बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों बॉलीवुड की विवादित फिल्म द केरल स्टोरी और हॉलीवुड फिल्म फास्ट एक्स का जलवा देखने को मिल रहा है. जहां एक फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है तो वहीं दूसरी 100 करोड़ की कमाई करने को तैयार है. हालांकि दोनों की हर दिन की कमाई एक-दूसरे को टक्कर देती दिख रही है. इसी बीच sunday को भी फिल्म का अच्छा कलेक्शन देखने को मिल रहा है.
फास्ट एक्स की कमाई की बात करें शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने 5.10 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म ने कुल 87.60 करोड़ हो गई है. वहीं 10 दिनों की कमाई की बात करें तो पहले दिन 12.5 करोड़, दूसरे दिन 13.6 करोड़, तीसरे दिन 16.2 करोड़, चौथे दिन 17.45 करोड़, पांचवे दिन 6 करोड़, छठे दिन 5.1 करोड़, सातवें दिन 4.4 करोड़, आठवे दिन 4.15 करोड़ और नौंवे दिन 3.1 करोड़ की कमाई की है. द केरल स्टोरी की बात करें तो 23वें दिन विवादित फिल्म ने 4.10 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 220.07 करोड़ हो गई है. कमाई की बात करें तो पहले हफ्ते 81.14 करोड़ की जबरदस्त कमाई करने के बाद फिल्म ने दूसरे हफ्ते 90.58 करोड़ की धूआंधार कमाई की थी. जबकि तीसरे हफ्ते केवल 41.75 की कमाई की थी, जो कि दो हफ्तों के मुकाबले काफी कम थी.
फिर भी The kerala story ने बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल का प्रदर्शन किया है। इसने 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। लेकिन फिल्म शुरू से ही विवादों में बनी हुई है। इसे लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हाल ही में कमल हासन ने फिल्म को ‘प्रोपगंडा फिल्म’ बताया था। इसी कड़ी में अब अनुराग कश्यप के भी बोल बिगड़े हुए दिखे हैं। उन्होंने भी इस पर एक बार फिर से रिएक्शन दिया है, जो कि चर्चा में आ गया है।
अनुराग कश्यप ने बात करते हुए कहा कि ‘आज के दौर में कोई भी राजनीति से बच नहीं पाया है। फिल्मों का आज के वक्त में गैर-राजनीति होना बहुत ही मुश्किल है।’ डायरेक्टर ने ‘द केरल स्टोरी’ का उदाहरण देते हुए आगे कहा कि ‘इसके जैसी बहुत सी प्रोपगंडा फिल्में बनाई जा रही हैं।’ अनुराग किसी भी चीज पर बैन लगाने के खिलाफ होने की बात भी कहते हैं। साथ ही अपने बयान में ये भी कहते हैं कि ‘वो आज भी अपने इस स्टेटमेंट पर अड़े हैं कि ये सच में एक प्रोपगंडा फिल्म है।’ इसके साथ ही अनुराग कश्यप अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि ‘वो ऐसी फिल्मों को भी नहीं बनाना चाहते हैं, जो काउंटर-प्रोपगंडा लगे या फिर वो उन्हें एक एक्टिविस्ट के तौर पर दिखाए। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के डायरेक्टर कहते हैं कि ‘सिनेमा सच और वास्तविकता पर आधारित होना चाहिए।’
साथ ही सुदीप्तो सेन ने कमल हासन के बयान पर अपना. Reaction दिया है सुदीप्तो सेन ने कहा, ‘मैं ऐसे बयानों पर प्रतिक्रिया नहीं देता, पहले मैं समझाने की कोशिश करता था, लेकिन अब मैं ऐसा नहीं करता, क्योंकि जो लोग इसे प्रॉपेगैंडा फिल्म कहते थे, देखने के बाद उन्होंने ही कहा कि यह अच्छी है। जिन लोगों ने इसे नहीं देखा वे लोग ही इसकी आलोचना कर रहे हैं। उसी तरह इसे पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में रिलीज नहीं किया गया। इन लोगों ने फिल्म नहीं देखी इसलिए उन्हें लगता है कि यह प्रोपेगेंडा है। हमारे देश में बहुत ही मूर्खतापूर्ण रूढ़िवादिताएं हैं… जिनका मानना है कि जीवन को काला या सफेद होना चाहिए, वे नहीं जानते कि जीवन भूरे रंग में भी मौजूद है। तो इस बयान पर आपका क्या कहना है? हमे comment में Jarur बताये.हम फिर मिलेंगे एक नई वीडियो के साथ. तब तक खुश रहें और सेफ रहें. Bye
Manisha Jain