वैसे फिल्म को लेकर एनिमेशन इंडस्ट्रीज में भी काफी क्रेज होता है, जैसे किसी फिल्म पर वीडियो गेम बनाना। अब प्रभास की बाहुबली फिल्म पर भी वीडियो गेम बनाए गए थे। यह तो अब की बात हुई, पर 2008 की आमिर खान की गजनी फिल्म पर भी एक वीडियो गेम बना था और उसे डिजाइन किया था शशि रेडी ने,जो FX Labs कंपनी के चेयरमैन है और उनके साथ साथ गजनी के को-प्रड्यूसर Madhu Mantena ने। यह एक 3D वीडियो गेम था, जिसे साल 2008 में पब्लिश किया गया। अब इस वीडियो में भी फिल्म की कहानी ही इस्तेमाल की गई थी, जहां पर आमिर खान फिल्म हीरो थे, असीन उनकी गर्लफ्रेंड बनी थी और फिर उसमें weapons, मार्शल आर्ट यह सारी चीजें ऐड करवा कर उसे इंप्रेसिव बनाकर मार्केट में पब्लिश किया गया। अब ऐसी चर्चा है कि गजनी 2 आने के बाद भी ऐसा ही एक वीडियो गेम बनाया जाएगा जिसमें बदलती टेक्नोलॉजी के साथ new features add होंगे।
आमिर खान परफेक्शनिस्ट इसलिए है क्योंकि वह किसी भी बात को आसानी से छोड़ते नहीं। अगर उनकी फिल्म को लेकर क्रिटिसिज्म भी हो रहा है, तो वो उसे अच्छे से नोटिस करेंगे। अब गजनी फिल्म को लेकर mix reviews डाले गए। उसमें कुछ लोगों ने बताया कि, उन्हें गजनी में दो चीजें पसंद नहीं आई, एक तो फिल्म का एंड और दूसरा action के नाम पर violence। इसीलिए गजनी fans अब सीक्वेल में दो demands पर अडे हैं। First, आमिर 8 पैक एब्स बनाने से अच्छा है कि दमदार हाई ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंसेस पर फोकस करें जो कि आज की जरूरत है क्योंकि action के बिना फिल्म यानी नमक के बिना खाना। दूसरा है फिल्म का एंड जोकि पॉजिटिव हो, जिससे ऑडियंस थिएटर से बाहर निकलते वक्त खुशी से बाहर निकले क्योंकि प्रीक्वेल में कल्पना की मौत, फिर आमिर का साइको अवतार कहीं ना कहीं नेगेटिव इंपैक्ट भी डाल रहा था। तो fans चाहते है कि, आमिर इन रिव्यूज को नोटिस करें और सीक्वेल में इन बातों पर गौर करें।
वैसे बहुत कम लोगों को यह बात पता होगी की, आमिर खान की गजनी फिल्म के साथ अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद का एक कनेक्शन है। अल्लू अरविंद गजनी फिल्म के presenter थे, डिस्ट्रीब्यूटर थे और one of the प्रड्यूसर थे। अल्लू अरविंद फिल्म प्रड्यूसर और तेलुगु डिस्ट्रीब्यूटर है। अल्लू अरविंद का गजनी फिल्म को लेकर बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस था ऐसा उन्होंने खुद बताया क्योंकि अभी तक तो वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े थे, पर साउथ की फिल्म का हिंदी रिमेक और उसके साथ डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर जुड़ना जिसमें आमिर खान हो और फिल्म तगड़ी कमाई करेगी इस तरह की गारंटी हो, तब तो हर कोई आसानी से काम करेगा ऐसा उनका मानना था। उन्होंने तमिल गजनी को तेलुगू में डब और रिलीज किया। अब देखते हैं कि, क्या वह गजनी ट
2 के लिए भी हाथ आगे बढ़ाते हैं या नहीं।
Trupti