Jawan

यह कहानी उमेश समय पर भारतीय सेना का सिपाही था। उसके अंदर देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी थी। इसी देशभक्ति के चलते उसने अपने पैर तक न्योछावर कर दिए थे पर अब उसके जीवन में ज्यादा कुछ नहीं बचा था। जो भी pension के नाम पर पैसे आते हैं वह सब घर के खर्चों में निकल जाते और मकान मालिक फिर भी हर बार उसको धमका कर जाता । उमेश के दो बच्चे थे । बेटी रीमा और बेटा राजू। उमेश केबल के बच्चे को private school में पढ़ा सकता था इसलिए उसने अपने बेटे को private school में पढ़ाया और अपनी बेटी को सरकारी school में दाखिला दिया। हालांकि रीमा बहुत होशियार थी। वक्त बीतता गया और रीमा देखते ही देखते बड़ी हो गई और उमेश को अपनी बेटी की शादी की चिंता सताने लगी।

थोड़ी देर बाद ही लड़के वाले आ जाते हैं और उन्हें रीमा बहुत पसंद आती है इसलिए वह आगे की बात करने लगते हैं या यूं कहें कि दहेज की बात करने लगते हैं। लेकिन उमेश ने उन्हें बता दिया की उसके पास अपनी बेटी के सिवा देने के लिए कुछ नहीं है। पर यह सुनते ही लड़के वाले वहां से चले जाते हैं । उमेश दुख से रोने लगता है उसे समझ नहीं आता कि ऐसे समय में जब हर कोई धन-संपत्ति के पीछे पड़ा है उस समय वह अपनी गुणवान लड़की की शादी कैसे करेगा।

अगले दिन ही उमेश शेर के पंडित जी के पास जाता है और वहां रीमा के रिश्ते की बात कहता है। पंडित जी से बताते हैं कि एक रिश्ता है तो पर वह एक car, हर परिवार वाले के लिए कपड़े और एक अच्छे hall में शादी चाहते हैं अगर उमेश इतना कर पाए तो वह रिश्ते की बात चलाएंगे ।

उमेश सोचता है कि आजकल तो हर कोई ही पैसे मांगता ही है इसीलिए वह पंडित जी को आश्वासन दिलाता है कि वह इंतजाम कर लेगा और वह बात आगे चलाएं। कुछ दिनों बाद लड़की वाले भी आ जाते हैं और रिश्ता पक्का हो जाता है तो हंसते के अंदर ही रीमा की शादी पक्की हो जाती है।

पर रीमा देख रही होती है कि उसके पिता रोज सुबह सुबह जल्दी निकल जाते हो रात में बहुत देर तक आते हैं । 1 दिन कुछ लोगों ने पकड़ कर ला रहे होते हैं क्योंकि उन्हें बहुत चोट लग गई होती है ।तभी मां को रीमा को रो के बता दिया कि वह कोई भारी-भरकम काम कर रहे हैं जो उनकी उम्र के किसी व्यक्ति को नहीं करना चाहिए ताकि उसका दहेज जमा कर सके। रीमा को यह सुनकर बहुत ही झटका लगता है और वह शादी करने से इंकार कर देती है इसके बाद वह छोटे-छोटे बच्चों को tution पढ़ाने लगती है और साथ में ही घर में रहकर ही upsc की परीक्षा की तैयारी करती है मैं 2 साल से परीक्षा की तैयारी करती है और अंत में सफल होती है आज रिमा को सभी लोग उसकी काबिलियत की वजह से जानते हैं ना की किसी बड़े घर की बहू के नाम से।

Ab jaate jaate aapko aapki fayda ki baat btaana chahti hu , toh agar aap bhi cinema ki duniya se judna chahte hai aur kaam karna chahte hai toh description box mei diye gye job link par click kare aur iss opportunity ka zarur fayda uthaye.

apoorva

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Hera pheri 3

Jesus sculpture भी बना cocaine से?   Cocaine की smuggling illegal है, ये सब जानते है, जो की एक universal truth की तरह है। लेकिन

Read More »
Jawan

Jawan

बचपन से ही डायरेक्टर एटली कुमार कॉलीवुड फिल्मों के सबसे बड़े फैन रहे हैं और वो सुपरस्टार रजनीकांत के कट्टर फैन भी थे। विजुअल कम्युनिकेशंस

Read More »

Operation Khukri

Shah Rukh Khan की upcoming फ़िल्म “operation Khukri”, “Red chillies production” की अबतक की सबसे expensive फ़िल्म मानी जा रही है. इस फ़िल्म को काफी

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​

Get Connected