बाहुबली फिल्म का वो महेसमती किंगडम जितना देखने में अच्छा लगता है, उतना ही उसे बनाने में मेकर्स की पसीने छूट गए थे। बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली चाहते थे कि, वो महेसमती किंगडम को ऐसा बनाएं कि वो देखने पर बिल्कुल रियल नजर आए। राजामौली को समझ नहीं आ रहा था कि वो ऐसा क्या करे जिससे वो महेसमती किंगडम को एक यूनिक लुक दे सके। तब राजामौली को याद आया कि अगर उन्हें कुछ अलग करना है, तो उन्हें राजस्थान जाना होगा क्योंकि वहां मौजुद किले और मंदिर ऐसे हैं, जिसे आज भी देखने पर लोगों का रिएक्शन ऐसा होता है कि, उन्होंने इतना यूनिक डिजाइन कार्विंग कहीं नहीं देखा था। राजामौली ने 2 महीने तक राजस्थान में रहकर खुद वहां की मंदिरों और किलो के ऊपर रिसर्च की और तब जाकर वो महेसमती किंगडम को एक यूनिक लुक दे पाए। ऐसा ही कोई आइडिया फिर से राजामौली दिखाएंगे बाहुबली 3 मूवी में, ताकी ऑडियंस मूवी को फील कर सके।
जहां एक तरफ 2 साल लग गए मेकर्स को बाहुबली मूवी को पूरा करने में, वही हर एक सीन को या किसी गाने को शूट करने में मेकर्स को ढ़ेर सारा पसीना बहाना पड़ता था। इस का इंतजाम करने के लिए बाहुबली मूवी के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने एक आइडिया लगाया और सारे क्रू मेंबर्स को कहा कि, अब वो शूटिंग सुबह के 6 बजे से शुरू करेंगे जिसके लिए सभी को सुबह 3:30 बजे उठ कर रेडी होकार सेट पर टाइम से पहुंचना होगा। बाहुबली फिल्म को बनाने का सभी के ऊपर भूत सवार हो गया था, इसलिए उन्होंने राजामौली के इस फैसले को मान लिया था वो भी सारे के सारे क्रू मेंबर्स। यहां तक की बाहुबली फिल्म के एक्टर्स भी सुबह 3:30 बजे उड़ते थे और टाइम से सेट पर पहुंच जाते थे । लगता है बाहुबली 3 मूवी में भी ऐसा ही कोई आइडिया इस्तेमाल करेंगे राजामौली, ताकि ना उन्हें कोई तकलीफ हो और ना ही क्रू मेंबर्स को।
बाहुबली फिल्म को बना कोई आसान काम नहीं था काफी लोगों ने मेहनत की थी तब जाकार बाहुबली फिल्म बन पाया था। लेकिन जितना वक्त मेकर्स को बाहुबली का सेट बनाने में लगा था, उससे ज्यादा और किसी चीज में नहीं लगा था। बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपनी एक इंटरव्यू में बताया था कि, “उन्होंने फिल्म के सेट को बनाने के लिए टोटल 1900 लोगों की मदद ली थी” और वो 1900 लोग लगातार 100 दिन तक काम किए थे, वो भी तब तक जब तक बाहुबली फिल्म कि सेट बनकर तैयार नहीं हो गई थी। राजामौली ने ये भी कहा था कि, वो सारे वर्कर्स जब मूवी को देखे थे, तो उनके खुशी का कोई ठिकाना नहीं था और अब हो सके तो राजामौली फिर से बाहुबली 3 मूवी के लिए उन्हीं वर्कर्स को काम पर रख सकते हैं। तो ये कुछ फैक्ट्स है बाहुबली मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit