Bahubali 3

बाहुबली 1 और बाहुबली 2 के बाद तो जैसे हर मेकर्स की पहेली पसंद प्रभास बन चुके थे, लेकिन प्रभास भी अब किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले काई बार सोच रहे हैं। वो अब नहीं चाहते कि बाहुबली के वजह से जो उनकी रेपुटेशन बनी है वो किसी weak फिल्म के वजह से नीचे हो जाए। बाहुबली के बाद अगर कोई बड़े बजट के प्रोजेक्ट के साथ प्रभास busy है तो वो है *आदिपुरुष”। एक इंटरव्यू के दौरान प्रभास से पूछा गया था कि, वो बाहुबली 3 की शूटिंग कब तक शुरू करेंगे ? तो प्रभास ने हंसते हुए कहा कि, वो अभी आदिपुरुष में बहुत busy है उनके पास अभी वक्त नहीं है कि, वो किसी और मूवी में अभी ध्यान दे और प्रभास एक वक्त पर एक फिल्म में ही फोकस करना चाहते हैं। ऐसा हो सकता है आदिपुरुष के बाद प्रभास बाहुबली 3 की शूटिंग में बिजी हो जाए।

***************************************************

बाहुबली 2 की सक्सेस पार्टी के बाद हुई एक इंटरव्यू में बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामोली ने कहा था कि, “बाहुबली 3 जरूर आएगी लेकिन कब तक आएगी वो अभी नहीं कह सकते”। लगता है एसएस राजामोली ये कहने के बाद अपनी बात को भूल गए हैं, और अपने दूसरे प्रोजेक्ट में ज्यादा ध्यान देने लगे हैं, और अगर ऐसा ही रहा तो बाहुबली 3 को आने में बहुत वक्त लग जाएगा। कही ना कहीं लोगो के अंदर बाहुबली 3 को लेकर इंटरेस्ट खतम ना हो जाए क्यूंकि, बाहुबली 2 को लोगो ने एक्साइटमेंट के साथ इसीलिए देखा था क्योंकि बाहुबली 1 में मेकर्स के सस्पेंस बना दिया था, लेकिन बाहुबली 2 में ऐसा कोई सस्पेंस नहीं है कि लोग बहुत एक्साइटमेंट के साथ बाहुबली 3 का इंतजार कर सकते हैं। इसलिए राजामोली को जल्द से जल्द बाहुबली 3 की शूटिंग शुरू करनी होगी, ताकि लोगों में वही excitement रहे ‌‌

***************************************************

क्या ये बात किसी को पता है? जब शिवगामी छोटे बाहुबली को बचने के लिए नदी क्रॉस कर रही थी, और नदी के बीचों बीच जिस बच्चे को लेकर खड़ी हुई थी असल में वो एक बेबी गर्ल थी । जिसे बाहुबली के बेटे के रूप में दिखाया गया था। अब वो बच्ची काफी बड़ी हो गई होगी, तो अब ऐसा भी हो सकता है कि मेकर्स उस छोटी बच्ची को कोई रोल देकर बाहुबली 3 में कास्ट कर सकते हैं, क्योंकि एसएस राजामोली ने दोनों ही बाहुबली के कास्टिंग में ज्यादा कोई बदला नहीं नहीं किया था। वो बस चाहते थे की, ऑडियंस बाहुबली को आसानी से कनेक्ट कर पाये, ताकि बाहुबली मूवी का दोनो पार्ट एक ब्लॉकबस्टर मूवी सबित हो सके, और बाहुबली का दोनो पार्ट सक्सेसफुल हुआ भी था शायद बाहुबली 3 में भी राजामौली ज्यादा कोई बदलाव ना करें और वही कास्टिंग नज़र आए।

***************************************************

बाहुबली 3 के लिए director एसएस राजामोली कोशिश कर रहे हैं कि, जल्द से जल्द फिल्म से रिलेटेड वो अपना सारा काम खत्म करके शूटिंग शुरू कर सके। बाहुबली फिल्म के दोनों हिस्सों में रही तमन्ना से जब पूछा गया कि, क्या मेकर्स ने उन्हें बाहुबली 3 के लिए अप्रोच किया था या नहीं ? इस सवाल का जवाब तमन्ना ने ऐसा दिया कि, लोग कन्फ्यूज हो गए हैं कि तमन्ना बाहुबली 3 में नजर आएगी भी या नहीं। यहां तक कि नासिर से भी पूछा गया उनके कास्ट किए जाने को लेकर तो नसिर ने भी यही कहा कि, वो अभी ये तक नहीं जानते की बाहुबली 3 आएगा भी या नहीं, लेकिन हां अगर मेकर्स उन्हें कास्ट करने का ऑफर देते है, तो वो जरूर बाहुबली 3 में काम करना चाहेंगे। बाहुबली के सारे क्रू मेंबर्स ने लग भाग एक जैसा ही जवाब दिया था बाहुबली 3 को लेकर।

***************************************************

अभी ये कोई नहीं जनता की बाहुबली 3 की शूटिंग शुरू कब होगी, क्योंकि बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामोली अभी बिजी है अपने दूसरे प्रोजेक्ट में, तो वही बाहुबली के लीड एक्टर प्रभास भी बिजी है अपने दूसरे मूवी में। तो अभी ये कहना गलत होगा की बाहुबली 3 की शूटिंग शुरू हो गई है या शूटिंग शुरू होने वाली है, क्योंकि सारे क्रू मेंबर्स अपने दूसरे कमो में बिजी है। ऐसा हो सकता है कि, उनका दूसरा प्रोजेक्ट खत्म होते ही वो सब बाहुबली 3 की शूटिंग में बिजी हो जाए। लेकिन जो भी बात हो ये चीज तो कंफर्म है कि बाहुबली 3 का शूटिंग अभी शुरू होने में काफी वक्त है, लेकिन बहुत जल्द शुटींग शुरू होगी। तो ये कुछ तथ्य हैं बाहुबली 3 मूवी से संबंधित आपको ये तथ्य जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा हंसते रहें।

Chandan Pandit

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

ADIPURUSH

Adipurush

ओम राउत द्वारा निर्देशित भूषण कुमार की आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग जोरों पर चल रही है। प्रभास और कृति सनोन की मुख्य भूमिका वाली इस

Read More »
KGF3

KGF 3

Thumbnail : – क्यों छुपाया मरीना बीच में gold? Agr ap India mai kisi bache se puchoge kya chal rah hai , to uska jawab

Read More »
KGF 3, Yash, Sanjay Dutt, bollygradstudioz.com

KGF 3

Pichli blog me humne Kennedy ki hatya ko baariki se jaan’ne ke liye, sabse pehle unke hatyare Oswald ko jaana, jo U.S Marine Corps me

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​