Wanted 2

Thumbnail- Part 2 : Apni बेटी से डरी मां !

आज की कहानी एक ऐसी लड़की की है जिसके खूबसूरत चेहरे ने उसे रातों-रात इंटरनेट पर वायरल कर दिया, लेकिन जब लोगों को उस लड़की की सच्चाई का पता चला तो लोग दंग रह गए, मैं बात कर रहा हूं isabella gusman की।

isabella जो थी  वह बचपन से ही थोड़ी जिद्दी और गुस्सैल टाइप की थी, पर अपने मां-बाप के तलाक के बाद वह अब और ज्यादा जिद्दी और चिड़चिड़ी सी हो गई थी, मगर isabella का ये गुस्सा नफरत में तब बदल गया, जब तलाक के करीब 1 साल बाद यानि साल 2000 में उसकी मां yun-mi ने एक दूसरे शख्स riyan के साथ शादी कर ली, जो की अब isabella का सौतेला पिता था। isabella इस बात से बहुत गुस्सा थी की अब उसके पिता की जगह किसी और ने ले ली और वो ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहती थी क्योंकि वह अपने सगे पिता रॉबर्ट gusman से बहुत प्यार करती थी, और यहीं से, चीजें बद से बदतर होनी शुरू होती है क्योंकि वक्त के साथ जैसे-जैसे isabella बड़ी हो रही थी उसका गुस्सा भी दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा था। वह अपनी मां से महंगे महंगे कपड़ों और खिलौनों की डिमांड करती और जब उसकी डिमांड पूरी नहीं होती तो इस बात पर अपनी मां से लड़ती और  झगड़ती। Yun-mi hoy  पूरी कोशिश करती की वो isabella की हर डिमांड पूरी करें, जिसके लिए वह अपने स्टूडियो के अलावा और भी दूसरे पार्ट टाइम जॉब करने लगी पर फिर भी वो isabella की कई डिमांड को पूरा नहीं कर पाती थी। जब isabella सिर्फ 7 साल की थी, तो उसके इस गुस्सैल बर्ताव ने उसकी मां को इतना परेशान कर दिया की अब उसे संभालना भी मुश्किल हो गया, इसलिए उन्होंने isabella को उसके सगे पिता रॉबर्ट के पास भेज दिया, पर कुछ दिनों बाद ही वह वापस अपनी मां के पास आ गई। हालांकि बावजूद इसके उसके बर्ताव में कोई सुधार नहीं आया, इसके बाद जब isabella 14 साल की हुई तो उसने अपना धर्म भी छोड़ दिया। दरअसल इसाबेला, उसके माता पिता और सौतेले पिता, यह सभी jehovah’s witnesses थे, जो ईसाई धर्म की ही एक शाखा है। पर इस धर्म को मानने वाले लोग ना तो क्रिसमस मनाते, ना तो इस्टर और ना ही कोई दूसरी छुट्टियां, यहां तक की यह लोग अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करते और शायद इन्हीं सब पाबंदियों की वजह से इसाबेला ने अपने धर्म को भी छोड़ दिया। वह पूरे आजाद ख्यालों वाली लड़की बन गई थी, ना तो वो अपने मां बाप का कहना मानती, नहीं ढंग से स्कूल जाती, बस पूरा दिन अपने दोस्तों के साथ घूमती फिरती। कई बार तो वो तीन-तीन, चार-चार दिन तक घर और स्कूल से गायब रहती, और जब उसकी मां उसे समझाती तो , वो उनसे लड़ने लगती। अच्छा, वो स्कूल में भी एक एवरेज स्टूडेंट ही थी, बस वो इसी तरह पास हो जाया करती थी, मगर जब वो 12th  class  में थी, तो उसकी अटेंडेंस उस साले इतनी कम थी की उसे हाई स्कूल के फाइनल एग्जाम से सिर्फ 1 हफ्ते पहले ही स्कूल से निकाल दिया गया और इस चीज से उसकी मां को बहुत धक्का लगा, जिसके बाद उसे खूब समझाया गया पर उसे कोई फर्क नहीं पड़ा। मगर हद तो तब हो गायी, जब 27 अगस्त 2013 की शाम उसे समझाने पर उसने वह काम किया जो उसने आज से पहले कभी नहीं किया था और वह था, अपनी ही मां के मुंह पर थूकना।  जिसके बाद yun-mi hoy  ने पूरी रात डर के साए में गुजारी,  खैर किसी तरह  27 अगस्त 2013 की वो रात बीत गई और अगला दिन आ गया अगले दिन यानि बुधवार 28 अगस्त 2013 को, सुबह सुबह जब yun-mi hoy अपना मोबाइल चेक करती है तो देखती है की isabella ने पिछली रात उन्हें एक मेल किया था, पर जब वो उस मेल को ओपन करती है तो उनके होश उड़ जाते हैं क्योंकि उस मेल में सिर्फ 3 शब्द लिखे हुए थे “you will pay” जिसमें isabella का कहने का मतलब था की तुमने मेरे साथ जो कुछ भी किया है उसके लिए तुम्हें भुगतना होगा। इस मेल को देखने के बाद अब yun-mi में और भी डर जाती है, फिर वह यह मेल अपने पति रियान को भी दिखाती है और अब उन्हें यह समझ नहीं आ रहा था की वह करे क्या। आखिरकार yun-mi hoy  पुलिस को बुलाने का फैसला करती है और 28 अगस्त 2013 की दोपहर में पुलिस को कॉल कर देती है, इसके थोड़ी देर बाद ही पुलिस घर पहुंच जाती है, पुलिस के पहुंचने के बाद उन्हें सारा मामला और उस mail के बारे में बताया जाता है। जो की isabella ने  भेजा था, पर क्योंकि यह घरेलू मामला था, इसलिए पुलिस पहले तो isabella को समझाती है और फिर बाद में यह वार्निंग भी देती है की अगर अब उसने दोबारा ऐसा बर्ताव किया, तो उसकी मां उसे घर से बाहर निकाल देगी। क्योंकि अमेरिका के कानून के हिसाब से कोई भी मां-बाप 18 साल के बाद अपने बच्चों को घर से निकाल सकते हैं और isabella, 2 महीने पहले ही जून 2013 में 18 साल की हुई थी।

अब इसके आगे की कहानी में आपको next वीडियो में बताऊंगा। to be continued…

Divanshu

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Karan Arjun 2 , Starts Salman ,Sharukh , By Tannu ,bollyagrdstudioz.com

Karan Arjun 2

11 December 1926 को Delhi हमारे देश भारत की राजधानी में एक लडकी का जन्म हुआ, जिसका नाम Shanti रखा गया।  Shanti एक खुशहाल बच्ची

Read More »
Munna Bhai

Munna bhai series

जिस तरह लोगो के दिल में मुन्ना भाई एमबीबीएस ने अपनी जगह बनाई थी, ठीक उसी तरह जब director राजकुमार हिरानी ने दो साल लगा

Read More »
JAWAN

Jawan

कहां एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी कई फिल्मो में एक्टर शारुख खान की लीड एक्ट्रेस के कैरेक्टर में नजर आती थी तो वही अब पहली बार

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​