आशिकी 2 को बनाने के लिए जितनी मदद महेश भट्ट ने की थी उतनी मदद शायद ही कोई दूसरा प्रोड्यूसर करता होगा क्योंकि महेश भट्ट चाहते थे कि जैसी आशिकी ब्लॉकबस्टर बनी थी उसकी ठीक उसी तरह आशिकी 2 भी ब्लॉकबस्टर बने इसलीए उन्होंने पूरी कोशिश की थी फिल्म को audience से कनेक्ट करने कि और फिल्म के हर सीन को real दिखाने की। एक सीन में मेकर्स आदित्य रॉय कपूर को कहते हैं कि उन्हें अपने कमरे में हर सामान को तोड़ना है और उस सीन को जब आदित्य परफॉर्म कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि आदित्य सच में ग़ुस्सा में है और वो उस सीन को दिल से कर रहे थे। आशिकी 3 के लिए यही सब सोच कर मेकर्स ने लगता है कार्तिक आर्यन को कास्ट किया है क्योंकि कार्तिक भी अपने हर रोल को दिल से निभाते हैं जो लोगो को पसंद आता हैं।
**************************************************
आदित्य रॉय कपूर, आशिकी 2 मूवी में काम करने से पहले और भी कई मूवीज में बतौर सपोर्टिंग एक्टर काम कर चुके थे लेकिन जितना फेम आदित्य को आशिकी 2 ने दिया था उतना किसी मूवी ने नहीं दिया था। लेकिन जहां आदित्य रॉय कपूर, आशिकी 2 मूवी से सबके favourite बन गए थे वही इनको नशेड़ी और पियक्कड़ नाम से भी पुकार गया था। आशिकी 2 में आदित्य का रोल ऐसा था जिसमें उन्हें हर वक्त शराब पीते दिखाया गया था जिसे देख लोग यही समझ रहे थे कि आदित्य अपनी असल जिंदगी में भी ऐसे ही शराब पीते होंगे। आशिकी 2 मूवी ने बस लोगो को ये hint दिया था कि आदित्य नशा करते हैं लेकिन “ये जवानी है दीवानी” मूवी में आदित्य के रोल के रोल ने audience को यकीन दिलाया था कि आदित्य हद से ज्यादा नशा करते हैं और तब से लोग उन्हें नशेडी बुलाने लगे।
**************************************************
आशिकी 2 मूवी जब स्टार्ट होती है तो उसमें जब पहेली बार श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर को जिस जगह पर एक साथ दिखाया गया था वो जगह थी गोवा की, और जिस चर्च को उनके बैकग्राउंड में दिखाया गया था वो चर्च शायद वो हर फिल्म के लिए लकी है जिस फिल्म में उस चर्च को दिखाया गया था क्योंकि वो सारी की सारी फिल्में हिट सबित हुई थी।शायद इस बात की भानक आशिकी 2 के मेकर्स को भी लग गई थी इसलीए उन्होंने फिल्म की शुरुआत भी उसी जगह से की थी। अगर सच में ऐसा कुछ है उस चर्च को लेकर तो जरूर आशिकी 3 के मेकर्स फिर से इस बार कोई ना कोई सीन वहां जरूर शूट करेंगे ताकि उनकी ये मूवी भी ब्लॉकबस्टर सबित हो और लोगो के दिलों में अपनी एक अलग ही पहचान बनाएं ताकि लोगो को आशिकी 3 हमेशा याद रहे।
**************************************************
जब आशिकी 2 की कास्टिंग हो रही थी तो महेश भट्ट चाहते थे कि वो ऐसे दो चेहरे को कास्ट करे जो बॉलीवुड के लिए पूरी नई हो। भले श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर दूसरी फिल्मों में काम कर चुके थे लेकिन उनको नाम और शौहरत इस फिल्म ने ही दिया था। लेकिन इनको कास्ट करने से पहले महेश भट्ट ने कास्टिंग के लिए एक शो ऑर्गनाइज किया था और ताजुब की बात ये थी कि उस शो में audition के लिए अनुपम खेर की भतीजी भी आई थी लेकिन महेश भट्ट को अपनी फिल्म की हीरोइन के लिए जैसी लड़की की तलाश थी वैसी नहीं थी अनुपम खेर की भतीजी, इसलिए महेश भट्ट ने अनुपम खेर की भतीजी मो रिजेक्ट कर दिया था। शायद इसलिए आशिकी 3 की हीरोइन को कास्ट करने के लिए मेकर्स को इतना टाइम लग रहा है क्योंकि वो कोई रिस्क नहीं लेना चाहते।
**************************************************
आशिकी 2 फिल्म को सभी लोगो ने बड़े चाव के साथ देखा था लेकिन एक चीज थी जिसे बहुत कम लोगो ने नोटिस किया था और वो थी कि महेश भट्ट की आवाज। महेश भट्ट चाहते थे कि एक सीन में ऐसा दिखाया जाए जिसमें आदित्य के पापा आदित्य को समझा रहे हों लेकिन आदित्य के पापा के लिए किसे कास्ट किया जाए, ये बात किसी को समझ नहीं आ रही थी इसलिए महेश भट्ट ने खुद फैसला किया कि उस सीन के लिए वो अपनी आवाज़ का इस्तेमाल करेंगे और बाद में उन्होंने ऐसा ही किया । शायद आशिकी 3 के लिए महेश भट्ट का ये hint हो और क्या पता वो आशिकी 3 में कैमियो करते नजर आए? तो ये कुछ फैक्ट्स है आशिकी 2 मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit