मिस्टर इंडिया फिल्म को पूरी तरह शूट करने में लग भग 350 दिन लग गए थे। मिस्टर इंडिया को देर से शूट करने का कारण ये बताया गया था कि, मेकर्स हर एक सीन के फ्रेम को एक एक करके शूट करना चाहते थे, क्योंकि स्टार्टिंग के सीन आसानी से शूट हो गए थे। लेकिन जब अनिल कपूर को वॉच मिला और वो मिस्टर इंडिया बन गए थे, तब से सीन को शूट करने में मेकर्स को दिक्कतें आ रही थी, क्योंकि अनिल को गायब करने वाले सीन में बहुत मेहनत करनी पड़ रही थी मेकर्स को इसलिए फिल्म को बनाने में 350 दिन का वक्त लग गया था। लेकिन अब टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गई है कि मिस्टर इंडिया 2 के मेकर्स जल्द से जल्द मूवी को बना कर एडिट करेंगे और audience को मिस्टर इंडिया 2 के लिए ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पड़ेगा रिलीज होने का।
***************************************************
मिस्टर इंडिया मूवी के डायरेक्टर शेखर कपूर ने “काटे नहीं कटते” गाने को अगर challenge की तरह नहीं लिया होता तो शायद आज वो उतना हिट नहीं हो पाता जितना वो हुआ था। लेकिन ये बात बहुत कम लोगो को पता है कि, मेकर्स ने “काटे नहीं कटते” सॉन्ग को शूट करने कश्मीर जाना पड़ा था। शेखर को समझ नहीं आ रहा था कि, “काटे नहीं कटते” गाने में क्या सीन डाला जाए या उसे कहा शूट किया जाए ? बाद में शेखर को आइडिया आया कि क्यों ना उस सीन को शूट करने के लिए कश्मीर जाए, ताकि उन्हें जो सीन और जो हवा चाहिए वह उन्हें कश्मीर में ही मिल सकती थी। फाइनली मेकर्स ने शूटिंग पूरी की और लोगो को वो गाना बहुत पसंद आया। मिस्टर इंडिया 2 में मेकर्स को ऐसे ही आइडिया का इस्तेमाल करना होगा पूरी मूवी को एक ब्लॉकबस्टर मूवी बनाने के लिए।
***************************************************
जितना प्यार और dedication के साथ मिस्टर इंडिया फिल्म में श्रीदेवी जी ने काम किया था शायद ही ऐसा कोई और होगा जिसने बिना किसी शिकायत के पूरी फिल्म की शूटिंग की हो। एक इंटरव्यू में श्रीदेवी जी ने बताया था कि, “शूटिंग के दौरान उन्हें काफी छोटी मोटी चोट लगती थी”। एक सीन ऐसा था जिसमें वो चोट unexpected था और वो बहुत जोर से लगा था। श्रीदेवी जी ने बताया की एक सीन में श्रीदेवी जी के चेहरों पर पानी फेका गया था, लेकिन जब फिल्म का दूसरा shot लिया गया तो पानी के झटके से उन्हें जोर से चोट लगा था श्रीदेवी जी को, लेकिन फिर भी उन्होंने शूटिंग जारी रखी थी बिना किसी शिकायत के। श्रीदेवी एक बहुत important और strong एक्ट्रेस थी मिस्टर इंडिया फिल्म के लिए और अब मिस्टर इंडिया 2 के मेकर्स को भी ऐसी ही किसी एक्ट्रेस को कास्ट करना होगा।
***************************************************
मिस्टर इंडिया मूवी की शूटिंग बहुत स्लो हुई थी और एक दिन में लग भाग 5-6 घंटे ही शूटिंग होता था जबकि क्रू मेंबर्स का वर्किंग आवर्स 8-9 घंटा होता था । जब मेकर्स किसी शूटिंग में बिजी होते ,तो बाकी के एक्टर या एक्ट्रेस फोटो क्लिक करवाने में बिजी हो जाते थे। ये बात खुद श्रीदेवी जी ने कन्फर्म किया था कि, “वो रोज मिस्टर इंडिया मूवी के सेट पर बहुत सारे फोटो क्लिक करवाती थी” वो भी अपने फ्री टाइम में। श्रीदेवी जी ने ये भी बताया था कि, जितना उन्होंने मिस्टर इंडिया मूवी के सेट पर मस्ती की थी उतनी मस्ती उन्होंने किसी दूसरे मूवी के सेट पर नहीं की थी। मिस्टर इंडिया 2 की शूटिंग जब शुरू होगी तो मेकर्स से ज्यादा खुशी ऑडिशन को होगा क्योंकि ऑडिशन बरसो से मिस्टर इंडिया 2 का इंतजार कर रहे हैं, तो अब देखना होगा कब तक आएगा मिस्टर इंडिया 2।
***************************************************
मिस्टर इंडिया फिल्म में जिस तरह श्रीदेवी जी ने अपनी एक्टिंग से लोगो का दिल जीता था, उससे सबसे ज्यादा अगर कोई इंप्रेस हुआ था तो वो कोई और नहीं रिपोर्टर्स थे, क्योंकि मिस्टर इंडिया मूवी ने रिपोर्टर्स को बहुत ज्यादा inspire किया था। श्रीदेवी जी ने मिस्टर इंडिया मूवी में एक ऐसी प्रेस रिपोर्टर का रोल निभाया था जो हर हाल में अपने कंपनी के लिए न्यूज लाती थी और अपने काम को बड़े शिद्दत से किया करती थी। और इस सीन से सारे रिपोर्टर्स को एक सिख मिली की अपने काम को शिद्दत से करो। मिस्टर इंडिया 2 के मेकर्स को फिर से ऐसा ही कोई दमदार कहानी लाना होगा जो लोगो को inspire कर सके। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं मिस्टर इंडिया मूवी के रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit