Dunki

डंकी फिल्म को लेकर जहां एक तरफ राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान खुश हैं, तो वही दूसरी तरफ कुछ audience के गलत हरकत के वजह से वो परेशान भी है। हुआ ये था कि, जब मेकर्स ने ये अनाउंसमेंट किया था कि डंकी मूवी बहुत जल्द आने वाली है, तब से कुछ फैन्स इस उम्मीद में बैठे थे कि उन्हें किसी भी सीन को शूट होते हुए देखने का मौका मिल जाए और वो बस किसी तरह उस सीन को अपने फोन में रिकॉर्ड कर ले या कोई फोटो क्लिक कर ले ताकि उसे लीक किया जा सके और ऐसा ही हुआ। जब हिरानी और शाहरुख को इस बारे में पता चला तो उन्होंने और भी ज्यादा security बढ़ा दी थी । जब फिर से ऐसा कुछ सामने आया तो हिरानी और शाहरुख ने audience से request किया कि वो ऐसा ना करे, क्योंकि वो बहुत मुश्किल से फिल्म बनाते है, और अगर फिल्म के सीन को ऐसे लीक किया जाएगा तो वो बिल्कुल गलत बात है।

 

राजकुमार हिरानी जितने passionately और dedication के साथ मूवी में काम करते हैं, शायद की कोई डायरेक्टर ऐसा होगा क्योंकि सालों के बाद हिरानी एक मूवी को लाते हैं और वो मूवी ऐसी होती है कि, सारे मूवीज को पीछे छोड़ देती है। उनके सारे रिकॉर्ड्स थोड़ा देती है। हिरानी से जब भी उनके इस तरिके के मूवी को बनाने के बारे में पूछता जाता है, तो हिरानी सिर्फ एक ही जवाब देते हैं कि, वो बहुत सारी फिल्मों को बनाने में विश्वास नहीं करते हैं, वो बस यही कोशिश करते हैं कि वो एक से दो साल में सिर्फ एक मूवी बनाएं और वो मूवी ऐसी हो जो लोगो के दिल को चू जाए । Audience को एक मैसेज मिल सके जिससे वो फॉलो करके अपनी लाइफ में कुछ अच्छा कर सके। इसलिए उन्होंने डंकी मूवी को चुना क्यूंकि हिरानी जानते हैं कि, डंकी मूवी के थ्रू वो लोगों तक flight से रिलेटेड मैसेज पहुंचना चाहते हैं ।

 

तापसी पन्नू भी डंकी मूवी में लीड रोल पर नजर आने वाली है और जितना इंटरव्यू वो दे रही है उतना तो अभी तक शाहरुख खान और मूवी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने भी नहीं दिया है। एक इंटरव्यू में जब तापसी से पूछा गया था कि क्या उन्हें भी फिल्म में उतना ही स्क्रीन टाइमिंग दिया गया है जितना शाहरुख खान को ? तापसी ने हंसते हुए ये जवाब दिया और कहा कि, “भले वो पहली बार शाहरुख और हिरानी के साथ काम कर रही है, लेकिन जितना स्क्रीन टाइमिंग शाहरुख को मिला है फिल्म में उतना ही स्क्रीन टाइमिंग उन्हें भी मिला है”।उसके बाद एक ऐसा स्टेटमेंट दिया तापसी ने कि, जिसे सुनकर लोग चौक गए थे। तापसी ने कहा कि, “अगर आपको मुझसे रिलेटेड और भी कुछ फिल्म के बारे में जानना है तो फिल्म का इंतजार करें” । तो ये कुछ फैक्ट्स हैं डंकी फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

 

 

 

Chandan Pandit

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Houssefull 5 , Akshay Kumar, Pooja Hegde, Kriti Sanon, Jacqueline Fernandez ,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Housefull 5

Hansana kise pasand nahi aur agar puri film hi comedy par based ho toh bas maja hi aa jata hai. Sajid Khan ka naam kisne

Read More »

Tiger 3

इस दुनिया में कई तरह के Spy होते है। जिनमें से कुछ लोगो के goals clear होते है और वो देश की रक्षा के लिए

Read More »
DUNKI

Dunki

डंकी मूवी में इस बार दो ऐसे दिग्गज लोग एक साथ काम कर रहे हैं जो अपने मूवी को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए कुछ भी

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​