Ghajini 2

गजनी का कैरेक्टर निभाने वाले प्रदीप रावत साउथ गजनी में भी नजर आए थे। अब जिस तरह से गजनी 2 की चर्चा हो रही है, तो उस पे प्रदीप ने कुछ कहा है।”unfortunately मैं गजनी 2 का हिस्सा नहीं बन‌ सकता क्योंकि आमिर ने मुझे पहले ही मार दिया। ऐसा दर्द मुझे तब भी हुआ था जब गजनी के प्रोमोज से मुझे हटा दिया गया था। शायद साउथ वाली फिल्म सबने देखी थी इसीलिए मुझे प्रोमोज में नहीं रखा गया।

वैसे काफी लोगों ने कहा कि मैं आमिर के लिए लकी रहा, पर ऐसा नहीं है, वो मेरे लिए लकी रहे। आमिर एक पारसमणि है, वह जिस भी चीज को छुएंगे, वह सोना हो जाएगी। वैसे मुझे पता है कि इस बार भी आमिर sequel की कहानी में बदलाव करेंगे ही क्योंकि साउथ गजनी में मैंने दो रोल्स निभाए थे, पर हिंदी में सिर्फ एक ही, और वो आइडिया था आमिर का। उन्होंने तो पूरा क्लाइमैक्स ही बदल दिया, पर उसी की वजह से फिल्म को फायदा हुआ।

गजनी को लेकर आमिर ने कहा था कि,” हर फिल्म की एक खासियत होती है। गजनी फिल्म में सिर्फ इमोशंस नहीं थे, वह एक action फिल्म भी थी”। हां, गजनी में violence तो था, पर‌ फिर भी आमिर उसमें sweet lover ज्यादा लगे। पर इस बार आमिर चाहते हैं कि, उनकी इमेज एक एक्शन स्टार के तौर पर हो। गजनी के इंटरव्यू के दौरान उनसे शाहरुख, ऋतिक, सलमान के बॉडी ट्रांसफॉरमेशन के बारे में भी पूछा गया, तब उन्होंने कहा कि, “मुझे पता भी नहीं था कि गजनी के लिए मेरी बॉडी इस तरह से बन जाएगी। पर अब जिस तरह से दौर बदल रहा है, पठान जैसी एक्शन फिल्म धूम मचा चुकी है और tiger franchise,‌ war 2, fighter जैसी फिल्में धूम मचाने वाली है, उस रेस में उतरने के लिए मुझे भी जबरदस्त ट्रांसफॉरमेशन करना पड़ेगा और तब जाकर रितिक, शाहरुख, सलमान की फिल्मों‌ को competition देना सही होगा”। मतलब इस बार action का तड़का लगेगा।

वैसे गजनी फिल्म की हीरोइन असीन ने बताया कि फिल्म की शूटिंग मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और इंडिया के बाहर हुई थी। Hero का Action और romance दोनों ही जबरदस्त जगहों पर शूट किया गया। असीन ने आगे बताया कि,”शूटिंग के दौरान काफी लोगों ने मुझसे यह पूछा कि आमिर खान ने आपके साथ prank तो नहीं किया? जिसे सुनकर मुझे थोड़ा अजीब लगा, पर मेरे साथ कोई प्रैंक नहीं हुआ। कुछ लोगों ने यह अफवाह भी फैला रखी थी कि फिल्म की शूटिंग के बाद मैं और आमिर वॉक पर चले जाते थे या आमिर मुझे वॉक पर ले जाते थे, जिसे सुनने के बाद मुझे हंसी आई क्योंकि ऐसा कुछ था ही नहीं। शूटिंग का शेड्यूल इतना टाइट था कि वॉक पर जाने का कोई सोच भी नहीं सकता। वैसे Muizenberg Beach‌ को भी शूटिंग के लिए चुना गया था, पर हम यहां भी घूमने या वॉक करने नहीं गए थे”।

मतलब फिल्म इन rumours की वजह से भी चर्चा में रही।

 

Trupti

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Sultan 2 , Salman Khan , bollygradstudioz.com

sultan2

टोक्यो ओलंपिक में पहलवान रवि दहिया ने भारत का तिरंगा लहरा दिया है. उन्होंने सेमीफाइनल में कजाखिस्तान के पहलवान को शिकस्त देकर फाइनल में जगह

Read More »
Rambo, tiger shroff,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Rambo

कैसे जीता Battle of Badgaam?   बडगाम की लड़ाई एक defensive encounter था, जो First Kasmir War के शुरुआती stages के वक्त श्रीनगर Airport के

Read More »
singham again

Singham Again

Kareena Kapoor एक बार फिर Singham में “Avni Kamat” के किरदार से अपनी वापसी करने जा रही है. वह इस film में Ajay की वाइफ

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​