Hollywood actor Vin Diesel और Jason Momoa के दमदार परफार्मेंसेस से सजी फिल्म fast X 19 मई 2023 को रिलीज हुई। 34 करोड़ के बजट में बनाई गई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत से ही काफी दमदार कमाई की और 3 दिनों में 50 करोड़ कमाए और अब 5 दिनों में फिल्म की कमाई हो चुकी है 68 करोड। इसी के साथ इस फिल्म ने 2018 में रिलीज हुई फिल्म जोकर को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने 64 करोड़ की कमाई की थी। अब fast X का अगला टारगेट है Hobbs & Shaw फिल्म, जो 2019 में रिलीज हुई और जिसने कम वक्त दिनों में 68.75 करोड़ की कमाई की और इतना ही नहीं बल्कि अब आने वाले दिनों में हॉलीवुड की दमदार फिल्में जिसमें Jurassic World Dominion, Avengers: Age Of Ultron शामिल है, उन्हें भी fast X पीछे छोड़ने वाली है।
Hollywood की जबरदस्त एक्शन पैक्ड फिल्म Fast X अपने नाम की तरह ही फास्ट काम कर रही है और वह हॉलीवुड की दुनिया में बनी शानदार फिल्मों को टक्कर दे रही है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में। अब धीरे-धीरे करके वो Furious 7 aka Fast & Furious 7 को भी बीट करके अपना परचम लहराने के लिए दौड़ रही है। Furious 7 इस फिल्म ने 110 करोड़ का लाइफ टाइम रन किया था और फास्ट एक्स इसे भी पीछे छोड़कर highest earning film बनना चाहती है।
फास्ट एक्स फिल्म के डायरेक्टर Louis Leterrier यह कहना है कि fast X के बाद भी इस फिल्म franchise को आगे ले जाने के बारे में वह सोच रहे हैं, पर अभी तो वह फिल्म का सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं जो कि एक बहुत बड़ी हिस्ट्री क्रिएट कर सकती है।
Trupti