Balwaan 2

उत्तर प्रदेश में एक Female police officer ने local police के Response को Test करने के लिए, पहले तो खुद का भेस बदला और एक Robbery की fake complaint करने के लिए emergency नंबर डायल किया।

IPS Officer Charu Nigam (चारू निगम) और Auraiya (औरैया) की superintendent of police, ने अपनी वर्दी की जगह Normal सूट- सलवार पहने और subordinates से अपना चेहरा पूरी तरह से छिपाने के लिए अपने दुपट्टे को सर से मुँह पर लपेटा, धूप के चश्मे लगाए और नकाब का इस्तेमाल किया।

एक तरह से IPS officer undercover तो जा रही थी, लेकिन इस बार criminals को झाँसे में डालने के लिए नही बल्कि अपने खुद के Junior police officers को फसाने के लिए undercover mission पर थी। 

चारू निगम ने Highway से इस तरह के SOS call के लिए कंट्रोल रूम नंबर 112 पर डायल करते हुए ए Armed robbery का शिकार होने का नाटक किया। Emergency line लाइन से पांच मिनट के अंदर अंदर मदद पहुँचाने का वादा करती है, चाहे आप कहीं भी हों।

 

Charu ने Fake complaint करते हुए कहा, “नमस्ते सर, मैं सरिता चौहान हूँ। दो लोगों ने मेरे सर पर बंदुक तान कर मेरा सारा सामान लूट लिया है”।

औरैया पुलिस द्वारा ट्विटर पर share किए गए वीडियो और pictures में officer सड़क के एक सुनसान जगह पर फोन पर बात करते दिख रही होती हैं।

 तीन police officers ने उसके एस emergency कॉल का जवाब दिया और तुरंत उसकी मदद के लिए पहुचने के लिए कहा। 

Police officers एक टीम के साथ वहाँ जल्द से जल्द आए। और उन्होंने तुरंत Sarita यानी IPS Charu Nigam की शिकायत पर ध्यान दिया और पूछताछ करनी शुरू कर दी। हालांकी वो उस वक्त इस बात से अनजान थे कि वो और कोई नही बल्कि उनकी Boss है।

Emergency police team ने करीब एक घंटे तक vehicles की investigation की, तब जाकर उन्हें उनकी जिंदगी का सबसे बडा झटका लगा। क्योकी victims lady सरिता, उनकी senior officer charu Nigam निकली।

IPS Charu Nigam, ये जानना चाहती थी कि local पुलिस emergency call का कैसे response देती है और कितना वक्त लगाती है। लेकिन जब उसने अपने subordinate officers को लगन के साथ काम करते देखा और satisfactory result पाया, तो उसे भी बहुत ही गर्व महसुस हुआ।

ये Test करने के लिए सही जगह की तलाश में बाइक पर सवार officers का एक वीडियो भी share किया गया है।

और Charu Nigam ने अपने police officers और Public के दिल में खुद के लिए एक respect की भावना जगाई।

हालाती Charu Nigam, जब से IPS बनी है, तब से कई बार सुर्खियों में रह चुकी है।

जैसे एक बार जब गोरखपुर सदर के भाजपा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने protest कर रहे अपने supporters के एक group के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए, Charu Nigam को publicly फटकार लगाई। और इस incident के दौरान एक बार तो charu बहुत ही Emotional हो गईं कि उनकी आंखो में आंसू तक आ गए थे।

उनकी ये video भी viral हुई, लेकिन Charu हमेशा से ही एक Bold IPS officer रही है, ऐर उसने Social media पर tweet किया कि उसके आंसूओ को उसकी कमजोरी समझने की गलती ना करे। क्योकी आंसू उसकी कमजोरी नही है।

उन्होनें आगे कहा कि logic का तो जमाना ही नही रहा  है!  कौन सा कोई लाठी चार्ज है, जिसमें एक pregnent औरत और बूढ़ी औरत को मारा जा सकता है?  इसलिए ये दावा करना कि मैने लाठी चार्ज में एक Pregnant lady और एक बुढी औरत को पीटा है, तो इसका सच भी सामने आकर ही रहेगा।”

और social media पर Charu nigam को देखते हुए, यूपी के झांसी के रहने वाले लोगो ने उन्हें एक ईमानदार officer बताया, जिसने कई बार political interests को अपने कब्जे में ले लिया था।

 Charu Nigam ने उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के झांसी में अपनी posting के दौरान mining mafia के साथ-साथ illegal Alcohol smuggling पर काबू किया था।  वहां के लोग आज भी उन्हें एक साहसी और ईमानदार officer के रूप में याद करते हैं।

Charu Nigam को एक tough woman के रूप में जेखा जाता हैं। जिसने illegal mining sites पर छापे मारे और उन बिना license के business चलाने वाले के खिलाफ कडी कार्रवाई का order दिया था। local public के representatives से मिली धमकियाँ और pressure के बावजूद भी Charu nigam को रोकने में वो लोग नाकामयाब रहे थे।

 उन्होंने जमीन हड़पने वालों के खिलाफ एक campaign भी चलाया और कई लोगों का दिल जीत लिया।

 

IPS Charu Nigam जैसे बहादुर character से inspired एक lady police officer character हमें 

Balwaan 2 में भी देखने को मिल सकता है।

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Soilder 2, Bobby Deol, By Jyoti Arora bollygradstudioz.com

Soilder-2

  Preeti के सच जानने के बाद vicky उससे एक favour माँगता है ,”देखो preeti तुम चाहो तो सारी बाते अभी के अभी अपने पापा

Read More »
ADIPURUSH

Adipurush

  तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के‌ नए सिनेमा हॉल यानी AAA Cinema Hall का inauguration गुरुवार के दिन किया गया, जिस वक्त तेलंगाना के मिनिस्टर

Read More »
Ganapath

Ganapath

एक्टर टाइगर श्रॉफ कुछ खास impress नहीं कर पाए हैं audience को अपनी पहली कुछ फिल्मों में वो भी उनकी so called repetitive हीरोपंती की

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​