राम जी की छोटे से गांव में एक सुरेश नाम का लड़का अपने गरीब मां सुमित्रा के साथ रहता था एक दुर्घटना के दौरान सुमित्रा की पति की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद सुमित्रा बहुत अकेली पड़ गई थी और उसने बहुत मेहनत से अपने बेटे को पढ़ाया लिखाया था और उसे भी वह अपने पति की तरह अच्छा आदमी बनाना चाहती थी।सुमित्रा का पति एक फौजी और देश की रक्षा करते हुए बलिदान दे दिया था जिसके बाद सुमित्रा को अपने बेटे राजेश को भी एक फौजी बनाना चाहती थी। ऐसा कई बार देखा गया है कि जब फौजी परिवार के लोग अपने आगे वाली पीढ़ी को भी फौजी बनाना चाहते हैं यह उनकी उनके देश प्रेम की निशानी होती है ऐसी ही फौजी फैमिली से होने वाली है शाहरुख खान starrer Jawan फिल्म का फौजी जो अपने family के culture को आगे रखते हुए बढ़-चढ़कर फौज में हिस्सा लेता है।
वह दिन भी जल्द आ गया जब राजेश बड़ा होकर फौजी बन गया। राजेश अपनी duty के कुछ दिन बीत जाते हैं और 1 दिन सुमित्रा जब घर में होती है वह भूख से परेशान होती है और घर में खाने के लिए कुछ नहीं होता। उस दिन भर घर में भूखे ही सो जाती है अगले दिन सुबह सुबह उसकी आवाज उसकी आंख दरवाजे की खटखटाने से खुलती है उसे लगता है जैसे राजेश वापस आ गया है पर वह एक courier वाला होता है । जो राजेश की चिट्ठी लेकर आता है राजेश ने चिट्ठी में पैसे भी भेजे थे और उनसे अपनी मां को घर की जरूरतें पूरी करने के लिए कहा था चिट्ठी में यह भी लिखा था कि वह जल्दी वापस आएगा । उस दिन सुमित्रा बहुत खुश हुई और उसने पूरे गांव में चिट्ठी पढ़कर बताइए पूरे गांव में वही कहती फिरी की उसका बेटा देश का नाम जरूर रोशन करेगा।
ऐसे ही proud फौजी की मां हम Jawan film मे भी देखने को मिल सकती है। क्युकी शाहरुख खान की emotional movies मे मां का किरदार हमेशा ही बहुत अहम रहता है। इस बार ये किरदार किरण खेर निभाती नजर आ सकती है।
कुछ महीने तक ऐसे ही राजेश की वित्तीय और कुछ money order आते रहे। पर सरकार के lockdown लगा देने के बाद ना तो उसकी कोई छुट्टी आए ना कोई मनीआर्डर । सुमित्रा बहुत परेशान हो गई और अपने बेटे का इंतजार करती रही।
एक रोज सुमित्रा को phone आता है। दूसरी तरफ फौजी department से एक senior फौजी अमित बात कर रहे होते हैं। वह उनको बताते हैं कि सुरेश ने शहादत हासिल कर ली है। दरअसल चीनी फौज ने भारतीय फौज पर हमला कर दिया था पर इस दौरान सुरेश ने जमकर उनका सामना किया । सुरेश ने line of control में सबसे आगे खड़े होने की हिम्मत दिखाई और चीनी फौजियों को खदेड़ दिया। उसने चलती गोराबारी के बीच कई बार अपने दूसरे फौजी दोस्तों की जान बचाई जो घायल हो चुके थे। जंग के दौरान उसे गोली लग गई और मैं शहीद हो गया। सुमित्रा को यह भी बताया जाता है कि 2 दिन बाद उसकी बेटी का पार्थिक शरीर उसके गांव में उसके पास पहुंच जाएगा।
सुमित्रा ये सब बातें सुनकर बेहोश हो जाती है गांव की कुछ औरतें उसे आकर उठाती हैं होश में आने के बाद पियो दिनों तक रोती है।
जब सुरेश का पार्थिक शरीर गांव में लाया जाता है तब वह एक हाथ में पानी की मटकी और दूसरे हाथ में देश का तिरंगा लिए अपने बेटे का अंतिम संस्कार करती है
फौजी अपनी जान देश के लिए हथेली पर रखकर चलते है और उनके घरवाले भी देश प्रेम मे अपने बच्चे को बलिदान कर देते है। ऐसे ही emotional और action से भरपूर होने वाली है shahrukh khan starrer Jawan.=
Ab jaate jaate aapko aapki fayda ki baat btaana chahti hu , toh agar aap bhi cinema ki duniya se judna chahte hai aur kaam karna chahte hai toh description box mei diye gye job link par click kare aur iss opportunity ka zarur fayda uthaye.
Apoorva