Plane हुआ hijack!
आज की जो कहानी मैं आपको बताने जा रहा हूँ, बस इतना जान लीजिए कि आज की कहानी अमेरिका की है और आपको यह कहानी बिल्कुल काल्पनिक लगेगी, लेकिन आपको बता दें कि यह कोई काल्पनिक कहानी नहीं है, यह एक सच्ची घटना है।
कहानी शुरू होती है पोर्टलैंड से जो कि अमेरिका की एक स्टेट ओरेगॉन का सबसे बड़ा शहर है वेनसडे 24 नवंबर 1971 की दोपहर में 40 to 45 years का एक शख्स पोर्टलैंड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचता है, उसकी हाइट लगभग 6 फुट या उससे थोड़ी ही कम होगी। उसने एक डार्क कलर का बिजनेस सूट, वाइट शर्ट, ब्लैक टाई और डार्क ब्राउन शूज पहना रखा था, साथ में उसने ऊपर से एक ब्लैक रेन कोट भी डाला रखा था, और अपने हाथ में एक ब्लैक कलर का ब्रीफकेस भी ले रखा था। उस दिन एयरपोर्ट पर ज्यादा भीड़ नहीं थी, क्योंकि अगले दिन 25 नवंबर को अमेरिका में थैंक्सगिविंग डे मनाया जाता है, जिसमें कि लोग अपने जानने वालों से मिलते हैं एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं और थैंक्यू बोलते हैं और उस दिन पूरे अमेरिका में छुट्टी होती है, तो ज्यादातर लोग पहले ही अपने रिश्तेदार के यहां पहुंच जाते हैं इसीलिए 24 नवंबर 1971 को एयरपोर्ट पर बहुत कम लोग थे।
एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वह आदमी नॉर्थवेस्ट ओरिएंट airline के counter पर जाता है और वहां पहुंचने के बाद पोर्टलैंड से seattle के लिए एक वन वे टिकट खरीदता है जिसके लिए वह $20 पे करता है कैश मैं और counter पर अपना नाम DAN COOPER बताता है। जिस फ्लाइट में उसे टिकट मिली वह थी फ्लाइट नंबर 305 और वह प्लेन एक बोइंग 727 था। टिकट लेने के बाद copper बोर्डिंग गेट की तरफ जाता है। उस टाइम पर एयरपोर्ट पर ना तो कोई मेटल डिटेक्टर होता था और ना ही कोई चेकिंग, बस जो एक चीज आपको बोर्डिंग के लिए चाहिए होती थी वह थी टिकट।
तो बोर्डिंग करने के बाद copper नॉर्थवेस्ट एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर 305 पर पहुंचता है और सबसे पीछे की लाइन में जो सीट थी, वहां जाकर वह बीच वाली सीट नंबर 18-C पर बैठ जाता है और अपनी बाजू वाली सीट पर ब्रीफकेस रख देता है, उसके दूसरे तरफ की जो सीट थी वह भी खाली थी। उसके बाद वह एक काले रंग का चश्मा लगाता है, अपनी सिगरेट जलाता है और फिर एक ड्रिंक आर्डर करता है। उस फ्लाइट में copper के अलावा 35 पैसेंजर और थे, और copper 36 वा, उसके अलावा तीन फ्लाइट अटेंडेंट, एक पायलट, एक को पायलट और एक फ्लाइट इंजीनियर भी था। तो कुल मिलाकर उस फ्लाइट में 42 लोग थे और वह फ्लाइट लगभग दो तिहाई खाली थी।
दोपहर 2:50 पर यह फ्लाइट अपने तय समय पर पोर्टलैंड इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेक ऑफ करती है और लगभग आधे घंटे बाद इसे सिएटल के ट्रेकोमा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करना था। फ्लाइट टेक ऑफ करने के थोड़ी देर बाद ही copper अपनी जेब से एक पर्ची निकालता है और अपने साइड से गुजर रही एक एयर होस्टेस जिसका नाम फ्लोरेंस schaffner था, वह उसे रोकता है और वह पर्ची उसे दे देता है। फ्लोरेंस वह पर्ची लेती है, उसे देख कर मुस्कुराती है और वहां से चल देती है। उसे लगता है कि यह कोई flirt टाइप का आदमी है और अपना फोन नंबर देने की कोशिश कर रहा है, और उसके साथ पहले भी कई बार ऐसा हो चुका था, तो फ्लोरेंस उस पर्ची को बिना पढ़े ही अपनी जेब में रख लेती है। copper जब यह देखता है कि उसने पर्ची पढ़े बिना ही अपनी जेब में रख ली, तो वह उसे दोबारा अपने पास बुलाता है और उसके कान में धीरे से कहता है, कि अगर आपने वह पर्ची पढ़ ली हो तो ठीक है, नहीं तो मैं आपको बताना चाहता हूं मेरे पास एक bom है। जैसे ही यह बात फ्लोरेंस सुनती है वह घबरा जाती है, फिर वह पर्ची खोल कर देखती है तो उसमें लिखा था कि “मिस, मेरे पास एक बम है और मैं चाहता हूं कि आप मेरे साथ आकर बैठे” उसके बाद फ्लोरेंस अपनी साथी फ्लाइट अटेंडेंट जिसका नाम टीना mucklow था उसे बुलाती है और उसे वह पर्ची दिखाती है, यह पर्ची देखने के बाद टीना भी घबरा जाती है मगर वह फिर भी copper से पूछती है कि कहीं आप मजाक तो नहीं कर रहे? तो Dan copper, Tina mucklow से कहता है कि आप मेरे पास बैठिए, मैं आपको कुछ दिखाना चाहता हूं, फिर टीना उसके बगल में जो खाली सीट थी, उस पर बैठ जाती है। उसके बाद copper अपना ब्रीफकेस खुलता है और उसे दिखाता है, उस ब्रीफकेस में 8 डायनामाइट की stick थी जो की चार-चार के बंडल में एक साथ जुड़ी हुई थी, एक बैटरी थी और बहुत तारे उससे जुड़ी हुई थी। यह देखने के बाद वह दोनों और घबरा जाते हैं, फिर copper बोलता है कि यह प्लेन हाईजैक हो चुका है और मैं चाहता हूं कि आप मेरी जो डिमांड है वह इस प्लेन के कैप्टन तक पहुंचाएं। उसके बाद copper एक पर्ची पर अपनी डिमांड लिखवाता है। उसकी डिमांड थी की, उसे “आज 5:00 बजे तक 200000 अमेरिकी डॉलर चाहिए, 4 पैराशूट चाहिए, 2 प्राइमरी बैग पैराशूट और 2 रिजर्व फ्रंट पैराशूट और जब ये लैंड करें तो इस प्लेन को रिफ्यूल करने के लिए रनवे पर एक इंधन से भरा ट्रक होना चाहिए, और अगर कोई भी चालाकी हुई तो मैं इस प्लेन को उड़ा दूंगा।“ उसकी यह डिमांड लेकर फ्लोरेंस उस फ्लाइट के कैप्टन विलियम स्कॉट के पास पहुंचती है, इधर टीना भी कूपर के बगल में बैठकर उस प्लेन के इंटरकॉम से कप्तान विलियम को सारी सिचुएशन बताती है। उसके फौरन बाद कैप्टन विलियम्स सिएटल एयरपोर्ट के ATC यानी, एयर ट्रेफिक कंट्रोल से संपर्क करते हैं और सारी घटना की जानकारी देते हैं कि, ऐसे ऐसे एक आदमी जिसका नाम Dan copper है उसने फ्लाइट नंबर 305 को हाईजैक कर लिया है, उसके पास एक बम है और उसकी यह यह डिमांड है और अगर उसकी डिमांड पूरी नहीं हुई तो वह यह प्लेन बम से उड़ा देगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी जैसे ही यह खबर सुनती है वहां भी हड़कंप मच जाता है। उसके तुरंत बाद एफबीआई को इस हाईजैकिंग की जानकारी दी जाती है और लोकल पुलिस और एयरपोर्ट सिक्योरिटी को भी अलर्ट कर दिया जाता है। इधर copper टीना से कहता है कि जब तक उसकी यह सभी डिमांड पूरी नहीं की जाती तब तक यह प्लेन सिएटल में लैंड नहीं करेगा और यह भी मांग करता है कि उसे जो दो लाख अमेरिकी डॉलर चाहिए, वह सभी 20-20 डॉलर की शक्ल में होने चाहिए। उसके बाद टीना इंटरकॉम के जरिए यह बात पायलट तक पहुंचाती है और फिर पायलट यह बात ATC को बताता है, फिर लास्ट में यह तय किया जाता है कि ठीक है अभी उसकी सारी डिमांड पूरी कर देते हैं बाद में कहीं तो वो लैंड करेगा और उसे वही दबोच लेंगे। इस दौरान फ्लाइट 305 सिएटल पहुंच गई, पर क्योंकि copper ने कहा था कि जब तक उसकी डिमांड पूरी नहीं हो जाती तब तक यह प्लेन लैंड नहीं करेगा, तो पैसेंजर्स के बीच पैनिक ना फैले इसलिए यह अनाउंसमेंट की गई कि छोटी सी मैकेनिकल प्रॉब्लम की वजह से फ्लाइट को सिएटल पहुंचने में वक्त लगेगा और यह प्लेन एयरपोर्ट के आसपास ही आसमान में अगले 2 घंटों तक गोल गोल चक्कर लगाता रहा और फ्लाइट के अंदर कॉपर अपनी सिगरेट पीता रहा, जिसे जलाने के लिए उसने टीना mucklow का भी साथ लिया क्योंकि एक हाथ में उसने उस बम का डेटोनेटर पकड़ा हुआ था। इस दौरान टीना ने copper से पूछा कि उसने हाईजैकिंग के लिए नॉर्थवेस्ट ओरियंट एयरलाइंस को ही क्यों चुना, क्या उसे इस एयरलाइन से कोई बदला लेना था? तो copper बोला नहीं, मुझे बस बदला लेना था, पर इस एयरलाइन से नहीं। बस यह एक इत्तेफाक है कि मैं इस एयरलाइन में बैठा। इधर इन 2 घंटों के दौरान एफबीआई सिएटल के फर्स्ट नेशनल बैंक से $20, $20 की शक्ल में $200000 का इंतजाम करती है और इन सभी नोटों की सीरियल नंबर नोट करवाती है ताकि आगे कभी यह पैसे खर्च हो तो copper को पकड़ा जा सके। आज 2023 में इन $200000 ओं की कीमत लगभग $1300000 से भी जादा है और अगर इन डॉलर्स को भारतीय करेंसी में कन्वर्ट करूं तो आज इसकी कीमत होती है लगभग ₹100000000 से भी जादा। खैर, अब वापस कहानी पर आते हैं, पैसों का इंतजाम करने के बाद वही के ही स्काईडाइविंग स्कूल से 4 पैराशूट का भी इंतजाम किया गया और शाम 5:24 पर एडीसी के जरिए फ्लाइट के कैप्टन को खबर दी जाती है कि उसकी सभी डिमांड पूरी कर दी गई है। फिर कैप्टन यह खबर टीना को देते हैं और टीना कूपर को। उसके बाद कूपर प्लेन को लैंड करने की इजाजत देता है और कहता है कि इस प्लेन को सभी फ्लाइटों से दूर एक अलग रनवे पर खड़ा करें और लैंड करने से पहले उस फ्लाइट की सभी खिड़कियों को बंद करवा देता है ताकि बाहर से कोई भी यह देख ना सके के अंदर क्या मोमेंट हो रही है और आखिरकार शाम 5:45 पर फ्लाइट 305 सिएटल के टोकोमा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करती है। उसके बाद seattle एयरपोर्ट का मैनेजर $200000 और 4 पैराशूट लेकर उस बोइंग 727 के पीछे वाले गेट पर पहुंचता है। उस वक्त बोइंग 727 ही इकलौता ऐसा कमर्शियल प्लेन था, जिसके गेट पीछे की साइड से भी खुलते थे और उस गेट में एक सीडी भी लगी होती थी, उसके बाद टीना पीछे वाले गेट से बाहर आती है और एयरपोर्ट के मैनेजर से $200000 जो बोरी में भरे हुए थे, क्योंकि 20,20 के छोटे नोट होने की वजह से उन पैसों की बहुत सारी गड़ी बन गई थी और सिर्फ उन पैसों का वजन ही लगभग 23 पाउंड यानी साढ़े 10 किलो हो गया था, तो टीना उन पैसों और पैराशूट को लेकर D.B कूपर के पास पहुंच जाती है । जिसके बाद कूपर सारे 35 pessenger और 2 क्रु मेंबर्स को प्लेन से उत्तर ने देता है, जिसमें से एक florence schaffner भी थी, जिसे उसने सबसे पहली बार पर्ची दी थी।
अब आगे की कहानी में क्या होगा यह मैं आपको नेक्स्ट वीडियो में बताऊंगा।
To be continued…
Divanshu