Thumbnail:- Imtihas कौन है?
दोस्तों जैसा कि आपने पिछली कहानी में देखा नवनीत काफी कोशिश करता है। रमेश कालिया को पकड़ने की, लेकिन उसकी हर कोशिश नाकाम होती रहती है।
अगला दृश्य दिखाया जाता है। 10 फरवरी 2005 का जहां पर इमतिहास नाम का एक प्रॉपर्टी डीलर आराम से बैठा होता है तभी उसके फोन पर एक फोन आता है। वह फोन उठाता है और कहता है हेलो तभी फोन के अंदर से आवाज आती है कि रमेश कालिया बोल रहा हूं। मुझे ₹500000 की रंगदारी चाहिए। इमतिहास कहता है कि मैं इतने पैसे कहां से ला कर दूंगा। तब रमेश कालिया कहता है। वो मैं कुछ नहीं जानता। मुझे तुझसे पांच लाख की रंगदारी चाहिए। अगर अपनी जान प्यारी है तो ₹500000 तैयार रख वरना अपनी मौत की गिनती गिनना शुरू कर दे।
इमतिहास काफी डर जाता है और वह सोचता है कि वह क्या करें। वह डर कर भागता भागता पुलिस स्टेशन पहुंचता हैं। पुलिस स्टेशन में वह inspector chulbul se मिलता है। इंस्पेक्टर चुलबुल के पास जाकर imtihad unse कहता हैं कि सर मुझे बचा लीजिए। चुलबुल कहता है कि क्या हुआ तब इमतिहास बताता है कि सर मेरे पास रमेश कालिया का फोन आया था और वह मुझसे पांच लाख की रंगदारी मांग रहा है तो chulbul कहता है कि तुम जरा रुको मैं अभी तुम्हें सर से मिल जाता हूं। सर ही तुम्हारी प्रॉब्लम का कोई सलूशन करेंगे।
चुलबुल फटाफट से imtihas ko नवनीत सिकेरा के पास लेकर जाता है। नवनीत सिकेरा इमतिहास को अपने पास बैठता है और उससे सारी बात पूछता है। intihas use बताता है कि वह आराम से बैठा था और उसके पास रमेश कालिया का फोन आया और रमेश कालिया ने उससे ₹500000 की रंगदारी मांगी। फिर वह कहता है कि मैंने रमेश कालिया को कहा कि मेरे पास ₹500000 नहीं है तो रमेश kalia ne use marne ki dhmki bhi di, imtihas navneet sikera ko सारी बात बताता है। तब नवनीत सिकेरा imtihas ko कहता हैं कि आप घबराइए नहीं, आपको कुछ नहीं होगा।
नवनीत सिकेरा imtihas को कहता है कि जब भी आपके पास रमेश कालिया का फोन आए तो आप उसके फोन को बिना घबराए उठाइए और जहां भी wo आपको आने के लिए कहता है, आप use उस जगह के बारे में पूछिए और वहां पर जाइए imtihas काफी डर जाता हैor कहता है सर मेरे पास पूरे पैसे नहीं है। अगर मैं वहां गया तो वह मुझे मार देगा। navneet sikera कहता है कि आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ नहीं होने देंगे।
navneet सिकेरा imtihas को कहता हैं कि हमारा एक पुलिस ऑफिसर आपके साथ ही रहेगा। जैसे ही आपके पास ramesh कालिया का फोन आएगा तो आप उसे यही कहेंगे कि आप उसे पैसे देने के लिए तैयार है। कुछ देर बाद का दृश्य दिखाया जाता है। imtihas के पास ramesh kalia ka फोन आता है। रमेश कालिया kehta imtihas ko फोन पर कहता है। क्यों पैसे तैयार है ना? जल्दी से लेकर आना, तब इमतिहास कहता है। देखो मैं 500000 का इंतजाम तो नहीं कर पाऊंगा। तुम मेरी बात समझने की कोशिश करो। तब रमेश कालिया कहता है कि वो मैं कुछ नहीं जानता। तुझे अगर जान प्यारी है तो लखनऊ के नील मथाना इलाके के दुर्गापुर मोहल्ले के पास आ जा तभी imtihas कहता है, लेकिन वह तो पूरा जंगल एरिया है। रमेश कालिया कहता है जंगल में ही तो मंगल होगा। अगर जान प्यारी है हो तो आ जाना। अगर मै आ गया तो ना जिदंगी रहेगी ना पैसा इतना कहकर रमेश कालिया फोन काट देता है।
यह सब बात पुलिस वाले भी सुन रहे होते हैं। पुलिस वाले imtihas को कहते हैं कि आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप आज शाम को दुर्गापुर इलाके में जाएंगे और वहां पर हम सब भी मौजूद होंगे। अगर आपको कोई भी डर की बात लगे तो आप हमें एक इशारा कर दीजिएगा। इतनी बात कहकर imtihas ko to पुलिसवाले उसके घर वापस भेज देते है। फिर नवनीत सिकेरा कहता है कि हमने imtihas को तो घर वापस भेज दिया। अब हमें रमेश कालिया को पकड़ने का कुछ ऐसा तरीका ढूंढना होगा जिससे रमेश कालिया हमारे हाथों से बच ना पाए।navneet sikera अपनी टीम के साथ बैठा होता है। उनकी टीम में से एक आदमी कहता है कि सर मेरे पास एक आईडिया है जिससे कि रमेश को हम पर शक भी नहीं होगा और हम उसे आसानी से पकड़ भी पाएंगे। नवनीत सिकेरा कहता है कि क्या idea है तब वह कॉन्स्टेबल अपना आईडिया नवनीत सिकेरा को बताता है। navneet कॉन्स्टेबल का आईडिया सुनता है और काफी खुश हो जाता है और कहता है कि अगर यह आइडिया काम कर गया तो रमेश कालिया हमारे हाथों से बच नहीं पाएगा।
दोस्तों कुछ ऐसी हो सकती है बलवान 2 की कहानी क्या लगता है आपको क्या होगा आगे की कहानी में जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ।
Vareena Tandaniya