Sherkhan

शेरखान फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू हो सकती है ऐसा audience का कहना है, क्योंकि अभी हाल ही में रिपोटर्स ने जब सोहेल खान से बात की तो उन्हें बताया की, शेरखान फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होगी और उसे पूरा करके वो कोशिश करेंगे कि उसे साल 2024 में रिलीज कर दी जाएं। बातों बातों में रिपोर्टर्स ने सोहेल खान से ये भी जाना चाहा था कि, वो एंजेलिना जोंसन के अलावा और किस एक्ट्रेस को कास्ट करेंगे फिल्म में तो सोहेल ने कहा कि, “ऐसा अभी कोई न्यूज नहीं है और अगर वो ऐसा कुछ करने का सोचते हैं तो उनके नजर मैं बहुत सारी टैलेंटेड हीरोइन है”, जिनमे से सोहेल ने कुछ एक्ट्रेस का नाम भी लिया था । जिसमें सबसे पहले उन्होंने कैटरीना कैफ का नाम लेते हुए कहा था कि, वो बहुत टैलेंटेड है और उनकी बहुत अच्छी दोस्त भी है। तो ऐसा हो सकता है कि सोहेल, शेरखान फिल्म में दूसरी एक्ट्रेस के तौर पर कैटरीना कैफ को कास्ट कर ले।

***************************************************

एक बात तो हमें पता चल ही गई है कि शेरखान मूवी जंगल थीम पर based कहानी होने वाली है । लेकिन उस स्टोरी को बिना villian के आगे बढ़ना काफी मुश्किल होगा। रिपोर्टर्स की माने तो शेरखान मूवी के लिए मूवी के प्रोड्यूसर सोहेल खान ने विलेन को ढूंढ लिया है और वो कोई और नहीं उनके ही घर का एक शक है जो सोहेल के बड़े भाई यानी अरबाज खान है। रिपोर्टर्स की माने तो एक इंटरव्यू में सोहेल ने कहा था कि, कोई भी फिल्म बिना villian के अधूरी है और जिस तरह उन्होंने शेरखान फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस और लीड एक्ट्रेस को चुना है ठीक उसी तरह वो फिल्हाल शेरखान फिल्म के लिए villian को धुंध रहे है और वो उन्हें मिल भी गया है। लेकिन सोहेल ने अभी तक villian का नाम नहीं बताया किया है, उन्होंने बस एक मुहावरा कह कर लोगो को confusion में डाल दिया है, और वो मुहावरा है “बगल में छोरा, सहर में ढिंढोरा”।

***************************************************

जब से सलमान खान ने सोहेल खान की फिल्म शेरखान के स्क्रिप्ट को फाइनल किया है, तब से मानो सोहेल के खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं है, जैसे मानो उनका सालों का सपना पूरा होने जा रहा हो। वो इतने एक्साइटेड हैं कि, उन्होंने सलमान को ये तक बोल दिया है कि, वो अब शूटिंग के लिए ज्यादा नहीं रुक सकते हैं, इसलिए वो जितना जल्दी हो सके शूटिंग शुरू करना चाहते हैं। लेकिन ये सुनते ही सलमान ने कहा कि, अभी थोड़ा टाइम लगेगा मगर वो बहुत जल्द शूटिंग शुरू कर देंगे। जब सलमान ने सोहेल को पहले ही इंतजार करने के लिए कहा दिया था, तो फिर भी सोहेल ने सलमान को फोर्स किया जिस वजह से सलमान ने सोहेल को डांटते हुए कहा कि, ओवर एक्साइटेड होने की जरूरत नहीं है। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं शेरखान फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

 

 

 

Chandan Pand

it

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Mirzapur - 3 Pankaj Tripathi, Ali Fazal, Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Mirzapur-3

Pichli blog me humne Vikas Dubey naam ke ek gangster ki life history pe ek nazar daali thi. Wahi aaj hum usi gangster ke encounter

Read More »

Tridev 2

Aise bahut kam wo badmaash hotey hai jinko himaat ho logo ke saamne murder karne ki unhi mein se ek tha Jagdish mahato, ye aisa

Read More »
Sooryavanshi 2, Rohit Shetty, Akshay Kumar, Katrina Kaif, Ajay Devgn, Ranveer Singh,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Sooryavanshi 2 (Part 4)

Sanju ने कबूला गुनाह संजय दत्त को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने के बाद DCP मारिया उसे 5 घंटे तक किसी से भी मिलने नहीं

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​