Mahesh Manjrekar से जब पूछा गया की क्या वह अपनी बेटी Saiee के debut से थोड़े sceptical थे, तो उन्होंने कहा “यह unexpectedly हुआ लेकिन मैंने react नहीं किया. Salman ने कहा की वह यह role Saiee को देना चाहते है, और वह भी इसे लेकर काफी excited थी, मुझे कुछ कहने का मौका ही नहीं मिला. वैसे तो Saiee ने मेरी दो फिल्मों में कुछ छोटे-मोटे role किये थे, तो मुझे यह पता था की वह कैमरे के सामने comfortable है. वह बहुत conscious नहीं है. मैं उसकी first शूटिंग के दौरान Mehboob Studio गया था. मैं Monitor के सामने बैठ कर शूटिंग देख रहा था. Salman के साथ वह scene काफी बड़ी थी, लेकिन Saiee ने कर दिखाया. सभी उस scene से काफी खुश थे, हर कोई ताली बजा रहा था और तारीफ़ कर रहा था. Prabhudeva भी काफी खुश थे.” Mahesh Manjrekar Dabangg 3 के दौरान अपनी बेटी से high expectation रख रहे थे, क्यूंकि यह Saiee की debut फ़िल्म थी.
Dabangg में Haria नाम के आदमी का किरदार निभा रहे Mahesh Manjrekar का कहना है की, जब उनकी बेटी Saiee ने अपनी पहली scene को लेकर उनसे पूछा की “आपको मेरी एक्टिंग कैसी लगी? “ तो इस पे Mahesh ने कहा “मुझे पसंद नहीं आया”. Mahesh ने Saiee से कहा की तुम smile क्यों नहीं कर रही थी. तो Saiee ने कहा की Prabhudeva sir ने उनसे अपनी दांतों को दिखाने से मना किया है. वही Mahesh ने यह कहा की उन्होंने कुछ बातें Saiee को समझायी, जिससे उनकी एक्टिंग में और सुधार आ सकता है. Overall Mahesh के मुताबिक उन्हें Dabangg 3 में Saiee की acting सिर्फ 40% ही पसंद आयी, भले ही उनके आस-पास के लोगों ने उनकी तारीफ़ की हो. Mahesh का कहना था की as an actor free होकर एक्ट करने के बदले उन्होंने वो किया जो उनसे कहा गया. Mahesh के अनुसार अगर कोई actor किसी और के कहने पे एक्ट करता है तो वह अपनी individuality खो देता है, जो Saiee के साथ भी हुआ.
Dabangg 3 में Sonakshi Sinha Saiee Manjrekar के साथ screen share करने को लेकर कहती है की “मुझे याद है जब मैंने Dabangg से अपनी Bollywood debut की थी, कुछ वैसा ही फिलहाल Saiee के साथ भी हो रहा है. मुझे ख़ुशी है की वह इस फ़िल्म से Bollywood debut करने जा रही है. मेरे ख्याल से यह उनके लिए काफी शानदार होने वाला है. मैं उनसे मिली हूँ, मेरी उनके साथ सिर्फ एक ही scene है. वह बहुत अच्छी है. Saiee काफी छोटी और बिलकुल एक बच्चे जैसी है.”
Sonakshi, Saiee के साथ cat fight को लेकर media पे भड़कते हुए कहती है, “हमारे बीच किसी भी तरह की लड़ाई नहीं है. भले ही मीडिया ऐसा चाहती हो, लेकिन ऐसा कभी नहीं होने वाला है.” Sonakshi ने यह भी कहा की ऐसी फाइट की chances actresses से ज्यादा actors में देखने को मिलती है, क्यूंकि उनमें competition ज्यादा होता है. Sonakshi केमुताबिक फ़िल्म में Saiee का होना काफी ख़ुशी की बात है.
War 2
वॉर 2 फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी फिल्म के कुछ सीन को क्रिएट कर चुके है, और अंदर से ये खबर आई थी कि अयान