Master

Malavika Mohanan का नाम जैसे ही Master के लिए approach किया गया, वैसे ही Thalapathy Vijay के fans Malavika के support में social media पे post करने लग गए. Malavika कहती है की उन्हें इससे पहले इतनी attention कभी नहीं मिली थी, जितना की उन्हें अब Vijay के fans द्वारा मिल रहा है. Malavika कहती है की वह Thalapathy Vijay के fans द्वारा मिल रहे प्यार से काफी proud feel कर रही है. Malavika के मुताबिक Vijay के fans ने film के शुरुआत से ही उनका काफी support किया है, जिसके लिए वह उनकी आभारी है. Master में Malavika एक teacher के किरदार में थी, जो आगे जाकर Thalapathy Vijay की love interest बन गयी. Malavika की acting film के शुरुआत से ही काफी अच्छी थी, दर्शक भी उनकी तारीफ़ करते थक नहीं रहे थे. Malavika की अच्छी performance के ही कारण film के director Lokesh Kanagaraj उन्हें Master के sequel के लिए दोबारा approach कर सकते है.
Lokesh Kanagaraj film की production को लेकर कहते है की “Vijay से मुझे film बनाने के लिए वह creative freedom मिला, जैसा की मैं चाहता था. लेकिन मेरे ऊपर उनके fans और उनकी stardom की भी ज़िम्मेदारी थी, इसी कारण मैं film से ज्यादा experiment नहीं कर सकता था. Film की opening और उसकी audience पूरी Vijay की थी. मुझे बस अपना पार्ट अच्छे से करना था.” Critics इस मामले में Lokesh की तारीफ़ करते हुए कहते है की वह Vijay के किरदार को हर बार की तरह “commercial star” के बदले, एक “anti-hero” के तौर पे दिखाने में कामयाब हुए. असल में Vijay ने अब तक जितनी भी फ़िल्में की है, उन सब में वह एक star के तौर पे नज़र आएं है, लेकिन J.D ही एक ऐसा किरदार था, जो alcoholic होने के बावजूद भी एक hero के तौर पे उभरा था. J.D. एक anti-hero था, यानी की वह किरदार जो पूरी तरह से भले सही नहीं होता, लेकिन वह बुरा भी नहीं होता है.
कई लोगों का कहना था की Master South Korean film “Silenced” पे based है. हालांकि film के writer Pon Parthiban का कहना है की, film एक ऐसे इंसान की real-life story पे based है, जिन्हें वह जानते है. वही film की introductory part 2017 में आयी film, “Baby Driver” पे based थी. वही J.D के किरदार को ऐसे दिखाया गया, जिसमें वह professor Selvam का student होता है, जो basically एक fictional character है, जिसे Kamal Hassan ने film Nammavar में निभाया था. Master में Selvam J.D का inspiration होता है, जिसे खोने के दुख में J.D alcoholic बन जाता है. देखा जाए तो Master के lead character को makers ने काफी संभल कर और वक्त लेकर बनाया है. यह किरदार वाकई एक star के stardom के साथ बहुत बड़ा experiment था, अगर यहाँ थोड़ी भी exaggeration हो जाती, तो Vijay का किरदार एक hero के बदले grey या dark character बन सकता था, लेकिन Lokesh और उनकी team ने काफी अच्छे ढंग से मामले को संभाला है.
The End

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Robot 3.0,Rajinikanth ,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Robot 3.0

Aaj ke time par aisa koi bhi nhi jo robot ke baare mein nhi jaanta ho , haan ye baat alag hai ki humanoid Robots

Read More »

Leo

जैसा की Lokesh Kanagaraj ने कहा था की जल्द ही फिल्म की प्रमोशनल सिरीज़ शुरू होने वाली है, and true to his words अभी तक

Read More »

Kalki 2898 AD

Dystopian future वाली फिल्मों में मोस्टली एक futuristic city दिखाई जाती है, जहां पर रिच और पूअर का प्रॉपर combo नजर आता है, और जैसा

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​