Kahani में आया जबरदस्त twist!
According to FBI Alcatraz जेल ब्रेक करने के बाद उन तीनो की मौत हो गई, इस बात पर किसी ने भी यकीन नहीं किया क्योंकि वक्त वक्त पर उनके जिंदा होने के सबूत मिलते रहे और U.S. मार्शल एक बार उन तीनों में से ANGLIN भाइयों को पकड़ने के करीब पहुंच गई थी, तो क्या U.S. मार्शल उन्हें पकड़ पाई या नही चलिए जानते हैं।
एंग्लिन भाइयों की मां की जब साल 1973 में मौत हुई, उसके बाद जब उनका फ्यूनरल किया गया, तो उस funeral के दौरान वहां पर 2 लंबी चौड़ी औरतों को देखा गया था जिन्होंने की बहुत सारा मेकअप कर रखा था, उन दोनों औरतों ने किसी से भी कोई बात नहीं की और थोड़ी देर बाद ही गायब हो गई। फिर उसके बाद जब 1989 में एंग्लिन भाइयों के पिता की मौत हुई, तो उनके फ्यूनरल के दौरान भी दो अनजान आदमी जिनकी दाढ़ी और मूंछ काफी बड़ी थी वह ताबूत के पास आए और रोने लगे, फिर इसके कुछ मिनट बाद यह दोनों आदमी भी वहां से चले गए. John और Clarence के एक भाई जिनका नाम रॉबर्ट anglin था, उनके हिसाब से वह 2 औरतें जो उनकी मां के फ्यूनरल में आई थी और जो दो दाढ़ी वाले इंसान उनके पिता के funeral के वक्त आए थे, वह john और clarence ही थे और उन्होंने पुलिस से बचने के लिए अलग getup बनाया था। उस फ्यूनरल के दौरान U.S. मार्शल के कुछ ऑफिसर भी मौजूद थे और उन्हें भी इन दोनों पर कुछ शक हुआ था, मगर इससे पहले कि वह इनसे कोई सवाल करते वह दोनों वहां से फरार हो गए, उसके बाद कई साल और बीत गए और जनवरी 2013 में सैन फ्रांसिस्को पुलिस डिपार्टमेंट को एक खत मिलता है और वह खत JOHN ANGLIN ने लिखा था. उस खत में उसमें उसने लिखा की उस रात Alcatraz जेल से भागने के बाद हम सभी बिल्कुल सही सलामत थे, अभी फिलहाल उसकी उम्र 83 साल हो चुकी है और उसे कैंसर हो गया है, उसके बाद john ने लिखा की अक्टूबर 2008 में frank Morris की मौत हो गई और उसका छोटा भाई भी 2011 में मर गया, फिर उसने कहा की अगर पुलिस उसके कैंसर का इलाज कराएं और मुझे इस जेलब्रेक के लिए 1 साल से ज्यादा की सजा ना दी जाए तो मैं सरेंडर करने को तैयार हूं। पुलिस को जब ये लेटर मिला तो उन्होंने सबसे पहले तो उस लेटर के फिंगरप्रिंट्स, DNA और हैंडराइटिंग की जांच कराई, मगर उस रिपोर्ट में कुछ भी साफ साफ पता नहीं चला और एक्सपर्ट ने बताया की यह खत सही भी हो सकता है और नहीं भी। पर किसी भी जांच एजेंसी ने इसके बाद इस पर कोई एक्शन नहीं लिया। फिर इसके 2 साल बाद 2015 में हिस्ट्री चैनल पर एक डॉक्यूमेंट्री आई और उस डॉक्यूमेंट्री में फ्रेटब्रिज नाम का एक शख्स जो anglin भाइयों का एक बहुत अच्छा दोस्त था, उसने बताया की वह साल 1975 में ब्राजील के रियो डे जेनेरियो में इन दोनों anglin भाइयों से मिला था और सबूत के तौर पर उसने दोनों की एक फोटो भी दिखाई जो की उसी वक्त उसने ली थी, उस फोटो में दोनों एंग्लिन भाई एक साथ एक खेत में खड़े दिखाई दे रहे थे. बाद में जब उस फोटो की फॉरेंसिक जांच कराई गई तो उसमें भी यह पाया गया की बहुत हद तक यह फोटो दोनों एंग्लिन भाइयों की ही हैं, मगर क्योंकि इस फोटो में दोनों ने चश्मे लगा रखे थे इसलिए कहना मुश्किल था की यह फोटो 100% Anglin भाइयों की ही है, तो कुल मिलाकर आज 2023 में Alcatraz जेलब्रेक हुए लगभग 61 साल हो गए हैं, मगर ये केस आज भी एक पहेली है. एफबीआई के हिसाब से, उनकी मौत उसी रात हो गई, मगर बाकी की theory और बीच-बीच में सबूतों और उस लेटर के हिसाब से देखा जाए, तो वह तीनों साल 2008 तक जिंदा थे. एफबीआई ने तो यह केस बंद कर दिया, पर U.S. मार्शल डिपार्टमेंट में ये केस आज bhi ओपन है. आज अगर उनमें से कोई भी जिंदा होगा तो उसकी उम्र 90 के पार होगी. इसलिए U.S. मार्शल उन तीनों की उम्र के हिसाब से फोटो को प्रोसेस कर आज भी उनकी तलाश कर रही है, यह तलाश तब तक चलती रहेगी, जब तक की वह या फिर उनकी लाश नहीं मिल jati या फिर तब तक जब तक इन सभी की उम्र 100 साल की नहीं हो जाती. इस Alcatraz jail के बंद होने के बाद साल 1973 में इसे पब्लिक के लिए खोल दिया गया और आज भी रोज 2500,3000 लोग पूरी दुनिया से इस जेल को देखने पहुंचते हैं। Alcatraz जेल ब्रेक के बाद इसके ऊपर कई किताबें लिखी गई और कई डॉक्यूमेंट्री भी बनाई गई और कई फिल्में भी बनी मगर आज भी कोई पुख्ता तरीके से नहीं कह सकता की उस रात जेल से भागने के बाद frank Lee Morris, john Anglin or Clarence Anglin के साथ क्या हुआ था। ये कहानी थोड़ी लंबी हो गई, मगर मुझे उम्मीद है कि इस कहानी ने आपको जरूर रोमांचित किया होगा। यह कहानी सुनने के बाद आप लोगों के दिमाग भी चलने लगें होगे और आपके मन में भी कई theory बन रही होगी। तो आपके हिसाब से उस रात वहां से भागने के बाद उन तीनों का क्या हुआ होगा अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
भोला फिल्म की कहानी इस स्टोरी से इंस्पायर्ड हो सकते हैं।
Divanshu