बाहुबली फिल्म को एसएस राजामोली ने बहुत ध्यान से बनाया था, शायद इसलिए उन्हें फिल्म को पूरा बना कर रिलीज करने में 5 साल का वक्त लग गया था । जब फिल्म रिलीज हुआ था, तो मानो हर एक सीन खुद कह रहा था कि, मुझे बनाने में बहुत वक्त और मेहनत दोनो लगा था। राजामौली ने कई सारे सीन को ऐसा बनाया था जो कोई भी मेकर्स आज तक नहीं बना पाया है । राजामौली को याद था कि कहा और कैसे किस सीन को शूट करना था और उन्होंने उस तरिके से हर सीन को शूट भी किया था। एक सीन में जब अनुष्का शेट्टी एक जंगली शूअर का शिकार कर रही थी, तो उनके साथ सुब्बाराजू भी थे जिन्होंने कुमार वर्मा का रोल निभाया था। उस सीन में जो तीर अनुष्का ने चला था वो पिंक कलर का था और वर्मा ने जो छलया था वो ब्लू कलर का था, जो ये दर्शता है कि राजामौली ने कितने डिटेलिंग से काम किया था, और वैसा ही काम बाहुबली 3 में भी नजर आ सकता है .
***************************************************
मूवी में सब कुछ फाइनल होने के बाद भी बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामोली ने बहुत कुछ चेंज किया था सीन को परफेक्ट दिखाने के लिए। एक सीन में जहां शिवगामी अपने बेटे भल्लालदेव को जब गिफ्ट्स दे रही थी, तभी वो अपने बेटे को एक महल का मॉडल दिखातीं है और कहती है कि, उसके लिए वैसा ही महल वो बनवा रही है, लेकिन जब सच में वो महल बन कर रेडी होता है, तब उसे मॉडल से बिलकुल अलग दिखा गया था। क्योंकि उसे राजामौली ने चेंज कर दिया था और इसके बारे में खुद राजामौली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, “उन्हें वो मॉडल कुछ खास नहीं लगा था इसलिए उन्होंने महल के डिजाइन को ही बदल दिया था। बाहुबली 3 में राजामौली ये सब कुछ नहीं करेंगे, क्योंकि उनके पास अभी टाइम है तो वो अच्छे से सोच समझकर किसी भी सीन को कैसे शूट करना है उसकी प्लानिंग कर सकते हैं।
***************************************************
जिस सीन में मेकर्स के पसीने छूट गए थे, उस सीन को audience ने उतना ही प्यार दिया था। भले उस सीन को इतना प्यार क्यों नहीं मिलता, क्योंकि वो सीन था महेंद्र बाहुबली और भल्लालदेव के बीच हो रहा युद्ध का जिसे शूट करने के बाद बारी आई थी एडिट करने की, जिसमें मेकर्स को 2200 वीएफएक्स की जरूरत पड़ी थी । तब जाकर वो सीन अच्छा बन पाया था, ताकि वो audience को attract कर सकें। जैसा परफॉर्मेंस बाहुबली 1 और बाहुबली 2 ने दिया था उसे कई ज्यादा अच्छा परफॉर्मेंस बाहुबली 3 करेगा और ऐसा खुद मूवी के डायरेक्टर राजामौली ने कहा था एक इंटरव्यू में। उन्होंने ये भी कहा था कि, इस बार जो वीएफएक्स use होंगे वो ऐसे होंगे कि लोगो को सब कुछ असली लगेगा। तो ये कुछ फैक्ट्स है बाहुबली मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit