किसी भी film की खासियत उसके lead किरदार की background story से आती है, जैसे Sultan के makers को पता था की उनका किरदार एक पहलवान होगा. ऐसे में उस किरदार को असली ज़िन्दगी से जोड़ने के लिए makers ने उसे Haryanvi बनाया, जहा से ज्यादातर real life wrestlers आते है. वही अगर makers Sultan को Kolkata या फिर Mumbai जैसे शहरों का रहने वाला दिखाते तो शायद ही दर्शक खुद को film से connect कर पाते. यहाँ पे हम इन सब बारे में इसीलिए बात कर रहे है क्यूंकि Sultan के sequel के बारे में जब से लोगों ने सुना है, उन्होंने अपनी अलग-अलग theories लगानी शुरू कर दी है. कुछ का कहना है की इस बार film का lead किरदार Haryana के बदले कही और से होगा, तो किसी का कहना है की sequel continuation नहीं बल्कि एक नयी कहानी अपने साथ लायेगी. ऐसे में हम आपको एक बात साफ करना चाहेंगे की Sultan 2 अपनी पिछली film से पूरी तरह से connected होने वाली है. वही Salman khan sequel में भी अखाड़ा में लड़ते नज़र आएंगे, क्यूंकि इस बात का वादा Aditya Chopra ने हमसे पहले ही कर दिया है. खैर, दूसरी तरफ Randeep Hooda की एक बार फिर film में entry होगी, क्यूंकि उनके पिछले film के performance को देख audience काफी ज्यादा प्रभावित हुई थी. ऐसे में अगर Randeep फिर अपनी कलाकारी का जादू इस franchise में डालेंगे, तो यक़ीनन ही film एक अच्छा response पाने में कामयाब होगी. हो सकता है की इस बार Salman Khan Larnell Stoval के बदले किसी और professional trainer से अपनी wrestling की training ले. क्यूंकि हम सभी जानते है की किसी भी film का sequel उसके prequel से दोगुना बड़ा होता है. ऐसे में इस बार film के budget से लेकर cast तक, हर कुछ बड़ा होगा. Aditya और Salman sequel को लेकर काफी वक्त से चर्चा कर रहे है. उनके पास film को लेकर idea तो तैयार है, हालांकि इसकी detailed script बनने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा. वही पिछली film की runtime को लेकर controversy भी हुई थी, जिसे sequel के makers को इस बार avoid करना होगा. असल में लोग इस बात से Sultan को criticize कर रहे थे की film पूरे 3 घंटे की थी, जबकि लोगों के मुताबिक film को इतना ज्यादा stretch करने का कोई ख़ास मतलब नहीं था. इसी कारण makers को बाद में पूरे film को 9 मिनट तक short करना पड़ा था. Sultan 2 के makers को इस बार film की duration पे ज्यादा ध्यान देना होगा. वरना कही पिछली बार की तरह इस बार भी film लोगों के निशाने पे ना चढ़ जाए.
वैसे यह तो अब वक्त ही बताएगा की film में किस तरह की कहानी को शामिल किया जाएगा. तब तक के लिए हम इंतज़ार के अलावा और कुछ नहीं कर सकते है. खैर, तो आज के video में बस इतना ही अगर आपको यह video पसंद आया तो इसे जरूर like करें.
धन्यवाद
Dabangg 4
Ashok Vihar Delhi ka ek bahut hi famous area hai. Yahan par tarah tarah ke log rozmara ki zindagi ki cheezein khareedne aate hain. Yahan