बाहुबली के director एसएस राजामोली बाहुबली फिल्म को एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे, जिसे पूरी दुनिया याद रखे। राजामोली ने मूवी को वर्ल्ड वाइड मूवी बनाने के लिए वो हर कोशिश की थी जो एक डायरेक्टर करता है यहां तक की, जब मूवी को बेसिक लेवल से बनने की बात आई तो उसपर भी राजामोली ने बहुत काम किया था। राजामौली जानते थे कि, बाहुबली जिस तरह की फिल्म है या वो जिस वक्त की कहानी को दिखा रहे थे, उस वक्त के लोग सियाग्रेट जैसी चीज का इस्तेमाल नहीं करते थे। राजामोली ने पूरी फिल्म में कहीं भी स्मोकिंग का सीन नहीं ऐड किया था। राजामोली ने बहुत बारिकी से काम किया था, बाहुबली के पार्ट वन मे उसी बारिकी काम के वजह से ब्लॉकबस्टर सबित हुई थी। अब तो बस इंतजार है बाहुबली 3 का, इसमें यही देखना है कि राजामोली इसमें क्या जादू करते हैं।
***************************************************
Director एसएस राजामोली चाहते थे कि, हर एक सीन audience को रियल लगे। Audience को एक भी सीन ऐसा ना लगे कि वो फेक है या उसे वीएफएक्स की मदद से बनाया गया हो। एक सीन में स्नो फॉल होते हुए दिखाया गया था, राजामोली चाहते थे कि स्नो फॉल रियल लगे इसलिए उन्होंने सोचा कि उस सीन को कश्मीर में शूट किया जाए, लेकिन वहा स्नो फॉल टाइम पर नहीं हो रही थी । इसलिए राजामोली ने बुल्गारिया जाने का फैसला किया और सारे क्रू मेंबर्स के साथ वो बुल्गारिया जा पहुंचे। राजामोली को जिस तरह का स्नो फॉल चाहिए था, वैसा स्नो फॉल उनको वहा मिला और शूटिंग पूरी हुई। अब ये देखना है कि बाहुबली 3 के मेकर्स इतने दीवानगी से बाहुबली 3 को बना पाते हैं या नहीं, अगर बाहुबली 3 को राजामौली की डायरेक्ट करेंगे तो इसमें कोई शक नहीं है कि फिल्म फिर से ब्लॉकबस्टर बनेगी।
***************************************************
अब हर सीन को रियल दिखाने के लिए बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामोली और प्रोड्यूसर करण जौहर बहुत सारे एक्सपर्ट्स से मिल रहे थे, ताकि वो सीन को रियल तो दिखाये ही साथ ही साथ सीन में जो चीज इस्तेमाल हो रहा था वो भी किसी को फेक ना लगे . राजामोली ने तो हर चीज को असली दिखाने के चक्कर में उन्होंने तलवार को भी नहीं छोड़ा था। जब बात आई तलवार को असली दिखाने की तो किसी ने सुझाव दिया कि, स्टील का तलवार अच्छा होगा लेकिन बाद में राजामौली को एहसास हुआ कि स्टील का तलवार काफी हैवी हो जाएगा इसलिए स्टील के तलवार को कार्बन फाइबर के तलवार से रिप्लेस कर दिया था. अव ये देखना काफी intersting होगा कि जो भी मेकर बाहुबली 3 को बनाएंगे, क्या वो भी इतने बारिकी से काम करेंगे या नहीं क्योंकि बाहुबली जैसी फिल्म मेहनत मांगती है successful होने के लिए।
***************************************************
साउथ मूवी का एक्टर हो या डायरेक्टर वहां का हर छोटा से बड़ा क्रू मेंबर्स मूवी में ऐसा डेडिकेशन के साथ काम करता है, मानो वो फिल्म ही उसके लिए सब कुछ है। ऐसा ही कुछ बाहुबली का lead actor प्रभास ने भी किया था। फिल्म को साइन करने से पहले प्रभास खुद की शादी की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन जब बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने प्रभास को बाहुबली की स्क्रिप्ट सुनाई और कहा कि वो उनको कास्ट करना चाहते हैं। ये सुन कर प्रभास ने तुरंत फिल्म के लिए हां बोल दिया था, और 5 साल के लिए प्रभास ने अपनी शादी की तारीख को पोस्टपोन कर दिया था और आज तक प्रभास को टाइम नहीं मिला है खुद की शादी के बारे में सोचने का। मेकर्स अगर बाहुबली 3 में प्रभास को कास्ट करते हैं तो कहीं ना कहीं ये उनका ही प्लस पॉइंट होगा।
***************************************************
लगता है बाहुबली फिल्म के director एसएस राजामौली एक जादूगर है, क्योंकि जो बात उन्होंने साल 2011 में प्रभास को लेकर बोला था, वो साल 2015 में बाहुबली फिल्म रिलीज होने के बाद पूरा हो गया था। राजामोली ने एक बार प्रभास को बोला था कि, “वो बहुत जलद एक सुपरस्टार बनने वाले है” और सही में राजामोली की ये बातें सच हो गई और बाहुबली फिल्म के रिलीज होते ही प्रभास सच में एक मशहूर सुपरस्टार बन गए थे। बाहुबली फिल्म के बाद तो मानो हर director के favourite बन चुके थे। जिसे देखो उसे फिल्म के लिए लिड एक्टर के रूप में प्रभास ही चाहिए था। अब ये देखना है कि बाहुबली 3 में प्रभास नजर आते हैं या नहीं। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं बाहुबली मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit