आशिकी 3 को बनाने का काम शुरू हो चूका है और मेकर्स जोरो सोरो से इसको बनाने में लगे हुए हैं। मेकर्स ने पहले आशिकी 3 के मेल लीड एक्टर का नाम तो रिवील कर दिया था, लेकिन फीमेल लीड एक्ट्रेस का नाम आज भी एक पहेली है। रिपोर्टर्स की माने तो मेकर्स ने आशिकी 3 के लिए फीमेल लीड एक्ट्रेस को चुन लिया है, लेकिन वो दो एक्ट्रेस के बीच बहुत कन्फ्यूज है, एक तो दीपिका पादुकोण और दूसरी कैटरीना कैफ। रिपोर्टर्स की माने तो इन्हीं दोनों में से कोई एक बन सकती है आशिकी गर्ल जो फिर से आशिकी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम करने के लिए तैयार है। अगर आशिकी 3 के डायरेक्टर दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ में से किसी को भी चुनेंगे तो ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि कौन होगा आशिकी 3 की आशिकी गर्ल जो फिर से हिस्ट्री क्रिएट करेगी और लोगो के छाएगी।
***************************************************
आशिकी और आशिकी 2 में बहुत चीज़ें अलग थी सिवाए उस आइकॉनिक पोज के जिसे मेकर्स ने दोनों पार्ट में इस्तेमाल किया था। पहले पार्ट में मेकर्स ने जैकेट वाले आइकॉनिक पोज को लास्ट में इस्तेमाल किया था, वही आशिकी 2 में उस आइकॉनिक सीन को बीच में रखा गया था । अब आशिकी 3 में उस आइकॉनिक सीन को कहा और कैसे इस्तेमाल करना है मेकर्स उसकी तैयारी कर रहे हैं। महेश भट्ट ने तो कहा था कि, वो उस सीन को लास्ट में इस्तेमाल करेंगे ताकि audience पूरी तरह से एक्साइटमेंट के साथ फिल्म को देखे और लास्ट में उस जैकेट वाले आइकॉनिक सीन को एन्जॉय करें। वही दूसरी तरफ अनुराग बसु जो आशिकी 3 के डायरेक्टर है उन्होंने कहा है कि, वो जैकेट वाले आइकॉनिक सीन को स्टार्टिंग में ही रखेंगे ताकि audience को पहले ही उस सीन से अट्रैक्ट किया जा सके ताकि ऑडियंस पूरी फिल्म को एन्जॉय करें।
***************************************************
आशिकी 3 के लिए सेलेक्ट होते ही कार्तिक आर्यन को हर तरफ से साबाशी और बधाईयां तो मिल ही रही थी, साथ ही साथ सलाह भी मिल रही थी। आशिकी फिल्म के लीड एक्टर रह चुके राहुल रॉय ने भी एक सलाह कार्तिक को दी और सलाह देते हुए कहा कि, “कार्तिक को आशिकी 3 फिल्म में बहुत मेहनत करनी होगी इतना कि वो आशिकी फिल्म का वो क्रेज फिर से बना सके जो राहुल रॉय ने अपना वक्त बनाया था”। अगर कार्तिक ऐसा करने में सफल नहीं होते हैं तो कार्तिक की इमेज तो डाउन होगी ही साथ ही साथ आशिकी के फ्रेंचाइजी कभी आशिकी के साथ काम नहीं कर पाएंगे। जीतने मेहनत से आशिकी लोगो के दिल-ओ-दिमाग पर छाया था उतना जल्दी वो उतर जाएगा। आशिकी 3 के डायरेक्टर अनुराग बसु को सारी बातों पर ध्यान देना होगा तभी जाकार मूवी एक ब्लॉकबस्टर मूवी सबित हो पाएगी।
***************************************************
जब से आशिकी 3 के बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट आया है, तब से ऑडियंस को सिर्फ एक चीज का इंतजार है और वो है फिल्म के रिलीज होने का। जब आशिकी 3 का मोशन टीजर रियली हुआ था, तब मेकर्स से पूछा गया कि आशिकी 3 कब तक रिलीज होगी तो फिल्म के प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट और डायरेक्टर अनुराग बसु ने कहा था कि, “उन्होंने अभी डेट फाइनल नहीं किया है और अगर वो साल 2023 तक शूटिंग कर लेंगे तो वो कोशिश करेंगे कि फिल्म साल 2023 के दिसंबर में रिलीज की जाए” नहीं तो वो फिल्म को किसी भी तरह साल 2024 में रिलीज करेंगे ही। यहां तक की इस सवाल पर कार्तिक का भी यही जवाब था। कार्तिक ने ये भी कहा था कि, “फिल्म की रिलीज डेट उनके हाथों में नहीं मेकर्स के हाथों में है”। तो अब ये देखना होगा की आशिकी 3 कब तक आएगी।
***************************************************
आशिकी 2 के मेकर्स नहीं चाहते थे कि आशिकी फिल्म का कोई भी गाना का recreation या रीमेक बनाया जाए। आशिकी 2 में इसलिए नए song composer को कास्ट किया था, ताकि आशिकी 2 का हर चीज ओरिजिनल हो। मोहित सूरी जो आशिकी 2 के डायरेक्टर थे, उन्होंने प्रीतम चक्रवर्ती को कास्ट किया था और आज सब जानते हैं कि प्रीतम के कंपोज़ किए हुए गानो ने क्या धूम मचाई थी आशिकी 2 में। इसलिए मेकर्स ने आशिकी 3 में फिर से प्रीतम को चुना है म्यूजिक को कंपोज़ करने के लिए ताकि वो फिर से आशिकी 3 में अपने म्यूजिक से वो जादू दिखा पाए जो उन्हें आशिकी 2 में दिखाया था और लोगों का दिल जीता था। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं आशिकी 3 मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit