Sawalon के घेरे में judge
Shrien के वकील के यह कहने के बाद की shrien देवानी gay नही, बाय सेक्सुअल है और उसे दोनों औरत और मर्द के साथ रिश्ते बनाना अच्छा लगता है, इसके बाद से सरकारी वकील का केस काफी कमजोर पड़ गया।
खैर इसके बाद सरकारी वकील ने Leopold Leisser को कोर्ट में गवाही के लिए पेश किया जिसके साथ shrien देवानी के GAY यानि समलैंगिक संबंध थे मगर कोर्ट की जज ने Shrien के वकील की दलील सुनने के बाद उसकी गवाही को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि जब shrien ने खुद ही मान लिया है की उसे औरत और मर्द दोनों के साथ रिश्ते बनाना पसंद है, इसलिए अब Leopold Leisser की गवाही का कोई मतलब नहीं रह जाता. इसके बाद सरकारी वकील की तरफ से यह सवाल आया की उस दिन shrien ने जो 10,000 rent एक्सचेंज करवाए थे? और उस रात आखिर वह इतने पैसे लेकर क्यों घूम रहा था? तो इसका जवाब भी shrien के वकील ने पहले से ही लिखे हुए एक नोट के जरिए दिया. shrien के वकील ने कहा कि टैक्सी ड्राइवर zola tongo उनके लिए हेलीकॉप्टर राइड का इंतजाम करवा रहा था और यह पैसे उसने उसी राइट के लिए एक्सचेंज करवाए थे. shrien के वकील ने यह भी कहा की हेलीकॉप्टर राइड एनी के लिए सरप्राइस था। उसके बाद सरकारी वकील ने अपने सबसे मुख्य गवाह टैक्सी ड्राइवर zola tongo को कोर्ट में पेश किया, क्योंकि उसकी गवाही इस केस का एक मुख्य पहलू था और वही एक ऐसा गवाह था जिसने की shrien से डायरेक्ट बात की थी। मगर जब zola tongo कोर्ट में पेश हुआ और जब shrien के वकील ने उसे सवाल पूछने शुरू किए, तो उसकी बात उसके बयान से मैच नहीं हुए, सरकारी वकील भी कोई ऐसा लिंक नहीं जोड़ पाए जिससे ये साबित हो सके की shrien का इस मर्डर में कोई हाथ था। यहां दिक्कत ये भी थी पुलिस और सरकारी वकील के पास कोई भी ऐसा फिजिकल एविडेंस नहीं था, वह सिर्फ गवाहों के दम पर केस लड़ रही थी और इसी चीज का फायदा उठाते हुए, डिफेंस के वकील ने कहा की zola tongo की गवाही को खारिज कर देना चाहिए। इसके बाद जब अगली सुनवाई शुरू हुई तो उस केस की जांच ने 8 दिसंबर 2014 को यह कहते हुए zola tongo की गवाही खारिज कर दी की उसका बयान यकीन करने लायक नहीं है और उसके बयान में बहुत सारे झूठ और गलतियां हैं. zola tongo की गवाही खारिज होने के बाद ये case भी खारिज हो गया क्योंकि shrien देवानी के खिलाफ कोई जुर्म साबित ही नहीं हुआ और साउथ अफ्रीका में अगर किसी मुलजिम के खिलाफ कोई जुर्म साबित नहीं होता तो उसे कठघरे में खड़े होकर किसी भी सवाल का जवाब देने की कोई जरूरत नहीं Hai. इसलिए श्रीयन देवानी भी कोर्ट में बिना किसी सवाल का जवाब दिए बरी हो गया. इस केस के खारिज होने के बाद श्रीयन देवानी तो हमेशा के लिए इंग्लैंड लौट गया, मगर अब भी कई ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब सही मायने में किसी को नहीं पता, जैसे की उसने अगर 10000 rent हेलीकॉप्टर राइड के लिए निकलवाए थे, तो यह बात उसने अपने बयान में पहले क्यों नहीं बताई और उसने हेलीकॉप्टर राइड का इंतजाम zola tongo से क्यों करवाया, जबकि जिस होटल cape Grace में वह रुका था उसके लिए चंद मिनटों में हेलीकॉप्टर ride का इंतजाम करवा सकती थी और अगर shrien सेक्सुअल था और उसे मर्दों के साथ संबंध बनाना भी पसंद था तो उसने एनी से शादी क्यों की और यह बात उसने शादी से पहले क्यों नहीं बताई? एनी के परिवार वालों को इस बात का दुख आज भी है की shrien कोर्ट में बिना कोई सफाई दिए बगैर ही वहां से चला गया जबकि वह इन सभी सवालों के जवाब shrien के मुंह से सुनना चाहते थे. साल 2015 में इस केस की जांच के ऊपर यह भी इल्जाम लगाए गए की उन्होंने ये फैसला घूस लेकर दिया था, मगर बाद में उनके ऊपर लगे सभी आरोप को साउथ अफ्रीका की नेशनल प्रॉसिक्यूटिंग अथॉरिटी ने खारिज कर दिया. तो कुल मिलाकर आज भी ये एक राज है की एनी दीवानी के ऊपर गोली किसके कहने पर चलाई गई और किसने चलाई? क्योंकि qwabe के हिसाब से गोली mngeni ने चलाई थी, पर mngeni ने ये कभी नहीं माना की गोली उसने चलाई थी, और उसके हिसाब से गोली qwabe ने ही चलाई थी। पर क्या यह गोली छीना झपटी में चली या फिर यह गोली जानबूझकर चलाई गई? इसका जवाब आज भी किसी के पास नहीं है. तो यह थी एनी देवानी के मर्डर की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है की आप लोगों को यह कहानी पसंद आई हो।
कुछ ऐसे ही हो सकती है wanted 2 की स्टोरी
Divanshu