Munna Bhai Series

मुन्ना भाई एमबीबीएस का बॉक्स ऑफिस पर धमाल देख कर और लोगो का रिएक्शन देख मेकर्स , मुन्ना भाई एमबीबीएस के सारे के सारे क्रू मेंबर समझ गए कि, अगर जब भी मुन्ना भाई का दुसरा पार्ट आया तो उन्हें क्या करना है मूवी में। फाइनली मुन्ना भाई का दूसरा पार्ट आया “लगे रहो मुन्ना भाई” के नाम से लेकिन, फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी को लग रहा था कि मूवी को बनाना आसान होगा । लेकिन जब लगे रहो मुन्ना भाई की शूटिंग शुरू हुई तो हिरानी को समझ आया कि कौन कितना seriously से काम कर रहा था। हिरानी ने इंटरव्यू में कहा था कि, सिवाए संजय के कोई भी अपना सीन एक या दो टेक में नहीं अच्छे से दे पा रहा था। इसलिए अगर अब मेकर्स मुन्ना भाई के थर्ड पार्ट में संजय को कास्ट करेंगे तो उनके लिए फिल्म को बनाना काफी आसान हो जाएगा।

***************************************************

लगे रहो मुन्ना भाई फिल्म के director राजकुमार हिरानी चाहते थे, कि आमिर खान का एक special scene हो फिल्म में।‌ यहां तक ​​कि आमिर खान भी मान गए थे, लेकिन हिरानी ये भी चाहते थे कि अभिषेक बच्चन का भी फिल्म में कैमियो हो इसलिए उन्होंने दोनो से बात कर ली थी । फिल्म की लंबाई ज्यादा होने के वजह से हिरानी ने आमिर खान को मना कर दिया और अभिषेक बच्चन की कैमियो को दिखाया था। जबकी दोनों का सीन का लंबाई वही था फिर भी हिरानी ने अभिषेक को चुना था। एक इंटरव्यू में हिरानी ने कहा था कि, “उन्हें अभिषेक का सीन इस लिए चुना था क्योंकि वो कहीं ज्यादा आमिर के सीन से जरूरी था। तो क्या ऐसा नहीं हो सकता है कि, मेकर्स मुन्ना भाई के थर्ड पार्ट में आमिर खान को एक इंटरस्टिंग रोल दे ताकी कहानी नई और मजबूत दिखा।

*************************************************

जिस तरह मुन्ना भाई एमबीबीएस में लोगो को सुनील दत्त और संजय दत्त की केमिस्ट्री पसंद आई थी । ठीक उसी तरह फिर से फिल्म के डायरेक्टर हिरानी लगे रहो मुन्ना भाई में सुनील दत्त को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन फिल्म शुरू होती उसे पहले ही सुनील दत्त जी का देहांत हो गया था। एक सीन फिल्म में ऐसा था जहां सुनील दत्त जी की कमी को संजय दत्त ने पूरा कर दिया था। एक सीन में संजय, विक्टर को समझता हैं कि विक्टर के पिताजी मर जाए उससे पहले उसे जो कहना है वो अपने पिता से और इस सीन को संजय ने पूरी दिल से किया था, क्योंकि वक्त रहते संजय कभी दिल से अपने पापा को थैंक्स नहीं बोल पाए। मुन्ना भाई के तीसरे भाग में निर्माता सुनील दत्त जी की मौत से संबंधित सीन अगर ऐड करते हैं तो कहानी काफी दिलचस्प हो सकती है।

***************************************************

लगे रहो मुन्ना भाई को बनते वक्त फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी बहुत कन्फ्यूज थे। उन्होंने बहुत सोच समझ कर हर सीन को डायरेक्ट किया था, लेकिन जहां उन्हें सबसे ज्यादा परेशान हुई थी वो ट्रेलर वालेइ सीन को लेकर। हिरानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, “संजय और अरशद का जेल वाला सीन सिर्फ ट्रेलर के लिए शूट किया गया था” लेकिन मेकर्स वो सीन इतना अच्छा लगा था कि उन्होंने लोगों में जेल वाले सीन को एडिट करवा कर फिल्म में भी ऐड करवाया था। यहां तक ​​संजय को भी ट्रेलर वाला सीन बहुत पसंद आया था और उनमें भी इस सीन को मूवी में जोड़ने के लिए हिरानी से कहा था। क्या पता अभी जो पोस्टर आउट हुआ है संजय और अरशद का जिसमें वो जेल के पीछे नजर आ रहे हैं, तो हो सकता है वो मुन्ना भाई के थर्ड पार्ट से रिलेटेड हो.

***************************************************

लगे रहो मुन्ना भाई की कास्टिंग ऐसी थी जहां संजय, अरशद और बोमन को छोड़ कर सारे के सारे कास्टिंग नए थे। संजू फिल्म में काम कर चुके गौरव मोरे ने अपने इंटरव्यू में बताया था, “कि वो एक छोटे से स्टैंड अप कॉमेडियन थे और लगे रहो मुन्ना भाई मूवी के टिकट को उन्होंने ब्लैक में खरीदा था ।‌ उन्होंने ये कभी नहीं सोचा था, कि हिरानी के साथ उन्हें संजू फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा, उन्होंने ये भी कहा था कि, संजू फिल्म के बाद गौरव की पूरी लाइफ चेंज हो गई थी,।‌‌ वो भी हिरानी की बदौलत। क्या पता हिरानी मुन्ना भाई के तीसरे भाग में भी सारे के सारे नए क्रू मेंबर्स के साथ काम करें। तो ये कुछ तथ्य हैं मुन्ना भाई सीरीज से रिलेटेड आपको ये तथ्य जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

Chandan Pandit

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Houssefull 5 , Akshay Kumar, Pooja Hegde, Kriti Sanon, Jacqueline Fernandez ,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Housefull 5

London mein John aur Cassie rehte hain. Ek din John ghar par nahi tha aur Cassie apne bete ke saath ghar mein time bita rahi

Read More »
Houssefull 5 , Akshay Kumar, Pooja Hegde, Kriti Sanon, Jacqueline Fernandez ,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Housefull 5

Filmo mein aana kise pasand nahi lekin film ke liye apno ko chorna ye baat kaha se sahi lagti hai. Ek actress jinka naam bahut

Read More »
Krrish 4,Directed by Rakesh Roshan. With Hrithik Roshan, Amitabh Bachchan, Nora Fatehi, Nawazuddin Siddiqui,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Krrish-4

44 saal ke Andrew Carlssin(कार्ल्ससिन) ke achaanak gaayab ho jaane se logon me kayi tarah ke sawaal paida hone lage. Log, khaas kar Andrew ke

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​