2009 me Wanted ki सफलता को देख Arbaaz khan का अपने भाई Salman के साथ Dabangg बनाना, इतना अच्छा decision साबित होगा यह किसी ने नहीं सोचा था. Dabangg ही वह franchise है, जिसने ना सिर्फ Salman को वह इज़्ज़त दिलावाई, बल्कि इसी film से Sonakshi Sinha ने भी अपनी career की शुरुआत की थी. आज इस franchise का 4th edition, यानी की Dabangg 4 आने वाला है. जिसे लेकर Arbaaz और Salman दोनों ही काफी खुश है. हालांकि कुछ हफ्ते पहले जब film को लेकर Arbaaz से पूछा गया, तो उन्होंने बताया की “Salman फिलहाल अपनी upcoming projects को लेकर काफी busy है, मैंने भी अपनी एक film की है, जिस कारण हम अकसर busy रह रहे थे और film को लेकर बात करने का वक्त ही नहीं मिला. यह बात तो तय है की Dabangg 4 आएगी पर इसे अभी थोड़ा वक्त लगेगा.” वही जब Arbaaz से पूछा गया की आखिर इस film को कौन direct करेगा, तो Arbaaz ने बताया की “एक वक्त था जब हम film के लिए Tigmanshu Dhuliya के पास गए थे. पर यह मुझे नहीं पता की उनके साथ film को लेकर बात कितनी आगे बढ़ी है. जब तक की हम कुछ चीज़ों को लेकर clear नहीं हो जाते, तब तक हम इस film को लेकर कुछ भी नहीं कह सकते है.” Arbaaz ने यह भी बताया की अभी तक film की script decide नहीं की गयी है. Dabangg के 4था part में भी Arbaaz एक बार फिर नज़र आने वाले है. इस film को भी पिछली तीनों फिल्मों की तरह एक दूसरे से जोड़ा जाएगा. जिस तरह से यह franchise वक्त के साथ आगे बढ़ रहा है, उस हिसाब से इस बार यह फिल्म बड़े बजट की होगी. इसमें action काफी ज्यादा होगा, जिसके लिए कई विदेशी stunt performers को शामिल किया जाएगा, जो cast को high level ke stunts सिखाएंगे.
शायद से यह Dabangg franchise की आखिरी film भी होगी. इस बार कहानी जहा से शुरू हुई थी, वही वापस आ जायेगी पर अब Makkhi और Chulbul लड़ेंगे नहीं बल्कि एक भाई की तरह साथ रहेंगे. Film में item song जाहिर तौर पे शामिल किया जाएगा, जिसमें Mouni Roy नज़र आएँगी. वही Film के sub cast को लेकर तो फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आयी है, क्यूंकि अभी तक film की script ही तैयार नहीं हुई है. एक बार scripting का काम ख़तम हो जाएगा तब actors को किरदार के according select किया जाएगा.
खैर, तो थी यह थी आज की video अगर आपको इस film से related और information चाहिए, तो बने रहिये हमारे साथ इस blog पे, जिसका नाम है Bollygrad studioz
धन्यवाद
Brahmastra 2
ब्रह्मास्त्र फिल्म में शाहरुख खान ने Scientist के तौर पर केमियों किया था। पर अब ब्रह्मास्त्र 2 आने वाली है जिसमें उनके बेटे आर्यन खान