एक ऐसा चंदन तस्कर जिसे 3 राज्यों की पुलिस 20 साल तक ढूंढती रही। Tamil Nadu, Karnataka, और kerela तीनों की सीमा पर पड़ने वाले घने जंगलों पर वीरप्पन ने 20 साल तक राज किया ।
वीरप्पन को जंगलों का शैतान भी कहा जाता था क्योंकि इसने अपने 20 सालों के शासन में 184 लोगों को मारा था इन लोगों में ज्यादातर forest department के officer या पुलिस officer शामिल थे। इसके अलावा वीरप्पन पर दो हजार हाथियों को मारने का भी एग्जाम है। और तो और वीरप्पन के नाम पर 10000 टन चंदन की तस्करी करने का भी आरोप है कि ढाई cr dollar होती है। वीरप्पन की कहानी की शुरुआत होती है 1970 में जब गोपीनाथ जोकि तमिलनाडु और केरल के बीच की एक जगह है वहां इस ने जन्म लिया। इसके बचपन का नाम था कूजमुनि स्वामी वीरप्पन। जंगलों में पैदा हुआ वीरप्पन अपने परिवार के साथ ही अपना गुजर-बसर करता था पर 17 साल की उम्र होने पर इसने पहला हातिमारा और उसके दांत बेचे। इसके बाद यह जंगलों में तस्करों से जुड़ता गया। इसके बाद धीरे-धीरे इसने सारे गेम्स को खत्म कर दिया और तीनों राज्यों की सीमाओं में पढ़ने वाले घने जंगलों पर केवल वीरप्पन का राज चलने लगा। इसके बाद उसने तस्करी के अलावा kidnapping की भी शुरुआत कर दी और फिरौती मांगने लगा । एक बार वीरप्पन ने forest department के officer समझकर 2 national geographic channel के फोटोग्राफर स्कोर भी किडनैप कर लिया था जिसे उसने सच पता चलने के 9 दिन बाद छोड़ दिया और फोटोग्राफर ने वीरप्पन के बारे में यह बताया उसने the Godfather movie कई दफा देखी थी और इसके अलावा उसे खुद की audio और video record l करने का बहुत शौक था।
1993 मे veerappan ने forest department के दो officers को मार दिए। इस पर action लेते हुए 20 पुलिस वालों की एक team तैयार कर कर वीरप्पन को पकड़ने के लिए जंगलों में भेजी गई। पर वीरप्पन ने पूरे forest में landmines बिछा दी थी जिसकी वजह से पुलिस की पूरी बस और 22 पुलिसवाले मारे गए थे।
इसके बाद जो special task forest वीरप्पन को पकड़ने के लिए बनाई जाती है उसने वीरप्पन को किसी तरह पकड़ भी लिया लेकिन forest के जेल में बैठा वीरप्पन सर दर्द का नाटक करने लगा इसके बाद पुलिस वालों ने उसे सर में लगाने को तेल दिया और उस तेल के मदद से ही वह कब अपनी हथकड़ियां खोलकर वहां से रफूचक्कर हो गया पुलिस वालों को खबर ही नहीं लगी। इसके बाद फिर अपन ने शादी भी की और उसकी तीन बेटियां भी हुई पर सबसे छोटी वाली बेटी की रोने की आवाज की वजह से कहीं पुलिस उस तक पहुंचना जाए इसी डर से वीरप्पन ने अपने हाथों से ही अपनी बेटी का गला दबाकर मार डाला। Veerappan ने एक दफा karnataka के बहुत बड़े superstar Rajkumar को भी किडनैप कर लिया था Rajkumar पूरे 108 दिन तक वीरप्पन की कैद में रहे।
तब Rajkumar की रिहाई के लिए सरकार ने ₹50cr वीरप्पन को दिए थे और इसके अलावा उसकी कई साथियों को छोड़ने का निर्णय भी किया था । इस समय तक SDF को बने हुए 8 साल हो चुके थे उन्होंने कई दफा वीरप्पन को पकड़ने के लिए raid मारी थी पर हर समय वह नाकाम हुए थे। इसके बाद राजकुमार की किडनैपिंग कि केवल 2 साल बाद ही कर्नाटक के एक पूर्व नेता इच राजप्पा को वीरप्पन उठा लेता है। इसके बाद SDF ने operation भी चलाया और वीरप्पन की पैसे की डिमांड भी ठुकरा दी गई इससे नाराज होकर वीरप्पन ने पूर्व कृषि मंत्री का शरीर कावेरी नदी में फिकवा दिया ।
इसके बाद SDF ने अपने encounter तेज़ किए और वीरप्पन की गैंग में धीरे-धीरे 100 से लेकर लोग 50, फिर 30 और संख्या 5:00 तक रह गई थी। 2004 में में वीरप्पन को पकड़ने के लिए operation coccon रखा जाता है जिसमें वीरप्पन मारा जाता है।
ऐसे ही खतरनाक don कि कहानी होने वाली है Don 3
Ab jaate jaate aapko aapki fayda ki baat btaana chahti hu , toh agar aap bhi cinema ki duniya se judna chahte hai aur kaam karna chahte hai toh description box mei diye gye job link par click kare aur iss opportunity ka zarur fayda uthaye.
Apoorva