Adipurush

आदिपुरुष की cast में शामिल प्रभास, Kriti Sanon, सनी सिंह और हनुमान बने actor देवदत्त नागे Behind the scenes की कुछ बातें fans साथ शेयर करते हैं। देव दत्त के निभाए किरदार को टीजर और पोस्टर से मिक्स रिस्पांस मिला। वैसे देवदत्त प्रॉमिनेंटली मराठी इंडस्ट्री में काम करने वाले एक्टर है, जो इससे पहले भी मराठी में mythological show कर चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राऊत की फिल्म तानाजी में भी वो नजर आए थे। उन्होंने कहा कि सेट पर शूटिंग शुरू करने से पहले वह श्री राम के नाम का जप करते थे, मतलब सिर्फ वह अकेले नहीं, बल्कि सेट पर मौजूद सभी लोग श्री राम का नाम लेते थे और शूटिंग शुरू करते थे। सेट पर राम के नाम का जयघोष गूंजता रहता था, जिससे एक अलग ही पॉजिटिविटी इन सब को मिलती थी।

आदिपुरुष फिल्म के poor VFX देखने के बाद ऑडियंस नाराज हो गई थी और तब उन्हें याद आए ब्रह्मास्त्र के VFX। क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है जहां पर VFX के कारण भी किसी फिल्म को पहचाना गया और याद रखा गया। इस सब के पीछे हाथ था नमीत मल्होत्रा का, जो ब्रह्मास्त्र की VFX टीम के हेड थे। उनसे जब आदिपुरुष के VFX के बारे में पूछा गया जिसकी ब्रह्मास्त्र के साथ कंपैरिजन की गई, तो उन्होंने किसी का नाम ना लेते हुए सिंपल शब्दों में यही कहा,” कोई भी डायरेक्टर फिल्म को लेकर, अपने काम को लेकर कितना भी कॉन्फिडेंट क्यों ना हो, आखिर में बस ऑडियंस की‌ ही चलती है। अगर वह इंप्रेस हो गई, तो आप पास हो गए”। तो कहीं ना कहीं उन्होंने आदि पुरुष के डायरेक्टर ओम राऊत की तरफ इशारा करते हुए यह कहा है। वैसे ओम भी फिल्म के VFX से खुश नहीं थे। शायद उन्हें यह जिम्मेदारी नमित को ही सौंपनी चाहिए थी, क्या लगता है?

आदिपुरुष फिल्म में राम बने प्रभास और सीता बनी Kriti Sanon की जितनी तारीफ हो रही है, उसके साथ साथ हनुमान जी का किरदार निभाने वाले actor देवदत्त नागे की भी सराहना हो रही है। उन्होंने यह कहां है की, सेट पर शूट करते हुए जो पॉजिटिविटी मिलती थी या जो खुशी मिलती थी, उसके पीछे हाथ है जबरदस्त और दिल से लिखें डायलॉग्स का और इस फिल्म के डायलॉग्स लिखे हैं Manoj Muntashir ने, जो एक पॉपुलर लिरिसिस्ट और डायलॉग राइटर हैं, जिन्होंने रुस्तम, एक विलन, एम एस धोनी जैसी फिल्मों के गाने लिखे हैं। Manoj Muntashir इस फिल्म के साथ जुड़ने की वजह से काफी खुश है और उनकी ख्वाहिश है इस देश का हर बच्चा बच्चा राम बने क्योंकि इस देश को इसकी जरूरत है। उनके मुताबिक इंडिया में भगवान को लेकर जो विवाद होते हैं, वह गलत है। पर ऐसी बातों को विरोध करने के लिए हर बच्चे में उतनी पावर होनी चाहिए।

Trupti

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Kgf-3 , By manisha jain bollygardstudioz.com

Kgf-3

Maxico के सिनालोआ में गरीबी में बचपन गुजारने वाले अल चापो ( El chapo) को अपने पिता के हाथों शारीरिक प्रताड़ता झेलनी पड़ी थी और

Read More »
Krrish 4

Krrish 4

एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी किसी भी कैरेक्टर को बहुत ही शिद्दत से निभाती हैं शायद इसलिए जब उन्हें ये बोला गया था कि उन्हें फिल्म

Read More »
Jawan,Shah Rukh Khan in a dual role with Vijay Sethupathi, Nayanthara, Sanya Malhotra and Priyamani,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Jawan

Jawan हमारी भारतीय सेना में एक से बढ़कर एक जांबाज जवान हैं। कई ऐसे रहे जो सरहद पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हो

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​

Get Connected