Dostana 2

साल 2019 में करण जौहर ने बेधड़क ये announcement कर दिया था कि वो बहुत जल्द दोस्ताना 2 लेकर आएंगे, लेकिन अब जब वो वक्त आया कि इस मूवी की शूटिंग शुरू की जाए और पूरी की जाए, तो मेकर्स अभी इसी confusion में है कि मूवी में lead actor के रूप में किस्से कास्ट किया जाए ? अभी हाल में ये खबर सामने आई थी कि मेकर्स ने अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा, दोनो को approach किया था मूवी के लिए लेकिन मेकर्स ने मूवी के लिए अक्षय कुमार को कंफर्म किया और सिद्धार्थ मल्होत्रा को मना कर दिया था, इसपर मेकर्स का कहना था कि उन्होंने अक्षय को इसलिए चुना क्योंकि audience के सामने अक्षय कुमार का चेहरा एक comedian के तौर पर पहले से ही बना हुआ है, जो सिद्धार्थ मल्होत्रा का नहीं बना है, तो वो इस सीक्वल में सिद्धार्थ मल्होत्रा को कास्ट कर के इस फिल्म के लिए risk नहीं लेना चाहते हैं। उन्होंने अक्षय कुमार से बात करने की सोची, लेकिन अभी इस पर ना तो मेकर्स ने और ना ही अक्षय कुमार ने कोई official confirmation दिया है, लेकिन मीडिया वालों ने ये confirm कर दिया है कि मूवी में अक्षय ने कार्तिक आर्यन को over take कर लिया है। कार्तिक आर्यन के फिल्म से बाहर होने के बाद Dostana 2 का future बीच में आधा लटक गया है और मेकर्स को अब ये समझ नहीं आ रहा है कि मूवी में किसे कास्ट किया जाए और किसे नहीं, और इस बात को लेकर कई तरह की guessing की जा रही थी कि मेकर्स सिद्धार्थ मल्होत्रा को इस फिल्म के लिए कास्ट कर सकते हैं, लेकिन बड़ा सवाल यह था कि क्या अब ये फिल्म बनेगी भी या नहीं। रिपोर्टर्स ने यह भी बताया कि अक्षय कुमार को फिल्म में कार्तिक के साथ काम करने के लिए भी पुछा गया था जिसका उन्होंने आज तक कोई जवाब नहीं दिया, इसके अलावा लक्ष्य लालवानी की बॉलीवुड में शुरुआत होगी और इसमें जाह्नवी कपूर भी है। अब सुनने में आ रहा है कि फिल्म नवंबर में floor पर जा सकती है और इसमें अक्षय कुमार नजर आएंगे ना कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​।

अगर रिपोर्टर्स की माने तो अक्षय ने मूवी को करने के लिए हां बोल दिया है और अब वो शूटिंग के लिए ready है, जब इस मूवी के लीड एक्टर कार्तिक आर्यन थे तब उनके हिसाब से स्क्रिप्ट लिखी गई थी, लेकिन अब जब मेकर्स ने लीड एक्टर के लिए अक्षय को कास्ट किया है, तो अब उनको अक्षय कुमार को ध्यान में रखते हुए फिर से मूवी की स्क्रिप्ट लिखनी होगी ताकि वो स्क्रिप्ट अक्षय को सूट करे और तो और रिपोर्टर्स ने ये भी बताया था कि मेकर्स ने पहले से ही स्क्रिप्ट पूरी कर ली है और बहुत जल्द इसकी शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं, जिसे मेकर्स इसे नवंबर तक फ्लोर पर ले जाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। यहां तक की उन्होंने जगह को लेकर भी फाइनल कर लिया है कि कौन सा पार्ट कहा शूट किया जाएगा, उन्होंने कॉमेडी का एक हिस्सा लंदन में शूट करने का फैसला लिया है, जहां वो जल्दी शूट करने के लिए जाएंगे। लेकिन शूटिंग स्टार्ट हो उससे पहले अक्षय कुमार ने मेकर्स को ये क्लियर कर दिया है कि वो पहले अपने, पहले साइन किए हुए मूवी की शूटिंग करेंगे उसके बाद वो दोस्ताना 2 पर ध्यान देंगे, तो मेकर्स ने भी इस पर उन्हें परमिशन दे दी है, लेकिन उन्होंने ये भी कह दिया हैं कि दोस्ताना 2 इसी साल नवंबर पर कैसे भी आनी ही चाहिए क्योंकि मेकर्स अब इस फिल्म के लिए ज्यादा देरी नहीं कर सकते हैं क्योंकि करण जौहर के एक गुस्से के कारण आज फिल्म की शूटिंग में इतनी देरी हो रही है और वो इस मूवी के लिए ज्यादा टाइम नहीं लगाना चाहते है। सही में अगर देखा जाए बॉलीवुड की दुनिया को तो जिन्होने आज तक करण जौहर को गुस्सा दिलाया है उनका मानो जैसे बॉलीवुड का करियर खत्म सा हो गया है, शायद इसलिए लोग जल्दी करण को कुछ बोलते नहीं और ना ही उनसे कोई पंगा लेने का सोचता है, क्योंकि आज उसी गुस्से के वजह से करण जौहर ने कार्तिक आर्यन को unprofessional कह कर अपनी फिल्म से निकल दिया था, तो इससे ये बात भी पता चलती है कि करण अपने गुस्से में कुछ भी नहीं देखते हैं । तो ये कुछ फैक्ट्स हैं दोस्ताना 2 मूवी से संबंधित, आपको ये फैक्ट्स जानकर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

 

Chandan Pandit

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Brahmastra 2

Brahmastra 2

प्रोड्यूसर करण जौहर कभी भी अपनी फिल्म की शूटिंग बिना सोचे समझे नहीं करते हैं और ना ही वो उस process में विश्वास करते हैं।

Read More »
Krrish 4,Directed by Rakesh Roshan. With Hrithik Roshan, Amitabh Bachchan, Nora Fatehi, Nawazuddin Siddiqui,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Krrish 4

एक दिन जॉन नाम का एक 13 साल का लड़का काफी उदास था और थोड़ा सा घबराया हुआ भी। ब्रेकफास्ट करने के लिए वो टेबल

Read More »
Ganapath

Ganapath

एक्शन मूवी को सुपरहिट बनाने में BGM बहुत बड़ा रोल होता है और यह बात गणपत के मेकर्स जानते हैं, इसलिए उन्होंने अपनी फिल्म के

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​