Mr. India 2

मूवी हम सब देखते हैं और जब कोई मूवी नई कहानी और अपने समय के मशूर acto या actress की हो तो उससे बहुत interest के साथ देखने जाते हैं, जिस वजह से मूवी में हुई कुछ गलतियां या उससे जुड़े कोई फैक्ट्स हम ढूंढ नहीं पाते और जब कोई और इससे ढूंढ कर बताता है तब जाकार उस गलती पर या उस फैक्ट्स पर हमारी ध्यान जाती है, हम सभी जानते हैं कि मिस्टर इंडिया एक science fiction फिल्म थी जिसे इंडिया की पहेली फेमस science fiction फिल्म मन जाता है। इस मूवी में बहुत कुछ ऐसा था जो लोगो तक पहुंच नहीं नहीं पाया यहां तक की जहां ये फिल्म शूट हुई थी वो जगह भी अब पहले जैसी बिल्कुल नहीं रही। रिपोर्टर्स की माने तो हो सकता है कि मिस्टर इंडिया 2 की शूटिंग भी वही हो जहां मिस्टर इंडिया की शूटिंग हुई थी। मिस्टर इंडिया मूवी का सेट मुंबई में अंधेरी में लगाया गया था और बोनी कपूर ने बताया था कि, “हमारे सभी लड़ाई वाले सीन, स्टंट और destroy सीन, ये सब शूटिंग के दौरान किया गया एक special effect था,” इस फिम के एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन जो कि 70, 80, और 90 दसक के सबसे सफल एक्शन डायरेक्टर में गिने जाते थे और ये कोई और नहीं फेमस एक्टर अजय देवगन के पिता जी हैं उन्होंने इस मूवी में ऐसे एक्शन डालें थे जिसे फिल्म में बच्चों को कोई चोट ना लगे और आडियंस को भी वो पसंद आए जिसके बाद मानो वीरू देवगन की जैसी मांग ही बढ़ गई हो फिल्म के लिए। इस मूवी में बहुत सारे ऐसे सीन‌ हैं जिसमें लोगो ने मूवी में छोटी छोटी गलती को पकड़ी थी लेकिन बहुत कम ही ऐसे फैक्ट्स हैं जो हमारे सामने आ पाए हैं। जिसमें से एक फैकट वह भी था, कि जब अनिल कपूर सारे बच्चों को पढ़ा रहे होते हैं तो उस ब्लैकबोर्ड में केमिस्ट्री का एक फॉर्मूला लिखा था जिसके नीचे Boneiz formula भी लिखा हुआ था और देखा जाए तो असल जिंदगी में ये कोई फॉर्मूला है ही नहीं इसे बस उस ब्लैकबोर्ड पर लिखा गया था। मूवी रिलीज हुई लोगो को उस मूवी ने वो experience दिया जिसके बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं था, एक तो कहानी नई ऊपर से science fiction फिल्म जिसने लोगो को साइंस से रिलेटेड curiosity जगाने में मदद की थी और तो और लोगो के अंदर ये सवाल खड़ा कर दिया था कि, क्या सच में ऐसा कोई केमिकल होता है जिससे लोग गायब हो सकते हैं। कहीं scientist ने इस चिज़ पर काम भी किया था लेकिन आज तक वो ऐसा कोई केमिकल नहीं बना पाए हैं जिससे लोग गायब और फिर नज़र आए। इस तरह उस फिल्म ने लोगो को एक्साइटेड कर दिया था तो अब आज भी लोग उसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं ताकी फिर से मेकर्स कुछ ऐसी दमदार कहानी लाए जो आडियंस को फिर से चउका दे ताकि वो अपने बीते हुए हुए कल को आज से जोड़ सके। मिस्टर इंडिया मूवी को बनाने में 38 मिलियन लग गए थे, लेकिन इस फिल्म ने लोगो पर ऐसा जादू चलाया था कि इस फिल्म ने मेकर्स को 100 मिलियन काम कर दिए, और ये कुछ और नहीं फिल्म में मौजद हर छोटे से बड़े क्रू मेंबर्स की मेहनत थी जो इस फिल्म में लगी थी।

अब जब फिल्म रिलीज हुई तो चारो तरफ सिर्फ मिस्टर इंडिया के ही चर्चे थे,लेकिन इसके रिलीज होने से पहले ऐसा कुछ हुआ था कि बोनी कपूर को धर्मेंद्र जी से माफी मांगी पड़ गई थी और कुछ दिनों तक दोनो के बीच कोई बात नहीं हो रही थी काफ़ी लोगों ने कोशिश की उनको समझाने की लेकिन धर्मेंद्र जी को उस चीज़ का बहुत बुरा लगा था, हुआ ये था कि मूवी रिलीज होने से पहले ही उसके ट्रेलर और गानो के वजह से मूवी में मौजद एक्टर और एक्ट्रेस मशूर हो चुके थे और साथ ही साथ उस फिल्म का हवा हवाई गाना हर लोगो के मुंह पर रहता था और इसे गाने को लेकर बोनी कपूर को धर्मेंद्र जी से माफ़ी मांगी पड़ गई थी. बात तब की है जब साल 1986 में कलकत्ता में होप 86 नाम का एक बॉलीवुड प्रोग्राम हुआ था जिसमें श्रीदेवी जी ने हवाई हवाई गाने पर परफॉर्म किया था, वहा मौजुद सभी लोगो को उनका डांस तो पसंद आया ही था साथ ही साथ लोगो ने वो गाने को भी एन्जॉय किया था लेकिन वहा मौजुद धर्मेंद्र जी जो नशे में धुत स्टेज पर आ गए और उन्होंने श्रीदेवी के हाथ से माइक छिना और सबके सामने कहा कि हवा हवाई सॉन्ग 1966 में आई उनकी फिल्म फूल और पत्थरों के गाने का प्यार करना सीखना की copy है। लेकिन सच ये है कि प्यार करना सीखना खुद भी एक अमेरिकी कलाकार के फेमस सॉन्ग ब्राजीलियन लव सॉन्ग की कॉपी है। इस वक्त तक मिस्टर इंडिया फिल्म जारी नहीं हुई थी। धर्मेंद्र इस बात से भी नाराज़ थे कि एक charity प्रोग्राम में बोनी कपूर अपनी फिल्म मिस्टर इंडिया का प्रमोशन करने में लगे थे। दरअसल, होप 86 नाम का वो कार्यक्रम फिल्म इंडस्ट्री के गरीब टैकनिशियंस के लिए फंड जॉइन करने के लिए organise किया गया था और उस प्रोग्राम में कई मशहूर लोगो को भी इनवाइट किया गया था। जिसके बीच बोनी कपूर ने अपनी फिल्म का प्रमोशन कर ली थी जिसके वजह से उस वक्त धर्मेन्द्र जी को सबसे ज्यादा गुस्सा आया था, लेकिन उनकी नारजगी तब तक खत्म नहीं हुई जब तक बोनी कपूर ने उनसे माफी नहीं मांगी, लेकिन बाद में धर्मेंद्र जी को भी ये ऐहसास हो गया था कि उन्होंने पार्टी के बिचो बीच इतना बड़ा तमाशा नहीं करना चाहिए था। जिसके बाद उन्होंने मिस्टर इंडिया मूवी देखी और बाद में खुद बोनी कपूर को फोन करके उनसे उनकी काम कि तारीफ की और कहा कि उनको उस रात उनके साथ ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए था जिसके बाद दोनो के रिश्ते पहले जैसे ठीक हो गए आज तक वो वैसे ही एक अच्छे दोस्त है जैसे उस वक्त हुआ करते था।

मिस्टर इंडिया मूवी सभी के लिए टर्निंग प्वाइंट सबित हुआ था फिर वो चाहे फिल्म का director हो, एक्टर या चाइल्ड एक्टर। यहां तक की मूवी के कैरेक्टर क्लेंडर को भी पहचान इस मूवी ने बनाई थी, जिसे कोई नहीं भूल सकता और एक इंटरव्यू में इस चीज के बारे में खुद सतीश कौशिक जी ने कहा था कि अगर आज मिस्टर इंडिया मूवी में उनको नहीं लिया गया होता तो आज वो जो है वो कभी नहीं बन पाते । मिस्टर इंडिया मूवी हमेशा से उनके दिल के बहुत करीब है और हमेशा रहेगी। लेकिन उस मूवी ने चाइल्ड एक्टर को जो सक्सेस अहमद खान को दी थी शायद ही किसी और बच्चे को मिला होगा.अहमद को बचपन से ही डांसिंग का शौक था. उनके मां कोरियोग्राफी सरोज खान के दोस्त थे जी जिसके बाद उन्होंने सरोज खान से request कि ताकि अहमद खान को वो एक महान choreographer बना सके। सरोज को डांसिंग में अहमद भा गए और उन्होंने फिल्म “अंजाम” में अपना best दिया था, उन्होंने अहमद को अपना डांस डायरेक्टर बना लिया। इसके बाद अहमद ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। साल 1995 में आई रंगीला से अहमद ने सफलता की नई कहानी लिख दी थी। इस फिल्म में अहमद खान ने ही choreographi की थी और उनके सिखाये डांस से ही उर्मिला मातोंडकर स्टार बन गईं थीं। अहमद को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट कोरियोग्राफी मिला था। एक्टिंग और कोरियोग्राफी के बाद अहमद ने फिल्म प्रोडक्शन में भी अपने हाथ आजया और आज तक अहमद खान का बतौर मेल choreographer बॉलीवुड में बोल बाला है जो शायद किसी मेल choreographer का होगा। अहमद खान से जब भी पूछा जाता है कि वो इतना खूबसूरत डांस कैसे कर लेते हैं, तो वो उसका सिर्फ और सिर्फ एक कारण बताते हैं और वो है सरोज खान, क्योंकि अगर सरोज खान ने उन्हें अपना स्टूडेंट नहीं बनाया होता तो आज अहमद खान एक अच्छे कोरियोग्राफर नहीं बन पाए होते। अब मेकर्स पूरी जोरो शोरो से इस कोशिश में लगी है कि जितनी जल्दी हो सके वो मूवी के सीक्वल को लाए लेकिन वो अभी इस कन्फ्यूजन में है कि वो किसे कास्ट करे क्योंकि एक इंटरव्यू में सतीश कौशिक जी ने कहा था कि अगर कभी मेकर्स मिस्टर इंडिया 2 बनती हैं तो उन्हें कोई नया एक्टर या एक्ट्रेस को कास्ट करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि मिस्टर इंडिया फिल्म एक मास्टरपीस है और उसमें अनिल कपूर बने मिस्टर इंडिया का रोल उनके अलावा कोई दूसरा कर ही नहीं सकता, तो मेकर्स को इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए बहुत सोच समझ कर मेकर्स को कास्टिंग करनी होगी और ऐसी स्क्रिप्ट फाइनल करनी होगी जो इनके किरदार को एक नया मोड़ दे ताकी दर्शकों को ये न लगे कि फिल्म देखना मतलब पैसे की बरबादी करना है। तो ये कुछ फैक्ट्स है मिस्टर इंडिया मूवी से रिलेटेड, आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

 

 

 

 

 

 

Chandan Pandit

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Karan Arjun 2

Jab jab punarjanam ki baatein media ke saamne aati hai phir kaha wo kisi se chip paati hai waisa hi kuch hua tha manisha ke

Read More »
GADAR 2

Gadar 2

क्या हो गया है एक्टर मनीष वाधवा को, वो क्यों audience से गालियां सुनना चाहते हैं। कुछ दिन पहले अपने इंटरव्यू में मनीष ने बताया

Read More »

Gadar 2

India aur Pakistan ke bich kai baar yudh huye hai jisme jada tar India ne dusre desh ko bachane ke liye khud saamne se Pakistan

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​