Sultan 2

Bollywood में Patriotic और Sports genre की फ़िल्में सबसे ज्यादा produce होने वाली फिल्मों में से एक है. इस तरह की फ़िल्में क्यूंकि ज्यादातर biopics ही होती है, इसी कारण लोग इसे देखने में काफी interested भी होते है. लेकिन जब हम Sultan की बात करते है, तो यह एक ऐसी film है जो की एक fictional character पे based है. यह film ना ही किसी wrestler की कहानी थी, ना ही यह कोई biopic थी और ना ही इसे किसी असली incident पे फ़िल्माया गया था. पर इन सब के बावजूद भी Sultan की marketing में कोई कमी नहीं आयी. लोग कहेंगे की इसका कारण Salman Khan का stardom है. वैसे वह गलत नहीं है, लेकिन अगर हम film के depth में जाकर पूरे मामले को समझें, तो Sultan ने लोगों को दो तरह का mood दिया था, एक तो Eid के दिन release हुई यह film दर्शकों को wrestling के गुण दिखा कर उन्हें हर वक्त excite करती रही, तो वही दूसरी ओर इसने हर Bollywood film की तरह लोगों को emotional भी किया. छुट्टी के दिन इस film को देखने आया हर कोई एक family-drama entertainer की तलाश में था, जो उनके mood को थोड़ा हल्का और उनके अंदर एक जोश भर सके, जिस उम्मीद पे Sultan और उसकी wrestling खड़ी भी उतरी. Sultan की एक और बात ख़ास थी की इसमें जितनी भी fight sequence शामिल हुई थी, सब की सब original थी, जिसे Salman Khan ने खुद बिना किसी stunt expert के perform किया था. Shooting में Martial arts और wrestling में माहिर fighters, सच में Salman से fight कर उन्हें ज़मीन पे पटक भी रहे थे. Salman तब अपने दिन का लगातार 3 से 4 घंटा सिर्फ इन wrestlers के साथ अखाड़ा में बिताते थे. Salman हर रोज़ असली wrestlers से पटके जाने के बाद काफी थक जाते थे, जिस कारण उन्होंने एक controversial टिप्पणी भी कर दी थी. Salman ने Sultan की shooting के दौरान थक कर ऐसा कहा था की “उन्हें rape victim जैसा feel हो रहा है.” खैर, तब तो लोग Salman पे काफी गुस्सा हुए थे, जिसके बाद उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ी थी. लेकिन वही इस बार सलमान को अपने जुबान को शांत रखना होगा, वरना वह कही पिछली बार की तरह इस बार भी “Rape” जैसी कोई controversial टिप्पणी ना कर दे. वैसे उनका तो पता नहीं पर पिछली बार makers के जरूर पसीने छूट गए थे.
खैर, वापस फ़िल्म पे लौटे तो Sultan 2 में भी original wrestlers को ही शामिल किया जाएगा, बस इस बार कुछ विदेशी fighters भी Salman को ख़ास training देते नज़र आएंगे. असल में हमारे दे और विदेश, दोनों की अलग wrestling style है. ऐसे में जब दोनों तरह की wrestling form को एक साथ mix किया जाएगा, तो Sultan का किरदार दर्शकों के सामने और भी powerful बन कर उभरेगा.
वही Sequel को लेकर एक बात यह भी सुनने को मिलती है की film में Sultan की बेटी को भी दिखाया जाने वाला है, लेकिन इस बात को लेकर makers ने फिल्हाल कुछ नहीं कहा है. खैर, film Sultan का main theme यही है की “अपनी उम्मीद कभी ना हारो”, तो इस हिसाब से sequel की कहानी भी कुछ इसी theme पे based होगी, जिसमें main किरदार भले ही हज़ारों बार हारेगा, लेकिन वह वापस उठकर खड़ा होने की ताकत भी रखेगा. देखना यही है की इस theme को makers अपनी film में किस तरह से shape देते है.

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Krrish 4 ,Hrithik Roshan , Priyanka Chopra , By Kiran Yadav bollygradstudioz.com

Krrish-4

Astrophysicist Ron Mallet ek aise scientists hai, jo saalon se time travel machine pe kaam kar rahe hai. Ron ki maane toh e adult life

Read More »
Ganapath

Ganapath

फिल्म Goodbye की success के बाद पता नहीं क्यों डायरेक्टर विकास बहल किसी के साथ भी अच्छे तरीके से behave नहीं कर रहे हैं ।

Read More »
Judwaa 3 , Tiger Shroff, Disha Patani,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Judwaa 3

जुड़वा मूवी के लिए जब मेकर्स ने करिश्मा कपूर को कास्ट किया था, तो करिश्मा अपने रोल को लेकर काफी एक्साइटेड थी । लेकिन जब

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​