Pathaan

Virginia Hall (वर्जीनिया हॉल), एक disabled Secret Agent, जिसने Second world war में नाजियों (Nazis) के खिलाफ लड़ाई में अपनी भूमिका निभाने कि कसम खा ली थी। 

जहाँ एक तरफ हर कोई उनके Gender और disability से उनकी काबिलियत को नाप रहे थे, वही Virginia Hall ने उन सबसे आगे जाकर अपनी काबिलियत को साबित किया।

वर्जीनिया हॉल French, German और Italian Languages में Fluent थी। उन्होंने George Washington University में admission लिया, जहाँ उन्होंने फ्रेंच और economics की पढाई की। 

क्योकी virginia यूरोप में अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थी, इसलिए उन्होंने फ्रांस, जर्मनी और ऑस्ट्रिया में पढाई की, और End में 1931 में वारसॉ (Warsaw), पोलैंड में American Embassy में एक क्लर्क के रूप में काम किया।

एक अमीर परिवार में पली बडी Virginia चाहती तो आराम की जिंदगी जी सकती थी। लेकिन उन्हे आराम की जिंदगी बडी ही रूखी लगती थी।  

Virginia जिन्हे उनकी disability की वजह से  Limping lady यानी लंगडा के चलने वाली lady, के नाम से जाना जाता है। और उनका एक पैर लकडी का होने के पिछे भी एक कहानी है।

1933 में, Virginia पक्षियों का शिकार कर रही थी। उनके हाथ मे बंदुक set थी और चील जैसी नजरे उनके शिकार पर focused थी। लेकिन end में अचानक वो लड़खड़ा गई और गलती से गोली उनके ही Right पैर में लग गई।  

जब उनका treatment किया गया तो उनका पैर घुटने के नीचे से काट दिया गया था और उसकी जगह एक लकड़ी लगा कर Attach कर दिया गया था, जिसका virginia ने प्यार से nickname कथबर्ट (Cuthbert) रख दिया था।  अपना एक पैर गंवाने के बाद, उसने फिर से एक काउंसलर क्लर्क के रूप में काम किया।

Virginia ने United States Foreign service के साथ एक diplomat बनने कि कई बार कोशिश की लेकिन उस वक्त महिलाओं को कहाँ काम पर रखा जाता था। 

1937 में, विकलांग लोगों को diplomat के रूप में appoint करने के खिलाफ एक rule की वजह से उन्हें state department ने साफ साफ मना कर दिया था।  

लेकिन Virginia ने भी एक diplomat के रूप में काम करने और country की सेवा करने की ठान ली थी। 

फरवरी 1940 में Second World War के start में, Virginia फ्रांस की Army के लिए एक एम्बुलेंस driver बन गई। और जून 1940 में फ्रांस की हार के बाद, उसने स्पेन जाने का रास्ता बनाया, जहाँ उसकी मुलाकात एक ब्रिटिश Intelligence officer से हुई।  

 

वो Intelligence officer Virginia की Smartness से impress हो गया और उसने अपने एक “दोस्त” का टेलीफोन नंबर दिया, जो इंग्लैंड में काम ढुंढने में उनकी मदद कर सकता था।  और वो दोस्त Special operations Executives (SOE) के लिए काम करता था। 

उसने Virginia को hire करने में मदद भी की। अप्रैल 1941 में virginia SOE में शामिल हुई और training पूरी करने के बाद 23 अगस्त, 1941 को विची फ़्रांस (Vichy France) पहुंची।

 

Virginia SOE के France section से फ्रांस भेजी जाने वाली दूसरी महिला एजेंट थी,  और पहली जो इतने लंबे समय तक वहां टिक पाई थी।  

Virginia को spy करने के लिए एक रिपोर्टर के रूप में भेजा गया था, जिसने वहां लोगों का interviews लेने, जानकारी इकट्ठा करने और military planners के लिए useful details से भरी कहानियां publish करने का काम दिया।  उसने खुद को france की एक city Lyon की रहने वाली बताया।  

Virginia ने second world war मे एक Secret agent  के रूप में काम किया था और उसे अपने दम पर सही Decision लेने होते थे। जैसे  Contacts को Arrange करना, किसे रिश्वत देनी है और कहाँ छुपाना है, भागते हुए एजेंटों को शांत करना, उन्हे छुपने के लिए जगह देना और वायरलेस सेट के Distribution को supervise करना।

 

फ्रांस में उनका लंबा काम करने का tenure ये दिखाता है कि उन्होने कितनी सावधानी और Smartness के साथ काम किया था, कि एक बार भी किसी को उन पर शक नही हुआ था। अक्टूबर 1941 में, उन्होनें खतरे को पहले ही महसूस किया और  SOE एजेंटों की एक Meeting को Attend करने से मना कर दिया, जिस पर फ्रांसीसी पुलिस ने छापा मारा, और काफी सारे एजेंटों को पकड़ लिया गया।

उन्होंने 1941-42 में फ्रांस में 13 महीने बिताए, spy networks को organise किया, safehouses चलाए, और ब्रिटिश सरकार को important खुफिया जानकारी भी दी। ये सब virginia ने gestapo (गेस्टापो) से एक कदम आगे रहते हुए किया, जो उनकी disability का मजाक बनाकर उन्हें “द लिम्पिंग लेडी” कहकर बुलाता था।

 

1941-42 की सर्दी virginia के लिए काफी दुखद थी।  एक letter में उसने कहा कि अगर SOE उसे साबुन का एक टुकड़ा भेजेगा तो वो “बहुत खुश और बहुत साफ” होगी।  

 

और जब ब्रिटिश airmen को यूरोप में गोली मार दी  गई हो या कोई Accident में injured हो गए तो, virginia उनकी मदद वहाँ से भागने और इंग्लैंड लौटने में करती थी। उस तक अपना रास्ता खोजने के लिए उन सब Airmen को कहा गया था कि उन्हे एक American consultant  के पास जाना होगा, जो की oliver का दोस्त था। और असल में Oliver, virginia hall ही थी, जिसने brothel को safe house बना रखा था। virginia मे brothel के मालिक और बाकी के दोस्तों की मदद से, उन airmen को  छुपाया, खिलाया, और दर्जनों airmen को फ़्रांस से स्पेन यानी वापस इंग्लैंड जाने में मदद की। 

1947 में virginia Central Intelligence Agency (CIA) में शामिल हो गई, और उस वक्त उस नई एजेंसी में काम पर रखी गई वो पहली महिलाओं में से एक थी।  एक female होने की वजह से virginia ने हर कदम पर भेदभाव सहन किया। उनके Seniors ने कभी भी उनका support नही किया।

लेकिन फिर  भी Virginia की बेहतरीन services की वजह से उन्हे Promotion और Respect दोनो 

मिली।

European देशों में soviet के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए उन्हें एक intelligence Analyst के रूप में Desk Job दिया गया था।  लेकिन Virginia जो life में risk और thrill के लिए जीती थी, उन्हे कहाँ desk job suit करने वाली थी। इसलिए उन्होंने उस Job से resign दे दिया।

लेकिन जैसा कि Virginia के भी disappointments ही मिलती थी। क्योंकी 1950 में उन्हे एक और desk job के लिए दोबारा काम पर रखा गया था।

 

फिर कही 1950s में जाकर, उन्होने फिर से सोवियत हमले के मामले में कई european countries में अपने groups बनाने के लिए एक Model के रूप में फ्रांस में Ultra Secret Paramilitary Operation को Lead किया।  वो CIA की Secret Agents की branch में एक पवित्र presence बन गई थी। Virginia Hall पहली female operation officer बनी और यूरोप में अंडरकवर activities को Support करने वाली Special Activities division  की एक valuable member बन गई थीं। हालाकी फिर भी कभी कभी Virginia को disappointment का सामना करना पडता था, जब उसके senior officer उसकी poor performance की रिपोर्ट आगे forward करते थे।

Virginia Hall ने अपनी life को बमेशा private रखा था। उनके तौर तरिको के बारे में जानना मुशिकल था, क्योकी उन्होने बहुत कम interviews दिए थे और ना ही ज्यादातर लोगो की तरह उन्होंने खुद की biography लिखी और लिखवाई थी।

1966 में, वह 60 साल की mandatory retirement Age में वो Retire हो गईं।

 

उनके करियर की secret CIA रिपोर्ट में, CIA ने स accept किया कि उसके साथी officers ने महसूस किया था कि उन्हे बार बार desk job की तरफ धकेला गया था क्योकी उनके male colleagues को भी उन्होने अपनी performance से पिछे छोड दिया था। और सबको उनकी वजह ये खुद के करियर पर खतरा महसूस होता था।

 

Virginia Hall एक OSS लेफ्टिनेंट, Paul Goillot (पॉल गोइलॉट) से मिली और उन्हे उससे प्यार हो गया, जिसने उसके साथ काम भी किया था। Paul उनकी Charismatic personality और Smart & Sharp mind की वजह से impress हो गया था।

और virginia के साथ काम करते हुए दोनो की एक दुसरे के लिए Feelings develop होने लगी।

और क्योकी दोनो एक ही profession से थे तो दोनो के बीच understanding भी काफी अच्छी थी।

1957 में इस couple ने सालों तक साथ relationship में रहने के बाद शादी कर ली।  अपनी Job से retired होने के बाद दोनो मैरीलैंड में एक फार्म में रहने लगे। जहां 8 जुलाई, 1982 को Virginia Hall ने अपनी आखिरी सांसे ली। और उनकी मौत के 5 साल बाद उनके पति की भी मौत हो गई। 

 

Virginia Hall की Personality से, एक patriotic movie के लिए perfect किरदार बनाया जा सकता है। जिस तरह से उन्होंने अपनी Luxurious life को छोडकर, हर कदम पर खतरे का सामना किया और देश के लिए अपनी services देने के लिए सिर्फ दुश्मनो से नही बल्कि अपने लोगो से लडना पडा।

लेकिन Virginia Hall ने कभी हार नही मानी और बस अपने goal पर focused रही।

Virginia आगे ना जाने कितनी spy Agents के लिए inspiration बनी है।

ऐसा ही एक inspired character हमें Pathan film में भी देखने को मिल सकता है। लेकिन ये virginia Hall charming, Smart और excellent secret agent होने के साथ साथ Dramatic, witty और action powers से भरपूर होगी। जो ना सिर्फ देश के लिए हर हाल में लडेगी बल्कि शाहरूख खान का खतरे से लडने में उसकी पूरी मदद करेगी।

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Aashiqui 3 , by kiran yadav , bollygradstudioz.com

Aashiqui 3 (Part 2)

Pub mein itni behas hone ke baad aarohi (Sara Ali Khan) bahut hi gusse mein pub se nikalti hai. gusse mein wo khud hi car

Read More »
WAR 2

War 2

अयान मुखर्जी हर हाल में वॉर 2 को एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाना चाहते हैं , फिर उसके लिए उन्हें जो भी करना पड़ेगा वो करेंगे

Read More »
Dabangg 4

Dabangg 4

दबंग फिल्म के सारे पार्ट में अच्छे से अच्छे एक्टर को कास्ट किया गया था विलेन के रोल के लिए। जहां दबंग फिल्म में सोनू

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​