10 साल पहले सोहेल खान ने ये अनाउंसमेंट किया था कि, वो सलमान खान के साथ शेरखान फिल्म को लेकर आने वाले हैं ।लेकिन जब सोहेल ने स्क्रिप्ट पढ़ा तो उन्हें वो स्क्रिप्ट पसंद आया, लेकिन जब उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए सलमान खान को दिया तो सलमान को वो स्क्रिप्ट उतना पसंद नहीं आया था। सलमान को जहां जहां चेंज करने की जरूरत लगी उन्होंने सोहेल को कहा और सोहेल ने स्क्रिप्ट को बदल भी दिया था, लेकिन जब सोहेल ने दोबारा स्क्रिप्ट सलमान को दिखाया तो फिर से सलमान ने स्क्रिप्ट को रिजेक्ट करते हुए सोहेल से कहा कि, तुम अपना टाइम इस स्क्रिप्ट पर अच्छे से दो और जिस दिन तुमको लगेगा कि स्क्रिप्ट की कहानी स्ट्रॉन्ग बन चुकी है, तक मेरे पास इसे लेकर आना और ऐसा ही हुआ। 10 साल बाद सोहेल ने सलमान को वो स्क्रिप्ट दिखाई और अब आखिरकार सलमान को स्क्रिप्ट पसंद आ ही गई और तब से सोहेल फिल्म को बनाने के लिए बेसब्र हो रहें हैं।
***************************************************
सलमान खान और शाहरुख खान की दोस्ती आज कल बहुत चर्चा में है जबकि, एक वक्त ऐसा भी था जब दोनों एक दूसरे को इग्नोर करने का मौका नहीं छोड़ते और अब ऐसा लगता है कि दोनों पिछले जनम के कोई बिछड़े दोस्त हो। अभी हाल फिल्हाल में जब शाहरुख खान की फिल्म पठान आई थी, तो उसमें सलमान खान ने कैमियो करके audience को एक दम चौंका दिया था। Audience ने बिलकुल भी नहीं सोचा था कि सलमान खान भी नजर आएंगे पठान फिल्म में। रिपोर्टर्स की माने तो शायद शाहरुख खान भी audience को सरप्राइज दे सकते हैं, सलमान के मूवी में कैमियो करके वो भी शेरखान मूवी के थ्रू। रिपोर्टर्स ने ये भी कहा था कि, “कुछ दिन पहले सोहेल खान को शाहरुख खान के साथ उनके ऑफिस में देखा गया था”, तो ऐसा हो सकता है कि सोहेल मना ले शाहरुख को ताकी वो शेरखान फिल्म में कैमियो करने के लिए रेडी हो जाए और audience को सरप्राइज दे दें।
***************************************************
सोहेल खान ने तो स्क्रिप्ट पूरी कर ली है शेरखान फिल्म की, लेकिन जो मेहनत लगी है उनके बारे में सिर्फ और सिर्फ सोहेल ही जानते हैं , क्योंकि स्क्रिप्ट के रिजेक्ट होने के बाद भी सोहेल ने लगतार उस स्क्रिप्ट पर काम किया था। ताकि एक दिन स्क्रिप्ट फाइनल हो सके और वो शूटिंग शुरू कर सके। कुछ दिन पहले जब फिल्म के बारे में सोहेल खान से पूछा गया था, तो उन्होंने ये कन्फर्म कर दिया था कि, स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है बस देरी है तो शूटिंग शुरू करने की। साथ ही साथ उन्होंने ये भी बताया था कि, उन्हें स्क्रिप्ट फाइनल करने में इतना वक्त इसलिए लगा था क्योंकि वो स्क्रिप्ट लग भाग 80 पेज की थी। जिसे उन्होंने और सलमान ने मिल्कर एडिट किया था ताकि स्क्रिप्ट फाइनल हो सके। तो ये कुछ फैक्ट्स है शेरखान मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएगा और भी कई सारे ऐसे ही मस्कुरते रहे।
Chandan Pandit