Rowdy Rathore 2

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कई फिल्में कीं, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं, हालांकि बीते 3 साल से अक्षय कुमार का बुरा हाल है. बॉक्स ऑफिस पर भले ही उनकी फिल्में लगातार रिलीज हो रही हैं लेकिन अफसोस ये है कि उनकी सारी फिल्में डिजास्टर साबित हुईं. अलग-अलग फ्लेवर में परोसी गईं उनकी फिल्मों का स्वाद दर्शकों को खट्टा ही लग रहा है. ऐसे में एक बार फिर अक्षय कुमार के फैंस के लिए एक दुख भरी खबर सामने आई है. जो उनका दिल तोड़ने के लिए काफी हैं. खबर है कि अपकमिंग सीक्वल ‘राउडी राठौर 2’ (Rowdy Rathore 2)’ में अक्षय कुमार की जगह दूसरे एक्टर को कास्ट कर लिया गया है. बता दें कि अक्षय के हाथ से गई उनकी ये पांचवीं फिल्म हैं।

 

______________________________________________________________________

 

अक्षय कुमार का बीते साल बयान सामने आया था वे अपकमिंग सीक्वल ‘हेरा फेरी 3’ में नहीं है. क्योंकि जिस तरह से ‘हेरा फेरी 3’ की स्क्रिप्ट लिखी गई थी उन्हें पसंद नहीं आई. ऐसे में अक्षय ने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया. हालांकि अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि अक्षय कुमार ने 90 करोड़ रुपये डिमांड किया था, जिसे मेकर्स नहीं देना चाहते थे. इसके पीछे उनकी लागातार फ्लॉप फिल्में रही हैं. बता दें कि आने वाली ‘हेरा फेरी 3’ फिल्म में कार्तिक आर्यन को देखने को मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिरोज नाडियाडवाला और अक्षय के बीच लंबे वक्त से विवाद चल रहा है. इससे अक्षय के करियर पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि फिरोज नाडियाडवाला अक्षय कुमार से नाराज हैं. फिरोज की इमेज को अक्षय कुमार ने मीडिया के सामने जैसे प्रेजेंट किया उससे फिरोज को काफी गहरा दुख पहुंचा है. ऐसे में फिरोज ने भी बदले में अक्षय कुमार से ‘वेलकम 3’ और ‘आवारा पागल दीवाना 2’ फिल्में छिन ली।

 

______________________________________________________________________

 

इस साल बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी रिलीज हुई जो प्लॉफ साबित हुई. अब इस फिल्म के बाद अक्षय के हाथ में ‘ओह माय गॉड’ (OMG-2) का सीक्वल रिलीज होने वाला है. यह फिल्म लंबे वक्त से चर्चे में बनी हैं. फिल्म इसी साल मई में रिलीज होने को तैयार है. इस फिल्म में अक्षय भगवान शंकर की रूप में दिखने वाले हैं. अब देखना होगा कि उनका यह अनोखा अवतार दर्शकों को इम्प्रेस कर पाएगा कि नहीं. इसके साथ ही ‘बड़े मियां छोटे मियां ‘, ‘कैप्सूल गिल’ भी रिलीज होने की लिस्ट में है।  और अब सबको उनकी पिछली फिल्म Rowdy Rathore 2 का सबकी बेसब्री से इंतजार था पर अब कहा ये जा रहा है की वो इस फिल्म में काम नहीं करेंगे तो फिर कौन करेगा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी ये film पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा करने वाले थे पर अब वो भी इस फिल्म को करने से मना कर रहे है तो अब कौन ये देखने वाली बात होगी।

 

Thank You

By – Nikhil 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Hera pheri 3

Cocaine smuggle का अद्भूत अंदाज!   Cocaine एक काफी लचीला substance होता है, इसे mix किया जा सकता है, दबाया जा सकता है और अलग

Read More »

Jawan

Jawan   Major Gopal Mitra , Kashmir में रहने वाले उन कई जवानों में से एक हैं जिन्होंने मां भारती के लिए अपने प्राणों की

Read More »
Rambo, tiger shroff,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Rambo

Rambo Thumbnail Indian Navy ने दिखाया अपना दम भारत-पाकिस्तान 1971 का युद्ध जहां हमारी भारतीय सेना और वायु सेना ने मिलकर पाकिस्तान की कमर तोड़

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​