Jawan

Fans हो जाओ सावधान

शाहरुख खान की जवान मूवी का क्रेज दिन भर दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसा हमने कई बार देखा है कि मूवी पोस्टपोन होने पर उसका क्रेज गिर जाता है, लेकिन शाहरुख की फिल्म के साथ उल्टा हुआ है। शाहरुख की फिल्म postponed होने के बाद और भी ज्यादा क्रेज बढ़ गया है। अब जो खबर आ रही है उसके मुताबिक हमें फिल्म के अंदर तीन बेहतरीन गाने सुनने मिलेंगे, जो इस फिल्म में चार चांद लगाएंगे। पहला सॉन्ग होगा एक रोमांटिक सॉन्ग, दूसरा सॉन्ग होगा एक्शन सॉन्ग, जिसमें हमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण नजर आएंगे। पहले सॉन्ग में फिल्माया जाएगा शाहरुख खान और नयनतारा के ऊपर, जिसके सीन्स भी वायरल हुए थे और पूरे इंटरनेट पर ट्रेंड हो रहे थे। लेकिन यह जो तीसरा सॉन्ग के लेकर कोई सीन अब तक के लीक हुआ नहीं है। लेकिन जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक यह सीन एक पार्टी सॉन्ग होगा। जैसे कि “तू झूठी में मक्कार मैंने पी रखी है” सॉन्ग था। एक पार्टी सॉन्ग वैसा ही एक पार्टी सॉन्ग जवान मूवी में हमें देखने मिलेगा। इस सॉन्ग के अंदर शाहरुख खान काफी दमदार डांस परफॉर्म करने वाले हैं। और अगर इस गाने से कुछ सीन बाहर आ जाते हैं तो वापस से “जवान” पूरे इंटरनेट पर trend करने लग जाएगा, और बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन में और 100-200 करोड़ जोड़ जाएगा।

********

हाईकोर्ट ने शाहरुख की फिल्म “जवान” को लेकर एक बहुत बड़ा फैसला लिया है, जिसका पालन हर किसी को करना पड़ेगा। और वह फैसला है कि शाहरुख की जवान फिल्म के लीक हुए सीन को सर्कुलेट होने और वायरल होने से बचाना होगा, ताकि शाहरुख की जवान को बॉक्स ऑफिस पर किसी तरह का नुकसान ना उठाना पड़े। हालांकि, हाईकोर्ट ने जवान के मेकर की शिकायत के बाद पहले ही जवान के लीक कंटेंट पर रोक लगा दी थी। लेकिन कार्य को ठीक से नहीं होने पर, लगातार जवान के सीन्स लीक होने के बाद अब कोर्ट ने नया फैसला दिया है। मगर अब हाईकोर्ट ने क्या सख्त बात की है, आइए जानते हैं। दरअसल, “जवान” से पहले लीक हुआ पिछले साल सामने आया था और इसने फैंस को काफी एक्साइट कर दिया था। उसके बाद से सेट से कई लीक सोशल मीडिया पर वायरल होने लग गई थी। शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस, “रेड चिली एंटरटेनमेंट,” ने कॉपीराइट के मामले में शिकायत दर्ज की थी। हाँ, रेड चिली ने इस पर सख्त रूप से अपनाया था, कोर्ट का सहारा लिया और इसके बाद कोर्ट ने ऐसे सभी कंटेंट पर रोक लगा दी। लेकिन अब दिल्ली हाईकोर्ट ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए ट्विटर से इनफ़ॉर्मेशन मांगी है। कोर्ट ने 17 मई को कहा कि जो भी “जवान” की लीक हुई क्लिप को धड़ाले से शेयर कर रहा है, उनके फ़ोन नंबर, ईमेल आईडी, और आईपी एड्रेस की इनफ़ॉर्मेशन कोर्ट को प्रोवाइड की जाए। हालांकि, कोर्ट ने 25 अप्रैल को लीक हुई वीडियो को हटाने के लिए यूट्यूब, गूगल, ट्विटर, और Reddit जैसे प्लेटफ़ॉर्म्स को आदेश दिया था, लेकिन कोई बात नहीं बनी। लेकिन, कोई बात नहीं बनी। इसीलिए शाहरुख खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस के ज़रिए अपनी शिकायत में 5 ट्विटर अकाउंट का नाम लिया है। उनका कहना है कि ये अकाउंट उपयोग करने वाले लोगों की रीच कंपनी के सिस्टम तक होती है, लिहाज़ा कंपनी ऐसे लोगों की जानकारी चाहती है। बस, फिर कोर्ट के पास जैसे ही यह शिकायत पहुंची, वैसे ही कोर्ट ने ट्विटर को कहा, “ट्विटर, इन लोगों की जानकारी कोर्ट को दे, ताकि पिटीशन अपने हिसाब से सही एक्शन ले सके।” रेड चिली ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि उन्होंने किसी को भी जवान से जुड़े कंटेंट बेचने की चीजों को शेयर करने का लाइसेंस नहीं दिया। ऐसे में यह लोग बिना लाइसेंस के कॉपीराइट रूल को भी तोड़ रहे हैं। सेट से ऐसे वीडियो शूट करके अपलोड करना फैंस अपना हक मानते हैं, क्योंकि जवान का पोस्टर के अलावा कुछ नहीं आया है सामने। लेकिन ऐसे सीन लीक करने से मेकर्स को नुकसान होगा। इसीलिए मेकर्स हाईकोर्ट का रास्ता लिया है। इसीलिए अब फैंस को लीक वीडियो शेयर करने से बचना होगा। अदरवाइज़, उनका अकाउंट भी खतरे में पड़ सकता है।

*†*******

Divanshu

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Tiger 3

लगता है फिल्मी दुनिया में बाप-बाप बनने का ट्रेंड शुरू हो चुका है। अब हम सभी जानते हैं कि शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स

Read More »

Black Tiger

Donald Maclean saal 1950 ke infamous british ke agent mein se ek the jinhone apne desh ke liye kiya nhi kiya lekin unko badle mein

Read More »
adipurush

Adipurush

आदिपुरुष की cast में शामिल प्रभास, Kriti Sanon, सनी सिंह और हनुमान बने actor देवदत्त नागे Behind the scenes की कुछ बातें fans साथ शेयर

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​

Get Connected