Dabangg का Chulbul Pandey एक ऐसा किरदार है, जिसने हमारे देश के stereotypical police avatar ko हमेशा के लिए बदल दिया है. जब Dabangg की पहली film release हुई थी, तो Salman Khan को Chulbul Pandey के किरदार में देख, हमारे देश का हर police वाला उसके जैसा बनने का सपना देखने लगा था. इस किरदार के बाद से ही ज्यादातर SP और DSP काला चश्मा लगा कर Rowdy अंदाज़ में सड़क पे घूमने लगे थे. आम लोगों में किसी किरदार को लेकर जब इस तरह का craze देखने को मिलता है, तब उससे पता चलता है की film का किरदार दर्शक पे अपना impact छोड़ने में कामयाब हुआ है. Dabangg के 1st part से लेकर इसके तीसरे part तक, हर बार ही Salman Khan ने अपने किरदार के through दर्शकों को अपनी ओर attract करने का काम किया है. वही इस सिलसिले को Salman, Dabangg के 4th instalment में भी बरकरार रखेंगे. Sequel को लेकर कहा जा रहा है की कहानी को लेकर Arbaaz लगातार किसी अच्छे script writer और director की तलाश में है, जो उनकी इस film को पिछली तीनों फिल्मों से ज्यादा hit करवा सके.
Dabangg film का एक franchise में बदलना Khans के लिए भी surprising रहा है, क्यूंकि Arbaaz जब इस film पे काम कर रहे थे, तो उन्होंने इसे आगे बढ़ाने के बारे में कुछ ख़ास नहीं सोचा था. उनका मकसद बस इस film को hit कराना था, जो हुआ भी. Film की सफलता को देख जब Arbaaz ने इसे आगे बढ़ाने के बारे में सोचा, तो उन्हें कई लोगों के ताने को भी झेलना पड़ा था. असल में लोगों का कहना था की “Dabangg 2” सिर्फ पैसे बनाने की एक strategy है क्यूंकि इसकी prequel काफी hit गयी थी. लोग कह रहे थे की sequel को बनाने का कोई मतलब नहीं था, क्यूंकि इसमें दिखाने लायक़ कोई कहानी है ही नहीं. पर Arbaaz ने इन सब बातों को नज़रअंदाज़ करते हुए उन्होंने ना सिर्फ Dabangg 2 बनायीं, बल्कि इस franchise को और आगे भी बढ़ाया. आज Dabangg franchise की सबसे ज्यादा fan following है, लोग इसकी अगली कड़ी को लेकर काफी excited रहते है, लेकिन makers film को लेकर कुछ नहीं disclose कर रहे है. इसका सबसे बड़ा कारण यही है की film को लेकर अभी तक कुछ भी decide नहीं हुआ है. ऐसे में बिना वजह अगर cast या director को लेकर कुछ भी खुलासा कर दिया गया, तो media हर तरह की speculation करना खुद ही शुरू कर देगी, जो Dabangg के makers के लिए problem create कर सकती है.
पर वही यह बात तो तय है, की इस बार Salman khan अपनी physique पे पहले से भी ज्यादा मेहनत करने वाले है,
जो उनके fans के लिए काफी exciting होने वाला है.
खैर, आज के blog में बस इतना ही
धन्यवाद
Sultan 2
“Yash Raj Films” द्वारा produced Sultan का sequel जल्द ही हमारे बीच आने वाला है. पिछली film पे production हाउस ने सिर्फ 90 करोड़ रुपए