Dabangg 4

दबंग फिल्म की कहानी मतलब लोगों का फुल एंटरटेनमेंट। सलमान खान दबंग फिल्म के सारे parts में audience को फुल एंटरटेन कर चुके थे, लेकिन जब बात दबंग 3 फिल्म की आई तो वहीं सलमान पीछे रह गए थे। अगर दबंग फिल्म को audience की नजर से देखा जाए तो फिल्म के डायरेक्टर ने दबंग शब्द का मतलब ही बदल दिया था। दबंग 3 फिल्म के बाद audience को यही लग रहा था कि, दबंग के आड़ में उन्हें धोखा दिया जा रहा था। क्योंकि मेकर्स ने फिल्म के रिलीज होने से पहले बोला था कुछ और फिल्म में दिखाया गया था कुछ और। जिस तरह दबंग फिल्म का स्टारडम दबंग 3 कि वजह से गिर चुका था तो वही मेकर्स को डर है कि, कहीं दबंग 4 फिल्म के साथ ऐसा कुछ ना हो, इसलिए मेकर्स दबंग 4 फिल्म पर अच्छे से काम कर रहे हैं।

डॉली बिंद्रा शायद इस एक्ट्रेस का नाम ही काफी है, इनके बारे में जानने के लिए। डॉली अपने एग्रेसिव नेचर के लिए जानी जाती है और उसी को ध्यान में रखे हुए मेकर्स ने दबंग 3 फिल्म में एक प्रॉस्टिट्यूट डीलर का रोल डॉली को दिया था। डॉली ने सालों के बाद फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की थी। जब उनको कास्ट किया जा रहा था, तब फिल्म के प्रोड्यूसर अरबाज खान ने उन्हें एक चीज साफ कह दिया था कि, डॉली का सीन ज्यादा नहीं होगा और जो भी सीन होगा उसमें उन्हें एक से दो शॉट में ही अच्छा परफॉर्म करना होगा। ये सुनते ही डॉली फिल्म करने के लिए मान गई थी । अपनी एक इंटरव्यू में डॉली ने कहा भी था कि, वो जो रोल निभाईं थी उसके लिए उन्हें कुछ खास मेहनत नहीं करनी पड़ी थी। अब देखना ये है कि डॉली फिर से दबंग 4 फिल्म में नजर आती है या नहीं।

ये बात तो सभी जानते हैं कि, सलमान खान अपने किसी भी फिल्म में कोई भी कमी नहीं छोड़ते हैं। फिर वो चाहे फिल्म कि किसी सीन में रिस्क लेना हो या किसी भी सीन को रियलिस्टिक दिखाना हो। जब बात दबंग फिल्म की आती है तो सलमान खान, दबंग फिल्म को लेकर काफी serious हो जाते हैं, और ऐसा ही हुआ था दबंग 3 फिल्म के वक्त। एक सीन में अरबाज खान को बोला गया था कि, उन्हें सलमान को थप्पड़ मारने का एक्शन करना है बाकी मेकर्स उसे एडिटिंग में manage कर लेंगे। लेकिन सलमान नहीं चाहते थे कि, किसी भी वजह से फिल्म में देरी हो । सलमान ने अरबाज को कहा था कि, वो उन्हें असली में थप्पड़ मारे अरबाज इसके लिए तैयार नहीं हो रहे थे लेकिन जब सलमान ने उन्हें फोर्स किया तो अरबाज को थप्पड़ मारना ही पड़ा ताकि सीन रियल दिख सकते हैं।

सलमान खान अपनी किसी भी फिल्म में अपनी बॉडी दिखाएं बिना नहीं रह सकते हैं, और कई बार तो सलमान को अपनी नकली बॉडी की वजह से ट्रोल होना पड़ता था। हद तो तब पार हुई जब दबंग 3 फिल्म में सलमान के लुक और बॉडी को लेकर उन्हें ट्रोल किया गया । कई लोगों ने ये तक कह दिया था कि, सलमान भाई जैसे जैसे आपको बूढ़ापा आ रहा है आपकी बॉडी और फिट होते जा रही है, तो एक ने ये भी कमेंट किया था कि, सलमान भाई कितनी वीएफएक्स की मदद लोगे अपने बॉडी को रियल दिखाने के लिए। सलमान खान जानते थे एक तो दबंग 3 उतनी अच्छे से चल नहीं चल पाई थी जितनी अच्छे से चलनी चाहिए थी और अगर वो उस वक्त ट्रोल का जवाब देते तो सलमान को ही नूकसान होता इसलिए सलमान ने ट्रोल को इग्नोर कर दिया था।

दबंग फिल्म की लीड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा तंग आ चुकी है फिल्म में वही सिंपल गांव की एक हाउस वाइफ कि रोल निभाकर। सोनाक्षी अब चाहती है कि, दबंग 4 फिल्म में उनका भी उतना ही important और strong कैरेक्टर हो जितना सलमान खान का है। ये खबर सुनने में आई है कि, सोनाक्षी ने दबंग 4 के मेकर्स से ये कहा है कि, वो फिल्म में जरूर काम करेगी लेकिन उन्हें भी कुछ अच्छा करना है फिल्म में, ताकि सोनाक्षी का कैरेक्टर भी स्ट्रॉन्ग दिखाई दें। सोनाक्षी ने अपनी बात तो रख दी है मेकर्स तक, अब देखना ये है कि मेकर्स क्या चेंज करते हैं दबंग 4 फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के लिए और कैसे उन्हें स्ट्रॉन्ग दिखाते हैं। तो ये कुछ फैक्ट्स है दबंग फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

Chandan Pandit

 

 

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Dabangg 4

Senior IPS officer, SRP Kalluri  छत्तीसगढ़ cadre के देश के recent पुलिस इतिहास में सबसे controversially शख्सियतों में से एक हैं।  जब से राज्य में

Read More »
DHOOM 4 , Facts,Shahrukh Khan,Salman Khan ,Katrina Kaif ,Abhishek Bachchan Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Dhoom-4

Pichli blog me humne padha ki kaise ek chor Louvre museum se Monalisa ki famous painting chura kar, sansani faila deta hai. Chori ke baad

Read More »

Sultan 2

Bollywood में sports genre की फ़िल्में काफी ज्यादा hit जा रही है. इस तरह की फ़िल्में ज्यादातर biopics के तौर पे ही आ रही है,

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​

Get Connected