बनेगा wrestling universe
सलमान खान की अपकमिंग मूवी ‘सुल्तान 2’ जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है, उसके साथ कुछ बड़ा प्लान करने के बारे में सोच रहे हैं। सलमान खान दरअसल सलमान खान रेसलिंग यूनिवर्स बनाने के बारे में सोच रहे हैं। जैसा कि आपको पता है, आज कल हर चीज का यूनिवर्स बनाने का ट्रेंड चल रहा है, जिसे अब बॉलीवुड ने अपना लिया है और इसकी शुरुआत उन्होंने ‘Spy Universe’ से कर ली है। और अब वह रेसलिंग यूनिवर्स बनाने के बारे में सोच रहे हैं, जिसमें ‘सुल्तान’, ‘दंगल’ और ‘योगेश्वर दत्त’ पर बनने वाली फिल्म शामिल होने वाली हैं। मैं जानता हूं कि आप क्या सोच रहे हैं। आप यही सोच रहे हैं ना कि ‘दंगल’ और ‘योगेश्वर दत्त’ पर बनने वाली फिल्म तो बायोपिक है, तो वह एक यूनिवर्स का पार्ट कैसे हो सकती है। तो जवाब है, ‘दंगल’ भले ही एक बायोपिक मूवी है, लेकिन दंगल जिनके जीवन पर आधारित थी, गीता और बबीता, वह अभी भी कुश्ती में एक्टिव है। जब तक वह कुश्ती में एक्टिव है, उन पर पार्ट 2 और पार्ट 3 बन सकता है। उस कहानी के बीच में सुल्तान की एंट्री भी हो सकती है। और जब बात योगेश्वर दत्त की आती है, तब योगेश्वर दत्त के कैरेक्टर को कैमियो के तौर पर उपयोग किया जा सकता है। सुल्तान 2 और दंगल 2 मूवी में जिससे यह यूनिवर्स पूरा हो सकता है।
“सलमान खान की दंगल मूवी की कहानी कुछ हद तक आमिर खान की दंगल मूवी से मिलती-जुलती रहेगी। तो ऐसे में क्या सीख सकती है सुल्तान 2 दंगल मूवी से? चलिए देखते हैं।
पहली चीज जो सुल्तान 2 दंगल मूवी से सीख सकती है वह है एक रेसलर की लाइफ को समझना। अगर आपने दंगल मूवी देखी होगी तो जिस तरीके से उसमें एक रेसलर की लाइफ को दिखाया है, उससे हमें मेकर्स की मेहनत के बारे में पता चलता है। क्योंकि जिस तरीके से मूवी के अंदर महावीर सिंह फोगाट और बबीता फोगाट का कैरेक्टर दिखाया है, उसमें हर एक चीज को काफी बारीकी से दिखाया गया है। इससे wrestler का स्ट्रगल, उसकी diet और उसको क्या-क्या sacrifice करना पड़ता है अपने सपनों के लिए और जब सफलता नहीं मिल रही होती है तो कैसे चलता है एक पहलवान का दिमाग, उससे हमें सीखने को मिलता है।””काफी बारीकी से दिखाया गया है और यह चीज हमें सुल्तान मूवी में मिसिंग दिखी थी। लेकिन अगर सुल्तान 2 को बड़ा impact छोड़ना है ऑडियंस के दिल में तो उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा। दूसरी चीज, कहानी जितनी ज्यादा रियलिटी से जुड़ी होगी उतनी ही लोगों को पसंद आएगी। अगर आपने सुल्तान देखा है तो आप भी यह मानेंगे कि सुल्तान मूवी में कुछ भी दिखाया जा रहा था। एक व्यक्ति जिसका कुश्ती से कुछ लेना-देना नहीं है, वह पहलवानों को चित करे जा रहा था। वह भी 3 महीने के अंदर। मतलब कुछ भी यार मूवी है तो कुछ भी दिखा दोगे? क्या माना भाई की मूवी है और भाई के फैंस मूवी कैसी भी हो, ब्लॉकबस्टर करा ही देते हैं। लेकिन अगर मूवी को लोगों का दिल जीतना है तो मूवी को लॉजिकल होना पड़ेगा। और कुश्ती खेल के जो नियम होते हैं, उसे भी अच्छे से समझना होगा। इसके अलावा भी कई बातें हैं, लेकिन यह दो बात सबसे इंपोर्टेंट है, बाकी तो भाई के फैंस संभाल लेंगे।
सुल्तान 2 के जरिए रेसलिंग यूनिवर्स की शुरुआत हो सकती है और सुल्तान 2 के अंदर हमें आमिर खान का cameo दिख सकता है। तब जब सुल्तान की बेटी ओलंपिक फाइनल के लिए तैयारी कर रही हो तब सलमान उन्हें महावीर सिंह फोगाट, यानी कि आमिर खान से मिलाने लाए हो। तब आमिर खान सुल्तान की बेटी को फाइनल मैच के लिए टिप्स देते हुए नजर आ सकते हैं। या फिर जब सुल्तान की बेटी का परफॉर्मेंस थोड़ा डाउन हो रहा हो तब महावीर सिंह फोगाट के जरिए उसकी खामियों को दूर कर और उसकी कुश्ती को बढ़िया बनाने के लिए आमिर खान सुल्तान 2 में हमें नजर आ सकते हैं। वैसे, इन दोनों scenarios में से पहला scenario होने की ज्यादा उम्मीद है। वैसे आप लोगों को क्या लगता है, क्या सुल्तान 2 के जरिए एक wrestling यूनिवर्स बनाना चाहिए या फिर सभी मूवी को individual ही रखना चाहिए? Do let me know what you people think in the comment section.
**********
Divanshu