Dostana 2

दोस्ताना मूवी कई फिल्मों से बिलकुल अलग थी फिर चाहे वो उसकी कहानी हो, एक्टर या एक्ट्रेस हो या कोई सीन जिसने लोगो को अपनी तरफ attract किया हो। अभी मेकर्स जोरो शोरो से दोस्ताना 2 मूवी को लाने में लगे हुए हैं, वो चाह रहे हैं कि जितनी जल्दी हो सके वो मूवी की शूटिंग शुरू करें ताकि जो आडियंस इतने लंबे समय से जिसका इंतजार कर रहे हैं वो इंतजार खत्म हो और वो फिल्म को भी उतना प्यार दे जितना प्यार उन लोगों ने फिल्म के पहले पार्ट को दिया था। अब जाहिर सी बात है जब किसी फिल्म का सीक्वल बन रहा हो तो मेकर्स हमेशा अपने पहले कास्ट को जरूर इसके बारे में बताते हैं, उनसे कुछ आइडिया मांगते हैं जो शायद उनके वक्त रह गया हो जिसको वो इस फिल्म के सीक्वल में इस्तेमाल कर सके और अगर किसी सीन या स्क्रिप्ट की डिमांड हुई तो मेकर्स आपने पुराने कास्ट को सीक्वल मूवी में कैमियो करने के लिए भी बोलते हैं। जब करण जौहर ने दोस्ताना फिल्म की सीक्वल के बारे में announcement किया था तो सभी लोग खुश हो गए थे यहां तक की प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके अपनी खुशी जाहिर की और कुछ फैक्ट्स भी शेयर किए, जिसके बारे में हम अपनी अगली vedio में जानेंगे। अब जब फिल्म के सिक्वल के बारे में पुराने कास्ट को पता चला तो करण जौहर ने सबसे बात की, सबने अपने पॉइंट और फीलिंग्स बताएं लेकिन जब करण जौहर इसके बारे में अभिषेक बच्चन से बात करने गए तो उनका गुस्सा करने वाला रिएक्शन देखने के बाद करण कन्फ्यूज हो गए थे। हुआ ये था कि ” जब करण जौहर ने अभिषेक बच्चन को बताया कि वो बहुत जल्दी दोस्ताना 2 लाने वाले हैं तो अभिषेक नाराज हो गए और जब करण जौहर ने उनकी नाराजगी का कारण पूछा तो अभिषेक ने बताया कि वो नहीं चाहते है कि करण दोस्ताना मूवी का सीक्वल लाए क्योंकि जब वो मूवी बन रही थी तो director से लेकर स्पॉट बॉय तक सभी को ये डर था कि मूवी कही फ्लॉप ना हो जाए और इसका कारण था मूवी में होमोसेक्सुअलिटी के बारे में दिखाया जाना”, लेकिन फिर भी उस फिल्म ने अपना जादू दिखाया और वो एक हिट फिल्म साबित हुई। उस मूवी ने सबको इमोशनल किया, सबके दिलों को छुआ और कहीं न कहीं प्यार का सही मतलब बताया। जिसे लेकर सब डर रहे थे, “होमोसेक्शुअलिटी” उस टॉपिक को भी लोगो ने समझा, और आने वाली फिल्म उस मूवी के नाम को संभाल पाएगी या नहीं बस इसके वजह से अभिषेक बच्चन नहीं चाहते हैं कि दोस्ताना 2 आए। वो चाहते है कि दोस्ताना मूवी जिस तरह से थी ठीक उसी तरह से एक “stand alone” फिल्म बनी रहे और मेकर्स इसका सीक्वल बना कर इसे दुसरे मूवीज की तरह नॉर्मल और simple ना छोड़ दे।

 

मूवी से related ऐसा नहीं था कि मेकर्स सिर्फ लीड एक्टर या एक्ट्रेस के पास ही जा रहे थे बात करने, जब मेकर्स ने मूवी के बारे में सोचा तो वो किरण खेर के पास भी गए क्योंकि किरण खेर भी उस फिल्म में एक important role प्ले कर चुकी थी, जिनके एक्टिंग के वजह से फिल्म में कॉमेडी पर चार चांद लग गए थे। जब मेकर्स किरन खेर के पास पहुंचे तो उन्होंने किरन जी से फिल्म के सीक्वल के बारे में बात किया, जिसे सुन कर किरन खेर बहुत खुश हुई और उन दिनों को याद करने लगी कि ” कैसे वो हर रोज करण जौहर जो सेट पर डांट कर ही अपनी शूटिंग शुरू किया करती थी . तो अगर मेकर्स फिर से किरण खेर को कास्ट करते हैं अपने मूवी के लिए तो कहीं ना कही ये उनके लिए एक प्लस पॉइंट होगा, और प्लस पॉइंट तो ये भी हो सकता है अगर मेकर्स फराह खान को भी अप्रोच करे ताकि वो फिर से एक बार “देसी गर्ल” जैसे गाने को एक बेस्ट Hook step दे और उस स्टेप को पूरी इंडिया में फेमस कर दे। अभी हाल में एक डांस शो पर देसी गर्ल गाने पर एक अलग ही अंदाज में शिल्पा शेट्टी नजर आई थी, और ‘देसी गर्ल’ पर जमके नागिन डांस करने लगी थी और डांस इतना फनी लग रहा था कि उन्हें देख कर फराह खान और गीता कपूर भी स्टेज पर आ गई थी और डांस करने लगी थी। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं दोस्ताना मूवी से रिलेटेड, आपको ये फैक्ट्स कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइएगा और तब तक आप अपना ध्यान रखिए और हमेशा मुस्कुराते रहिए ।

 

 

Chandan Pandit

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Balwaan

Balwaan 2

सुनील शेट्टी की सफलता के पीछे अगर कोई problem बन सकती थी तो वो उनकी शादी ही थी। सुनील अच्छे से जानते थे कि, बॉलीवुड

Read More »

Gadar 2

Aisa nhi hai ki sirf India aur Pakistan ke bich sirf yudh ke maidan mein hi yudh hua ho kabhi kabhi desh se judi uski

Read More »

Karan Arjun 2

Zindagi aur maut ki sachai ke bich kuch ghatnaaye aisi bhi hoti hai jo kisi bhi sachai se pare hoti hai, jinke aage saare tark

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​