Pushpa 2

पुष्पा 2 मूवी पूरी सरप्राइज से भरी पड़ी है, भले ये मूवी पुष्पा मूवी की कहानी को आगे ले जाएगी, लेकिन फिर भी ये कहना काफी मुश्किल है कि पूष्पा 2 कहानी आखिरकार होगी क्या ? पुष्पा फिल्म में तो ये दिखाया गया था कि, अल्लू अर्जुन ने चंदन की तस्करी में अपना जी जान लगा दिया था। लेकिन जब से पुष्पा 2 का टीजर आया है, समझ ही नहीं आ रहा है कि पुष्पा 2 की कहानी है क्या‌ ? लेकिन टीजर को ध्यान से देखे, तो इस टीजर में एक चीज बहुत अलग है और वो ये कि अल्लू अर्जुन को गोल्ड कैरी करते हुए दिखाया गया है । यहां तक की मूवी के टाइटल को भी गोल्डन कलर से लिखा गया है और ऐसा रिपोर्टर्स ने तो नोटिस किया ही था साथ ही साथ का सारे audience ने भी इस चिज़ को नोटिस किया था। तो ऐसा हो सकता है कि, पुष्पा अब चंदन की smuggling ना करके अब सोने की smuggling करेग पूष्पा 2 मूवी में।

***************************************************

जहां एक तरफ audience ये जान कर खुश हैं कि पुष्पा 2 फिल्म बहुत जल्दी आने वाली है, वहीं हो सके तो पुष्पा 2 फिल्म के director सुकुमार audience को एक बहुत बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं, वो भी अक्षय कुमार को फिल्म में कास्ट करके। रिपोर्टर्स की माने तो सुकुमार ने अक्षय कुमार को पुष्पा 2 मूवी के लिए कास्ट किया है, वो भी एक पुलिस ऑफिसर के रोल के लिए जिसमें अक्षय, अल्लू अर्जुन को पकड़ते नजर आएंगे। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि, अक्षय कभी अल्लू अर्जुन को पकड़ पाएंगे भी या नहीं, क्योंकि पुष्पा मूवी में बने पुलिस ऑफिसर फहद फैसल ने भी काफी कोशिशे की थी पुष्पा को पकड़ने की लेकिन फिर भी वो पुष्पा को पकड़ नहीं पाए थे। लेकिन अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि पुष्पा 2 फिल्म में सुकुमार, अक्षय कुमार को कास्ट करते हैं या नहीं और अगर कास्ट करते हैं तो क्या अक्षय कुमार का रोल नेगेटिव होगा या पॉजिटिव।

***************************************************

पुष्पा 2 फिल्म का शूटिंग जहां हुआ था, उसके बारे में कम लोग ही जानते हैं क्योंकि इतनी खतरनाक जगह है वो कि, आज भी लोग वहां जाने से डरते हैं । वो जगह है ओडिशा का मल्कानगिरी गिला, जहां साल 2008 से लेकर 2021 तक आदिवासी ने राज किया था। वो भी 101 मासूम लोगो को और 77 security गार्ड को मार कर । इसलिए वहां के लोकल लोग आज भी उस जगह पर जाने से कतराते हैं, लेकिन पता नहीं क्यों पुष्पा 2 फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार ने मल्कानगिरी को ही चुना था शूटिंग के लिए। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि मेकर्स ने मल्कानगिरी को फिल्म में कैसे पेश किया है ? ताकि audience को भी पता चल सके उस जगह की सच्ची ताकी कोई डरे नहीं उस पर जगह जाने से। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं पुष्पा 2 मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा हंसते रहें।

Chandan Pan

dit

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Saaho 2, Prabhas ,Shraddha Kapoor,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Saaho 2

वैसे रशिया बाकी किसी चीज की वजह से ना सही, पर हिला देने वाले यूक्रेन-रशिया war की वजह से दिमाग में फेविकोल की तरह‌ हमेशा

Read More »
RRR ‎S. S. Rajamouli, Ram Charan, Jr. NTR

RRRR

आरआरआर मूवी के पार्ट वन में एसएस राजामोली ने जो किया था अब वो हमेशा के लिए दर्शकों के दिलों में एक उम्मीद की जगह

Read More »
PS 2

PS 2

पोन्नियिन सेलवन- भाग 2 अपने बॉक्स ऑफिस रन के अंतिम चरण में है और इसने तमिलनाडु राज्य में लगभग 140 करोड़ कमाये है. यह फिल्म

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​