Jawan

नहीं होगा promotion?

शाहरुख खान की आगामी मूवी ‘जवान’ को लेकर लोग बहुत उत्साहित हैं। इस फिल्म के प्रमोशन किए बिना ही इसका हाइप बहुत ज्यादा है। जितनी भी हाइप है, वह सभी फैंस ने ही बनाई है। लेकिन क्या हम जवान को बॉलीवुड की मूवी मान सकते हैं? मैं यह क्वेश्चन क्यों पूछ रहा हूं? चलिए, मैं बताता हूं। जवान मूवी में शाहरुख खान के अलावा सिर्फ दीपिका पादुकोण हैं जो बॉलीवुड से हैं। फिल्म की दूसरी हीरोइन नयनतारा, फिल्म के विलेन, फिल्म के डायरेक्टर, म्यूजिक डायरेक्टर, फिल्म के कैमरामैन, VFX artist सभी के सभी साउथ से हैं। इसीलिए मुझे ऐसा लगता है कि जवान को हम बॉलीवुड की मूवी कम और Tollywood की मूवी ज्यादा कह सकते हैं। हालांकि शाहरुख खान का होना ही बॉलीवुड का होना है क्योंकि बॉलीवुड को इस वक्त सिर्फ शाहरुख खान अपने कंधों पर लेकर चल रहे हैं। शाहरुख खान सिर्फ बॉलीवुड के ही नहीं बल्कि ग्लोबल स्टार हैं। लेकिन फिर भी देखा जाए तो जवान मूवी बॉलीवुड की कम और Tollywood की ज्यादा है इस बारे में आपका क्या मानना है साउथ के स्टार होने के बावजूद भी क्या हमें जवान को बॉलीवुड मूवी मानना चाहिए let me know in the comment section.लेकिन फिर भी, देखा जाए तो, जवान मूवी बॉलीवुड की कम और Tollywood की ज्यादा है। इस बारे में आपका क्या मानना है? साउथ के स्टार होने के बावजूद, भी क्या हमें जवान को बॉलीवुड मूवी मानना चाहिए? Let me know in the comment section।

जवान मूवी की जितनी भी हाइप है, वह सभी फैंस की वजह से है। मेकर्स ने अभी जाकर जवान की शूटिंग कंप्लीट कर ली है। जवान की शूटिंग लगभग पूरी हो गई थी, लेकिन जो गानों की शूटिंग बची थी, वह आज खत्म हुई है। इस गाने की कई सारी क्लिप भी इंटरनेट पर लीक हो गई हैं। लेकिन मैं उनको यहां नहीं दिखाऊंगा, क्योंकि कॉपीराइट स्ट्राइक आ सकता है। अगर आप लोगों को वह क्लिप देखनी है, तो आप ट्विटर पर जाकर देख सकते हो। आपको सिंपली ट्विटर पर जाकर #जवान सर्च करना है। आपको वह सारी क्लिप देखने में मदद मिलेगी।

लेकिन मैं यहां इस गाने की शूटिंग के बारे में बात नहीं करने वाला। मैं बात करने वाला हूं जवान के प्रमोशंस की। जैसा कि आप सबको पता है कि मूवी को रिलीज होने में अब 2 महीने से भी कम का टाइम बचा है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म का प्रमोशन शुरू नहीं हुआ है। तो अब जो खबरें आ रही है उसके मुताबिक जवान का ट्रेडिशनल तरीके से प्रमोशन नहीं किया जाएगा। यानि कि जैसे बॉलीवुड स्टार करते हैं अलग-अलग शो में जा जाकर अपने फिल्म promote करता है, वैसा नहीं होगा। जवान का प्रमोशन नए तरीके से किया जाएगा। जवान के पोस्टर मई के पहले हफ्ते में रिलीज किए जाएंगे। जिसे फिल्म की हाइप को बढ़ाया जाएगा। साथ ही, बड़े-बड़े Youtuber के साथ collaboration किया जाएगा। और उनके दरिया जवान का प्रमोशन करवाया जाएगा। जिससे मूवी की hyped बढ़ेगी और साथ ही साथ यंग ऑडियंस को टारगेट करेगी और इससे मूवी को दो फायदे होंगे। पहला, ज्यादा बड़ी ऑडियंस तक फिल्म पहुंच जाएगी और दूसरा, प्रमोशन और मार्केटिंग में कम खर्च होगा जिससे बॉक्स ऑफिस पर फायदा होगा। इसके अलावा, मई के दूसरे और तीसरे हफ्ते में मूवी के 2 गाने रिलीज किए जाएंगे। जब मूवी को रिलीज होने में सिर्फ 10 दिन बचेंगे तो जवान फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। हाँ, आप सही सुन रहे हैं। रिलीज से सिर्फ 10 दिन पहले ही जवान फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा और उसके बाद ही 2 जून को हमें जवान मूवी देखने का मौका मिलेगा। तो आप लोगों का नई प्रमोशन स्ट्रेटेजी के बारे में क्या मानना है? कमेंट सेक्शन में बताएं

एक आर्मी थ्रिलर मूवी बनाना एक चुनौतीपूर्ण काम है, लेकिन VFX का उपयोग करके आप इसे बेहतर बना सकते हैं। इसके इसलिए सरिए आप अपनी कहानी को एक नया रूप देने के लिए VFX का सही उपयोग कर सकते हैं। आप अपनी फिल्म में ,border areas का उपयोग कर सकते हैं, जैसे कि बार्डर और वॉच टावर। इससे आपकी कहानी को एक will get an amazing environment और दर्शक भी उस दुनिया में समस्याओं और जोखिमों के साथ जुड़ सकेंगे। आप VFX का उपयोग एक्शन सीन और धमाकों के दृश्यों में कर सकते हैं। आप अपनी फिल्म में गोली के बादल, अंधेरे, और धुंआ जैसी चीजें शामिल कर सकते हैं जो दर्शकों के हौसले को बढ़ाएंगी

आप एक आर्मी थ्रिलर फिल्म बना रहे हैं तो आप different VFX तकनीकों का उपयोग करके फिल्म को और रोमांचक बना सकते हैं। आप गोलियों के बादल, अंधेरे और धुंआ जैसी वस्तुओं को शामिल कर सकते हैं जो दर्शकों के हौसलों को बढ़ाएंगी।

Divanshu

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

JAWAN

Jawan

बबली के पिताजी रतन सिंह army में थे । छुट्टियों के समय घर आए हुए थे । करिश्मा कई बार अपने पिताजी की वर्दी पहन

Read More »
Tiger 3 , Salman Khan, Emraan , Katrina, By Vash Vashishtha bollygradstudioz.com

Tiger 3

Shenoy aur Karan Tiger se milne ke liye Nigeria pahuchte hai, jahan par vo apni family ke saath reh Raha hota hai. Shenoy Tiger ko

Read More »
sherkhan

Sherkhan

पिचले 10 सालों से ये खबरें आ रही थी कि, सोहेल खान एक फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं जिसका नाम शेरखान है। सोहेल हर साल

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​

Get Connected