अनंत कुमार सिंह एक indian politician और बिहार के Molama (मोकामा) Assembly के विधायक यानी MLA हैं। जनता दल पार्टी के former member Anant Singh, 2020 में राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हुए।

  2020 के उसके election affidavit के अनुसार, वो 7 Murders, 11 Murder attempt और 4 kidnapping cases के साथ साथ 38 criminal charges का सामना कर रहा हैं। 

Anant सिंह की criminal activities ने देश का ध्यान तब खींचा जब 2007 में उसने news channel NDTV 24×7 और ANI News के दो journalists को अपने official बंगले में hostage बना कर रखा था।  ये बताया गया कि वो Journalists रेशमा खातून नाम की एक महिला की हत्या और छेड़छाड़ में शामिल होने पर Anant सिंह से पूछताछ करने के लिए वहां गए थे।

Anant Singh चार youths की kidnapping में भी शामिल था। उन चारो लडको ने  एक लड़की के साथ छेड़खानी की थी, बाद में पता चला कि वो लडकी Anant सिंह के एक आदमी की बहन थी। Anant singh के गुंडों ने उन चारो को kidnap कर लिया था और उन पर हमला किया था।

अब तक Anant Singh बच रहा था, लेककिन इस बार IPS Officer Lipi singh ने उसे पकडने की ठान ली थी।

अनंत सिंह के मोकामा वाले पुराने घर से एक Ak-47 राइफल, 22 कारतूस और दो bombs बरामद होने के बाद से Unlawful Activities prevention act के तहत, उसके खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद से वो फरार है।

अब तक तो IPS officer  लिपि सिंह को जनता दल  के leader और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी आ RCP सिंह की बेटी के रूप में जाना जाता था।  Lipi Singh के पिता RCP singh राज्यसभा में MP हैं।  हालाँकि, अनंत कुमार के खिलाफ Lipi Singh की कडी कार्यवाही ने उसे एक नया खिताब Lady Singham दिलाया।

 

वो दिन Lipi Singh के लिए रोजाना की तरह ही था,फिर उसे एक पक्की information मिली की एक आदमी को मारने के लिए contract हो चुका है।

Local politician और अभी present का MLA ने तीन लोगों को, किसी के murder की सुपारी दी थी।

Lipi singh ने अपनी कमान संभाली, टीम को इकट्ठा किया, अपने Weapons और बाकी का जरूरी सामान गाडी में रखा और सबको वहां पर ले गई, जहां पर वो तीनों लोग रुके हुए थे।

 

Dangerous MLA और उसके criminal records की involvement के कारण, वो पहले से ही जानती थी कि जो information उसे मिली है, उसके सच होने के chances ज्यादा है। Anant Singh सालो से politics में active थी। पिछले वक्त में CM के बेहद करीबी होने के कारण उसने जबरदस्त ताकत हासिल कर ली थी।

Lipi singh अपनी टीम के साथ उस जगह पर पहुंची, और उसे चारों तरफ से घेर कर और दरवाजा खटखटाया। Fortunately, उसने उन तीनो को पकड़ लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी।

 

रोज जहां Office में दिन खत्म हो जाता था, उस दिन Lipi Singh और उसकी team के लिए दिन शुरू ही हुआ था। रात के 10 बज चुके थे। Case की mystry खुलती गई और पूरी साजिश के पीछे MLA Anant Singh का नाम सामने आया।  और ये बात भी सामने आई कि MLA ने कुछ illegal weapons भी अपने घर में छुपा कर रखे हुए हैं।

Lipi Singh के हाथ ये information, एक precious खजाने की तरह लग गई थी। उसने जल्दी से सारे legal procedures को follow करते हुए और बिना किसी देरी के, एक plan बनाया। उसने टीम बनाई और सबको उनकी specialities के हिसाब से tasks दिए। और पूरी तरह से plan को full proof किया ताकि कही से भी कोई leakage ना हो, क्योंकि इस मामले मे कई powerful लोग किसी न किसी तरह MLA से जुड़े हुए थे।

 

Lipi Singh ने बिना रबके बहादुरी के साथ MLA के उस घर पर धावा बोल दिया, जिसकी reputation MLA ने  area के सबसे डरावने घर के रूप में बना रखी थी। Lipi जानती थी उसका हर कदम सही कदम होना चाहिए। उस वक्त किसी भी तरह की गलती की गुंजाइश नही बची थी।  वो ये भी जानती थी कि उसने एक बहुत बडा जोखिम उठाया है, और अगर घर से कुछ बरामद नहीं हुआ तो उसकी ये raid और information के souce को सवालों के घेरे में खडा कर दिया जाएगा।

लेकिन उस दिन किस्मत ने उसका पूरा साथ दिया।  Rais शुरू हुई, पूरे घर की छानबीन की गई। Lipi singh के दिमाग में बस एक ही चीज थी, कि उसे हथियार ढुंढने थे। तभी उसके एक team member दूसरे कमरे से एक हथियार की खोज के बारे में inform किया। ऐर Lipi singh को एक हथियार नही बल्कि कई मिले। एक Ak-47 rifle, कारतूस और दो bombs भी बरामद हुए थे।

Lipi Singh ऐर उसकी team ने राहत की सांस ली, फिर सावधानी से सामान को seize किया, पूरे घर की तलाशी ली और स्टेशन के लिए निकल गई। 

 वो जानती थी कि case File precedure पूरा होने और court of law में submit होने तक, अभी सिर्फ आधा काम ही हुआ है।  उसने और उसकी टीम ने पूरी रात काम किया और बिना किसी डर के, उसने UAPA Unlawful Activities Prevention Act लगाया, जो देश के सबसे डरावने acts में से एक है।

 

Area का सबसे शक्तिशाली आदमी, Anant Singh अपने ही Area से भागने पर मजबुर हो गया था। बस उसने अभी तक खुद को Surrender नहीं किया था।  लेकिन Lipo Singh ने ये साबित कर दिया कि Lae के साथ integrity, सबसे ताकतवर चीज बन जाती  है।

 

अनंत सिंह, जिसे ‘छोटे सरकार’ ते नाम से बुलाया जाता था, उसका एक लंबा criminal record है और हाल ही में मोकामा के एक contractor की जिंदगी पर लगी एक Bid यानी बोली कि वजह से उसकी voice sample लेने के लिए पटना में पुलिस headquarter में बुलाया गया था।  इस मामले की जांच भी लिपि सिंह कर रही हैं।

लिपि सिंह जब से IPS officer बनी थी तब से controversies में घिरी हुई थी।  लिपि सिंह को 2019 के लोकसभा elections के दौरान electiom commission ने Anti terrorism squad (ATS) में transfer कर ASP बनाया गया था।  

लिपि सिंह के खिलाफ कार्रवाई अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी की शिकायत के बाद की गई थी, जो कांग्रेस के टिकट पर लल्लन सिंह के खिलाफ election लड़ रही थीं।  लल्लन सिंह ने 2019 के elections में नीलम देवी को हराया था।

 

Elections के खत्म होते ही लिपि सिंह का फिर से  SDPO यानी Sub- divisional police officer के रूप में transfer कर दिया गया।  जैसे ही उनका transfer हुआ, लिपि सिंह ने अनंत सिंह के खिलाफ  हमला किया और उनके साथियों को घेर लिया।

और हाल ही में ललन सिंह ने लिपि सिंह को अनंत सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई करने की acceptance भी दे दी।

 इस बीच, UAPA के एक मामले में गिरफ्तारी से बच रहे controversial bihar MLA अनंत सिंह ने एक वीडियो relase की और कहा कि वो अगले तीन-चार दिनों में अदालत में surrender करेंगे।

उस वीडियो message में, Anant Singh ने ये भी कहा कि वो छिपने से लौटने पर journalists से बातचीत भी करेंगे।

 विधायक ने कहा, “मुझे गिरफ्तार होने का डर नहीं है। मैं अपने बीमार दोस्त को देखने आया हूं और अगले तीन-चार दिनों में अदालत में Surrender कर दूंगा। लेकिन सबसे पहले मैं अपने फ्लैट पर जाऊंगा और journalists से बातचीत करूंगा।” 

 

Lipi Singh इस area में पूरे dedication के साथ काम कर रही हैं और बार-बार ये साबित कर रही हैं कि लड़कियां किसी से कम नहीं हैं और सबसे toughest situations में भी काम कर सकती हैं।  

हालाकी यहां भी ये कहकर Lipi singh को degrdae किया जाता है कि उनके पास political support है। 

और क्योकी हम सब जानते है कि Lipi singh एक rich और political background से है, तो वो लडकी बाहर foreign countries मे जाकर मजे करने की बजाय, यहां खतरनाक criminals को क्यो पकड रही है।

तो उनके पिछे political support होने की बात कहकर उनकी मेहनत और dutiful personality की disrespect नही करनी चाहिए।

 

IPS Lipi Singh की कहानी यगी खत्म नही होती, और आगे उनकी बहादुरी और बढती हुई दिखाई दे सकती है। उन्होने Sand mining Mafia के खिलाफ action लेना शुरू कर दिया है। और कहा जाता है कि इन Mafia के पिछे भी Ruling political party का full support है।

 लेकिन फिर भी lipi singh को कोई नही रोक सकता है।

 

IPS lipi singh जैसे character को हम सब screen पर भरपूर action के साथ देखना जरूर पसंद करेंगे।

और हो सकता है हमारी ये खवाइश, Film baaghi 4 में पूरी हो जाए। और हमें फिल्म की actress shraddha kapoor एक IPS officer के रूप में देखने को मिल जाए। और क्योकी ये पहली बार नही होगा जब हम actress shraddha kapoor का action अवतार देखेंगे, लेकिन इस बार हो सकता है, उनके Action और निडर character में हमें IPS Lipi singh की personality की झलक भी देखने को मिल जाए।

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Bade Miyan Chote Miyan 2

Bade Miyan Chote Miyan 2

चार दोस्त जो जल्द से जल्द, ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने की राह पर निकले थे। अब यह काम सीधे रास्ते से होना तो बहुत

Read More »

Judwaa 3

Jab baat judwe logo ki hoti hai tab hamare dimaag mein aksar ye baat aati hai ki Judwa hai toh saari chize same hongi, feelings

Read More »
Dabangg 4

Dabangg 4

दबंग फिल्म के सारे पार्ट में अच्छे से अच्छे एक्टर को कास्ट किया गया था विलेन के रोल के लिए। जहां दबंग फिल्म में सोनू

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​