Major Vibhuti Shankar Dhaundhiyal उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले थे और उनका जन्म 18 दिसंबर 1987 में हुआ था । उनके पिता OP Dhoundhiyal और श्रीमती Saroj Dhoundhiyal थी । उनकी तीन बहने थी और वह अपने भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। Major Vibhuti के पिता के साथ-साथ दादा भी नियंत्रक रक्षा लेखा कार्यालय में कार्यरत थे। Major Vibhuti ने St. Joseph school देहरादून से पढ़ाई की थी और बाद में DAV college से graduation की पढ़ाई पूरी की। बचपन से ही सशस्त्र बलों में शामिल होने की इच्छा थी और स्नातक होने के बाद अपने सपने को पूरा किया।
स्नातक होने के तुरंत बाद उन्होंने NDA उत्तीर्ण की और 17 दिसंबर 2011 को सेना में शामिल हो गए । 2019 तक लगभग 8 साल की सेवा पूरी करने की अवधि को पूरा किया और फिर उन्हें 55 R jammu kashmir rifles मे सेवा देने के लिए प्रतिनियुक्त किया । उन्हें जम्मू कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात किया गया था। इसी दौरान 2018 में उनकी शादी कश्मीरी लड़की Nikita kaul से हुई ।
उन दोनों की मुलाकात दिल्ली में हुई थी और उसके बाद दोनों ने पारंपरिक तरीके से विवाह कर लिया
।
Nikita दिल्ली में job करती थी शादी के कुछ दिनों बाद ही Major विभूति ने अपनी duty join कर ली और Nikita अभी delhi में अपनी job करने चली गई इन दोनों की अक्सर phone पर ही बात होती थी ।
2019 के दौरान मेजर Vibhuti की unit जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में तैनात और नियमित आधार पर आतंकवादियों के खिलाफ operation में लगी हुई थी । 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में CrPF के काफिले पर आतंकवादियों के हमले के बाद सुरक्षा बल की स्थिति बनाए हुए थे और बाद में हमले के अपराधियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया गया था । 17 फरवरी 2019 को सुरक्षाबलों पुलवामा जिले के पांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली ।
खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस के special operation group के साथ मिलकर एक तलाशी अभियान शुरू किया । 14 फरवरी को CRPF के काफिले पर हमला किया था। Team का नेतृत्व कर रहे major पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाई। बीस घंटे से अधिक समय तक एक भीषण बंदूक लड़ाई चली 14 फरवरी को CRPF के काफिले पर हमले के लिए जिम्मेदार कई कट्टर आतंकवादी मुठभेड़ के दौरान मारे गए । हालांकि भारी गोलाबारी के दौरान team के leader सहित 11 सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए। घायल सैनिकों को सेना के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। लेकिन मेजर विभूति और दो सिपाही और हवलदार रामचरण ने दम तोड़ दिया और शहीद हो गए ।
मेजर विभूति एक बहादुर सैनिक और एक बेहतरीन अधिकारी थे। उस दिन Nikita dehradun से delhi लौट रही थी । मुजफ्फरनगर के पास ही पहुंची थी कि उन्हें Army Headquarters से phone aya और बताया गया की विभूति को शहादत मिली है। लेकिन मेजर विभूति की मां सरोज को उनके बेटे के शहीद होने की खबर 18 फरवरी को शाम तक नहीं बताई गई ।क्योंकि वह heart कि patient है । मां को सिर्फ इतना बताया गया कि विभूति घायल हुए हैं । मेजर विभूति तीन बहनों के भाई घर में सबसे छोटे थे। छोटे थे इसलिए दुलारे भी थे। उनके पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। पत्नी, मां, दादी और तीन बहने छोड़ गए ।
19 फरवरी को मेजर विभूति का पार्थिव शरीर जब देहरादून स्थित उनके घर पहुंचा तो एक बार फिर हजारों लोग उनके सम्मान में वहां खड़े थे। नारे लगाते भारत माता की जय ,मेजर विभूति अमर रहे ,वंदे मातरम । इसी भीड़ में मेजर विभूति की पत्नी ने Nikita थी। वह फूलों से नहाए अपने शहीद पति को देख रही थी । आंखें भरी हुई थी हाथ पति के सीने पर था । शायद वो याद कर रही थी अपने जीते जागते पति को उनके साथ बिताए पलों को ।अभी 10 महीने पहले ही तो दोनों की शादी हुई थी। 19 अप्रैल 2018 को सब खत्म हो गया है पर प्यार को कौन मार सकता है ? वह अपने पति के पास आती है उनके कान पे पास जाती है और धीरे से बोलती है I Love you
खुशियों की जगह शहादत का शोक था। उनकी पत्नी अब Nikita kaul बिखर चुकी थी। अगले छह महीनों में उन्होंने किसी तरह खुद को संभाला वह बिखरे टुकड़े समेटती गई और तय किया कि मेजर विभूति की विरासत को आगे बढ़ाएगी । भारतीय सेना में शामिल होंगी । विभूति को गए 2 साल हो चुके हैं और अब Nikita भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट है। उन्होंने passing out parade की औपचारिकता भी पूरी कर ली है । वह आर्मी मे technical post पर बतौर लेफ्टिनेंट काम करेंगी। उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल PK Joshi ने अपने हाथों से Nikita की uniform पर सितारे लगाए । ऐसा रोज नहीं होता क्योंकि आमतौर पर माता-पिता अपनी बेटे बेटियों की वर्दी पर सितारे लगाते हैं।
ऐसे ही वीर जवान की कहानी होने वाली है shahrukh khan starrer Jawan।
Ab jaate jaate aapko aapki fayda ki baat btaana chahti hu , toh agar aap bhi cinema ki duniya se judna chahte hai aur kaam karna chahte hai toh description box mei diye gye job link par click kare aur iss opportunity ka zarur fayda uthaye.
Apoorva