Salaar

बस अब कुछ ही दिन बचे है, और उसके बाद एनिमल का राज हो जायेगा खतम और शुरू होगा डायनोसोर का राज़ और हमारे प्रभास करेंगे एक दमदार एंट्री, जो आज तक की सभी massive entries को पीछे छोड़ देगी, साथ ही बहुत जल्द सलार का ट्रेलर नंबर 2 आने वाला है, ट्रेलर 1 का हैंगओवर अभी उतरा ही नही था की ट्रेलर 2 ने दस्तक दे ही दी है और आज सालार से जुड़ी हुई एक खास अपडेट आई है सामने, जिसके हिसाब से सलार को मिला है CBFC की तरफ से A Certificate क्योंकि इस फिल्म में काफी इंटेंस एक्शन दिखाया गया है और साथ ही फिल्म का runtime भी हो गया है लॉक्ड, जो होगा 2 घंटे, 55 मिनिट्स और 22 सेकंड्स का यानी की लगभग 3 घंटे के आसपास हम सलार का सुंदर एक्शन देखने वाले है।

साथ ही इस फिल्म को A certificate मिलने के बाद इस फिल्म की सीधी टक्कर होगी इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने वाली फिल्म एनिमल के साथ, जिसने A Certificate मिलने के बाद भी कई सारे records तोड़े है, इतना ही नही एनिमल साढ़े तीन घंटे की मूवी भी थी, जिसने आते ही पहले दिन शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड तोड़ा था और इस वक्त एनिमल का world wide collection 700 करोड़ तक हो गया है, जो एक एडल्ट फिल्म के लिए बड़ी बात कही जा सकती है और अब सलार, एनिमल के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तैयार है, जिसमें सबसे पहले वो एनिमल का फर्स्ट डे कलेक्शन, जो डोमेस्टिक मार्केट में 63.8 का था, और वर्ल्ड वाइड 110 करोड़ का था, उसे आसानी से तोड़ देगी, क्योंकि आज तक प्रभास की एक भी ऐसी फिल्म नही आई है, जिसका फर्स्ट डे कलेक्शन 50 करोड़ से नीचे रहा हो, इसलिए एनिमल का ये डे 1 कलेक्शन तो टूटेगा ही और इस साल की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है शाहरुख खान की इस साल की दूसरी ब्लॉकबस्टर यानी की जवान, जिसने इंडियन मार्केट में 74.50 करोड़ और वर्ल्ड वाइड 129 करोड़ की कमाई की थी, और अब ये रिकॉर्ड प्रभास की सलार और शाहरुख की ही Dunki तोड़ सकती है, लेकिन ये रिकॉर्ड तोड़ने की ज़्यादा उम्मीद हम सबको सलार से ही है।

इसके साथ ही सलार में वर्धमान का अहम किरदार प्ले करने वाले पृथ्वीराज सुकुमारन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के स्टूडियो से दो फोटोज शेयर की है, और update दी है की उन्होंने अपने केरेक्टर के लिए सभी लैंग्वेजेस में डबिंग का काम complete कर लिया है और साथ ही उन्होंने ये भी लिखा है की वो काफी ग्रेटफुल है की उनके पास इस फिल्म के किरदार की अलग अलग भाषाओं में खुद डबिंग करने का प्रिविलेज है क्योंकि पृथ्वीराज सुकुमारन अपनी मदर लैंग्वेज मलयामल के साथ साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नडा और इंग्लिश भी बोल सकते है और साथ ही ये पहली बार होगा की वो अपने किसी किरदार की 5 अलग अलग भाषाओं में डबिंग कर रहे है, जी काफी काबिले तारीफ बात है किसी भी actor के लिए क्योंकि उनकी वॉइस उनके face value से ज़्यादा अहम होती है।

तो आपका इस पर क्या कहना है? ये हमें कॉमेंट्स करके ज़रूर बताएं।

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

bahubali 3

Baahubali 3

Kya Hogi Bahubali 3 ki kahani? प्रभास एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने साउथ इंडियन मूवीज को पैन इंडिया मूवी बना दिया है। प्रभास की ‘बाहुबली’

Read More »
pushpa 2

Pushpa 2

पुष्पा फिल्म ने सिर्फ एक्टर्स की या मेकर्स की लाइफ नहीं बदली थी, बल्कि फिल्म में काम किए उस हर इंसान की किस्मत बदल थी

Read More »
Robot 3.0,Rajinikanth ,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Robot 3.0

Aaj jis daur mein hum sab jis phone ko Hanth mein rakh kar use kar rahe hai wo sirf aur sirf scientist ki hi den

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​

Get Connected